नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 23 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 23 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
23 नवंबर 2022 का करंट अफेयर्स
राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास
- पाली में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 22 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया ।
- बाड़मेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनू, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक, पाली, जोधपुर, राजसमंद, दौसा और भरतपुर इन 19 जिलों में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया ।
हेलो मायड़ भाषा रो कार्यक्रम
- 22 नवंबर 2022 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में “हेलो मायड़ भाषा रो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
- 21 फरवरी 2022 को राजस्थानी भाषा दिवस का आयोजन किया गया ।
अग्नि शक्ति अभ्यास शत्रुनाश का आयोजन
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिम कमान ने 21 नवंबर 2022 को राजस्थान का रेगिस्तान में अग्नि शक्ति अभ्यास शत्रुनाश का आयोजन महाजन, बीकानेर जिले में किया गया ।
- अग्नि शक्ति अभ्यास में जमीनी और हवाई युद्ध अभ्यास दोनों को शामिल करते हुए एकीकृत तरीके से बहुउद्देशीय फायरिंग प्लेटफार्म का उपयोग किया गया ।
विश्व का सबसे बड़ा कंप्रेसर
- बाड़मेर की पचपदरा रिफाइनरी हेतु विश्व का सबसे बड़ा 800 टन का कंप्रेसर इटली देश से मंगवाया गया है ।
- विश्व का सबसे बड़ा कंप्रेसर 23 मार्च 2023 तक स्थापित होगा ।
- राजस्थान पूरे देश का 20 से 22% तेल उत्पादन करता है ।
डेवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क
- रीको ने IIM संस्थान को उदयपुर जिले में “डेवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क“ के लिए नॉलेज पार्टनर बनाया है ।
- रीको की ओर से प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते और IIM उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।
- इस पारक का उद्देश्य रीको के अधिकारियों के लिए अभिनव कौशल विकास कार्यक्रमों की एक व्यापक योजना तैयार करना है ।
यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप
- स्पेन में होने वाली यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में 38 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिनमें राजस्थान से एकमात्र खिलाड़ी महक शर्मा है ।
ऑपरेशन खुशी अभियान
- जयपुर पुलिस ने हाल ही में बाल श्रम के विरोध में ऑपरेशन खुशी अभियान को प्रारंभ किया है, जो 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा ।
2021-22 के अनुसार राज्य में सड़कों की कुल लंबाई
- आर्थिक समीक्षा 2021 बैच के अनुसार राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 272959 किलोमीटर है ।
- राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई – 10618 किलोमीटर
- राज्य राजमार्ग की लंबाई – 15445 किलोमीटर
- मुख्य जिला सड़क की लंबाई – 8965 किलोमीटर
- ग्रामीण सड़क की लंबाई – 183086 किलोमीटर
23 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. जवाहर कला केंद्र जयपुर में हेलो मायड़ भाषा रो कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया ?
Answer – 20 नवंबर 2022
Question 2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 नवंबर 2022 को राज्य के कितने जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया ?
Answer – 19 जिलों में
Question 3. भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा शत्रु नाशक ध्यान राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया ?
Answer – महाजन बीकानेर
Question 4. बाड़मेर के पचपदरा रिफाइनरी हेतु विश्व का सबसे बड़ा 800 टन का कंप्रेसर किस देश में मंगवाया गया है ?
Answer – इटली
Question 5. स्पेन में होने वाली यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में राजस्थान के खिलाड़ी शामिल हुए हैं ?
Answer – महक शर्मा
Question 6. हाल ही में राजस्थान के किस पुलिस ने बालश्रम के विरुद्ध ऑपरेशन खुशी अभियान प्रारंभ किया है ?
Answer – जयपुर पुलिस ने
Question 7. रिकॉर्डर किस संस्थान को डेवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क के लिए नॉलेज पार्टनर बनाया है ?
Answer – IIM उदयपुर
Question 8. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार राज्य में सड़कों की कुल लंबाई है ?
Answer – 272959 किलोमीटर
उपरोक्त पोस्ट में 23 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here