22 November 2022 Current Affairs in Hindi

22 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 22 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 22 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

22 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

पहला तैरता पांटून पंप

  • राजस्थान में पेयजल प्रोजेक्ट के लिए पहला तैरता पांटून पंप चित्तौड़गढ़ जिले के राणा प्रताप सागर बांध में होगा।
  • PHED ने जल जीवन मिशन के तहत इसकी तैयारी शुरू कर दी है ।
  • पांटून पंप राणा प्रताप सागर बांध में नाव की तरह नजर आएगा ।
  • सबसे पहले निकट झालर बावड़ी को फायदा होगा ।

राजस्थान में 66 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं

  • 66 वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अलवर
  • राजस्थान में 66 वी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता लावा, टोंक 
  • 66 वी राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जैसलमेर 
  • 66 वी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता राजस्थान – प्रतापगढ़

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व

  • रणथंबोर टाइगर रिजर्व से लाये गये बाघ टी – 110 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एमटी– 5 के नाम से छोड़ा गया है ।
  • मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में इसकी पहचान एमटी– 5 होगी अब वह बाघिन एमटी– 4 के साथ रहेगा ।
See also  20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

क्रिकेट संघ के चुनाव अधिकारी का पद

  • राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव अधिकारी के पद से राम लुभाया के इस्तीफा देने के बाद अब सुनील अरोड़ा को नियुक्त किया जाएगा ।
  • राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक जारी है ।
  • पूर्व IAS राम लुभाया ने RCA के मुख्य चुनाव अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है ।
  • देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त होंगे ।

किसान बीज उपहार योजना रबी 2022 – 23

  • किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी के नाम से किसान बीज उपहार योजना रबी 2022 – 23 शुरू की गई ।
  • किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लाटरी के माध्यम से प्रदान किए ।
  • राजस्थान राज्य बीज निगम किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उत्पादन कर उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक उपलब्ध कर रहा है ।
  • बीज निगम द्वारा खरीफ की फसल में मुंग, उड़द, ग्वार, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, बाजरा तथा रबी की फसल में गेहूं चना सरसों में जो का बीज उत्पादन किया जा रहा है ।

केसरी सिंह बारहठ के पैनोरमा का निर्माण

  • राजस्थान में केसरी सिंह भारत के पैनोरमा का निर्माण शाहपुरा, भीलवाड़ा में किया जाएगा ।

ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता

  • आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार राज्य में कुल ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 23321.40 मेगा वाट है ।
  • राज्य की भागीदारी परियोजनाओं से ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 9450.79 मेगावाट है ।
  • केंद्रीय परियोजनाओं से राज्य को आवंटित ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 3321.96 मेगावाट है ।
  • RREC, RSMML एवं निजी क्षेत्र पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 10548.65 मेगावाट है ।
See also  10 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

22 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. राजस्थान में पेयजल प्रोजेक्ट के लिए पहला पांटून पंप किस बांध में लगेगा ?

Answer – राणा प्रताप सागर बांध में

Question 2. राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव अधिकारी के पद से राम लुभाया के इस्तीफा देने के बाद अब किसे नियुक्त किया जाएगा ?

Answer – सुनील अरोड़ा को

Question 3. राजस्थान में 66 वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता किस जिले में हुई ?

Answer – अलवर जिले में

Question 4. रणथंबोर टाइगर रिजर्व से लाए गए बाघ– 110 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में किस नाम से छोड़ा गया ?

Answer – एमटी – 5

Question 5. आर्थिक समीक्षा 2021 22 के अनुसार राज्य में उपजा की अधिष्ठापित क्षमता कितनी है ? Answer – 23321.40 मेगा वाट

Question 6. राजस्थान में केसरी सिंह बारहठ के पैनोरमा का निर्माण कहां किया जाएगा ?

Answer – शाहपुरा, भीलवाड़ा

Question 7. राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध करवाने हेतु किस नाम से किसान बीज उपहार योजना रबी 2022 -23 शुरू की गई ?

Answer – राजीव गांधी नाम से

उपरोक्त पोस्ट में 22 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

See also  26 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top