25 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 25 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 25 जुलाई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 25 July 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 25 जुलाई 2023
गिग कर्मकार विधेयक 2023 पारित
- 24 जुलाई 2023 को राजस्थान प्लेटफार्म आधारित गिग कर्मकार विधेयक 2023, 24 जुलाई 2023 को पारित किया गया।
- राजस्थान गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा तथा उनके कल्याण के लिए कानून बनाने वाला देश का प्रथम राज्य बना है।
- राज्य सरकार प्रदेश में गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) कानून लागू किया जा रहा है।
- इसके क्रम में जल्द ही राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन होगा।
- राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि स्थापना 200 करोड़ की लागत से की जाएगी।
2019-20 के साहित्य अकादमी पुरस्कार
- मीरा पुरस्कार – जयपुर निवासी गोविंद माथुर की काव्यकृति “मुड़ कर देखता है जीवन”।
- काव्य विधा का सुधींद्र पुरस्कार – जयपुर निवासी भानु भारवि की काव्यकृति ‘रंग अब वो रंग नहीं,
- गद्य विधा का रांगेय राघव पुरस्कार – सीकर के संदीप मील की कथाकृति ‘कोकिलाशास्त्र‘
- आलोचना विधा का देवराज उपाध्याय पुरस्कार – उदयपुर निवासी सदाशिव श्रोत्रिय की आलोचना कृति ‘कविता का पार्श्वी ‘
- कन्हैयालाल सहल पुरस्कार – अंता बारां के ओम नागर की डायरी ‘निय के चीरे से”
- नाट्य विधा का देवीलाल सागर पुरस्कार – जयपुर निवासी नाटककार अशोक राही की कृति ‘विष्णुगुप्त चाणक्य … और रावण मिल गया‘
- प्रथम कृति पर दिया जाने वाला सुमनेश जोशी पुरस्कार – जोधपुर निवासी कहानीकार माधव राठौड़ को कृति ‘मार्क्स में मनु ढूंढ़ती‘ को
- बाल साहित्य का शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार – सलंबूट निवासी पंकज वीरवाल किशोर को दिया जाएगा।
2020-21 के राजस्थान साहित्य अकादमी के पुरस्कार
- मीरां पुरस्कार – जयपुर निवासी डॉ. आर. डी. सेनी की गद्यकृति प्रिय “ओलित” को दिया जाएगा।
- काव्य विधा का सुधींद्र पुरस्कार – बीकानेर निवासी गजलकार गुलाम मोहियूद्दीन माहिर को कृति ‘आतशे कल्चो जिंगट,
- गद्यविधा का रांगेय राघव पुरस्कार – उदयपुर निवासी कहानीकार टीना मेनारिया को कृति ‘बनाम पार‘
- आलोचना का देवराज उपाध्याय पुरस्कार – लालमादड़ी नाथद्वारा निवासी आलोचक माधव नागदा को कृति समकालीन हिंदी लघुकथा और आज का यथार्थ के नाम घोषित हुआ है।
- देवीलाल सामर पुरस्कार – जयपुर निवासी नाटककार राजकुमार बुनकर इंदेश को
- बाल साहित्य का शंभुदयाल सक्सेना पुरस्कार – जयपुर निवासी पूरन सरमा के बाल उपन्यास “सद्भाव का उजाला”
- प्रथम कृति सुमनेश जोशी पुरस्कार – अजमेर निवासी गजलकार ब्रिजेश माथुर को
- विविध विधा का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार – जयपुर निवासी उमा को कृति “किस्सागोई” के लिए
2021-22 के राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार
- सर्वोच्च मीरा पुरस्कार – जोधपुर निवासी डॉ. पद्मजा शर्मा की कृति मोबाइल, पिक और हॉस्टल तथा अन्य कहानियां
- गद्य विधा का रांगेय राघव पुरस्कार – विकासनगर, डुंगरपुर निवासी कथाकार दिनेश पंचाल को कृति “खेत” के लिए
- पद्य विधा का सुधींद्र पुरस्कार – धन्नासर, हनुमानगढ़ के जितेंद्र कुमार सोनी को काव्यकृति “रेगमाल “
- विविध विधाओं में कन्हैयालाल महल पुरस्कार – मलंदूर निवासी विमला भंडारी को यात्रा- संस्मरणात्मक कृति ‘अध्यात्म का वह दिन‘ के लिए
- आलोचना क्षेत्र का देवराज उपाध्याय पुरस्कार – सिरोही निवासी ओडिसा प्रवासी दिनेश कुमार माली को कृति “त्रेताः एक सम्यक मूल्यांकन“
- एकांकी नाटक में दिए जाने वाला देवीलाल सामर पुरस्कार – जयपुर निवासी प्रबोध कुमार गोविल को कृति “बता मेरा मोतनामा”
- बाल साहित्य का शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार – रायपुर, भीलवाड़ा के बालकथाकार सत्यनारायण व्यास को कृति रोचक बाल कहानियां के लिए
- प्रथम कृति सुमनेश जोशी पुरस्कार – बारां निवासी गजलकार अश्विनी त्रिपाठी को कृति “हाशिये पर आदमी” के लिए
2022-23 के राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार
- राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के द्वारा मीरा पुरस्कार 2022-23 – जयपुर की रति सक्सेना को कविता पुस्तक “हंसी एक प्रार्थना” के लिए दिया।
- राय नागर पुरस्कार – वर्ष 2022-23 के लिए अजमेर निवासी डॉ चंद्रप्रकाश देवल को दिया।
- रांगेय राघव पुरस्कार – बांसवाड़ा के भरत चंद्र शर्मा को उपन्यास ‘पीर परवत सी‘ के लिए
- सुधींद्र पुरस्कार – जयपुर के कवि मायामृग को कविता संग्रह ‘मुझमें मीठा तू है‘ के लिए
- देवीलाल सागर पुरस्कार – जयपुर के अजय अनुरागी को नाट्य कृति ‘रॉन्ग नंबर‘ के लिए
- देवराज उपाध्याय पुरस्कार – भरतपुर मूल के राजाराम भादू को आलोचना कृति कविता के ‘आयाम‘ के लिए
- कन्हैयालाल महल पुरस्कार – जयपुर के व्यंग्यकार यश गोयल को कृति “नामुमकिन नेता ” के लिए
- बाल साहित्य के क्षेत्र का शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार – कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को बाल एकांकी पुस्तक “हम सब एक है” के लिए
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड गुजरात द्वारा राजस्थान की सुप्यार देवी सम्मानित
- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड गुजरात और W-20 की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान की एक मात्र प्रतिनिधि जयपुर डेयरी की दुग्ध उत्पादक सुप्यार देवी को महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिये गुजरात सरकार के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रदेश में 11 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 27 जुलाई को प्रदेश के 4 जिलों में मेडिकल कॉलेजों के भवनों का लोकार्पण करेंगे।
- 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह का आयोजन होगा।
- 7 जिलों में मेडिकल कॉलेज भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।
- चित्तौड़गढ़, सिरोही, धौलपुर एवं श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज भवनों का लोकार्पण होगा।
- इस दौरान बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक एवं जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाना प्रस्तावित है।
25 July 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. राजस्थान प्लेटफार्म आधारित गिंग कर्मकार विधेयक 2023, 24 जुलाई 2023 को पारित किया गया इसके बारे में सत्य कथन बताइए?
- गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के लिए कानून बनाने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य बना है
- इसके लिए राजस्थान प्लेटफार्म आधारित की कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन होगा
- 200 करोड़ की लागत से सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि की स्थापना होगी
- उपर्युक्त सभी
Answer – उपर्युक्त सभी
Question 2. वर्ष 2019-20 के राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार काव्यकृति ‘मुड़ कर देखता है जीवन‘ के लिए किसे प्रदान किया गया?
- गोविंद माथुर
- भानू भारती
- संदीप मील
- सदाशिव श्रोत्रिय
Answer – गोविंद माथुर
Question 3. वर्ष 2020-21 के राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार गद्यकृति ‘प्रिय ओलिव‘ के लिए किसे प्रदान किया गया?
- डॉक्टर आर.डी. सैनी
- रीना मेनारिया
- माधव नागदा
- गुलाम मोहिद्दीन
Answer – डॉक्टर आर.डी. सैनी
Question 4. वर्ष 2021-22 के राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार कृति ‘मोबाइल, पिक और हॉस्टल के लिए किसे प्रदान किया गया?
- डॉ. पद्मजा शर्मा
- प्रीति सक्सेना
- दिनेश पंचाल
- जितेंद्र कुमार सोनी
Answer – डॉ. पद्मजा शर्मा
Question 5. राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से मीरा पुरस्कार 2022-23 किसे प्रदान किया गया?
- डॉ चंद्रप्रकाश देवल
- अजय अनुरागी
- रत्ति सक्सेना
- राजाराम भादू
Answer – रत्ति सक्सेना
Question 6. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड गुजरात और W-20 की ओर से राजस्थान की दुग्ध उत्पादक जिन्हें महिला सशक्तिकरण हेतु उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया?
- डॉ. कीर्ति भारती
- गायत्री यादव
- सुप्यार देवी
- किरण बादल
Answer – सुप्यार देवी
उपरोक्त पोस्ट में 25 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है ।
आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे –
Stay up-to-date with the latest news from Rajasthan on 25 July 2023. This page covers the latest updates on politics, economy, sports, and more.
25 July 2023 rajasthan current affairs,25 July 2023 Daily Current Affairs,25 July 2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 25 July 2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 25 जुलाई 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,25 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,
25 July 2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,
today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,
rajasthan govt. New schemes,RPSC gk, RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs weekly,
इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here