26 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

26 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

26 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 26 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 26 जुलाई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इस पोस्ट में 26 July 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit  कर सकते हैं ।

25 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान समसामयिकी – 26 जुलाई 2023

राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित

  • भारत सरकार के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा।
  • मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
  • राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएंगी।
  • प्रस्तावित बटालियन के मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होंगे।
  • भिवाड़ी स्थित बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, दोसा, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करोली, धोलपुर जिले शामिल होंगे।
  • इनमें कुल 3,81,694 पंजीकृत आम इकाइयां हैं।
  • चित्तौड़गढ़ बटालियन का अधिकार क्षेत्र भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, बारां, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले होंगे।
See also  Rajasthan Current gk 22 may 2018

राजस्थान में तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन

  • राज्य सरकार द्वारा तेली समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया गया है।
  • मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस बोर्ड के गठन का आदेश जारी कर दिया गया है।
  • बोर्ड का प्रशासनिक विभाग कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता होगा।         
  • इस विभाग के संयुक्त निदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
  • बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 सदस्य सहित कुल 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे।

राजस्थान में अवन्ति बाई लोधी बोर्ड का गठन

  • राजस्थान सरकार ने लोधी (लोधा) समाज की स्थिति का सर्वेक्षण करने, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव देने के लिए राजस्थान राज्य अवन्ति बाई लोधी बोर्ड का गठन किया गया है।
  • मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  • लोधी (लोधा) समाज के कल्याण के लिए इस बोर्ड के गठन का किया गया है।
  • बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 3 गैर सरकारी सदस्य होंगे।

जैन समाज के लिए श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन को मंजूरी

  • प्रदेश में जैन समाज के लिए राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है।
  • इसमें कुल 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे जिनमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होंगे ।
  • अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी होंगे शामिल

  • कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, 2023′ में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को विदेश जाने की अनुमति दी है।
  • श्री गहलोत ने हवाई यात्रा तथा यात्रा भत्ता के लिए 43 लाख रुपये की मंजूरी देकर खिलाड़ियों की मनोबल बढ़ाया है।
  • यह राशि विभाग के पुलिस कीड़ा कोष से वहन की जाएगी।
  • अखिल भारतीय पुलिस की विभिन्न टीमों में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें 3 महिला और 8 पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हैं।
See also  23 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

12 वें अंतरराष्ट्रीय विरासत पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन

  • 12वीं अंतरराष्ट्रीय विरासत पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन जोधपुर में किया गया।
  • 21-23 जुलाई 2023 को एपिलेप्सी एसोसिएशन और इण्डियन एपिलेप्सी सोसायटी के द्वारा इकोन 2023 सम्मेलन का आयोजन जयपुर में किया गया।

आईआईटी जोधपुर में पहली रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक योजना का शुभारंभ

  • राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (NVVN) ने आईआईटी जोधपुर में अपनी पहली रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक योजना शुरू की है।
  • 1 मेगा वाट ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना 25 साल के विद्युत खरीद समझौते की अवधि के लिए नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO) मॉडल के तहत एनवीवीएन द्वारा लागू की गई है।

श्रीगंगानगर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 28 जुलाई 2023 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

ऋण आवेदन पोर्टल का शुभांरभ

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने 25 जूलाई को जयपुर में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) के लिए ऋण आवेदन पोर्टल का शुभांरभ किया।

26 July 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ

Question 1. राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में तीन बटालियन प्रस्तावित है इनका मुख्यालय कहां गठित होगा?

  1. भिवाड़ी
  2. चित्तौड़गढ़
  3. बालोतरा
  4. उपयुक्त सभी

Answer – उपयुक्त सभी

Question 2. राज्य सरकार द्वारा किस समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया गया है?

  1. तेली समुदाय
  2. माली समुदाय
  3. लोधी समुदाय
  4. काछी समुदाय

Answer – तेली समुदाय

Question 3. राज्य सरकार द्वारा किस समुदाय के लिए राज्य अवन्ति बाई लोधी बोर्ड का गठन किया है?

  1. तेली समुदाय
  2. माली समुदाय
  3. लोधी समुदाय
  4. काछी समुदाय
See also  24 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Answer – लोधी समुदाय

Question 4. प्रदेश में किस समाज के लिए राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है?

  1. जैन
  2. यादव
  3. जांगिड़
  4. मेव

Answer – जैन

Question 5. कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, 2023′ में राजस्थान पुलिस के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है?

  1. 5
  2. 7
  3. 9
  4. 11

Answer – 11

Question 6. 12 वें अंतरराष्ट्रीय विरासत पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया?

  1. जोधपुर
  2. जयपुर
  3. अजमेर
  4. कोटा

Answer – जोधपुर

Question 7. किस संस्था ने आईआईटी जोधपुर में अपनी पहली रूफटॉप्स और विद्युत परियोजना शुरू की है?

  1. NVVN
  2. BHEL
  3. IOC
  4. अली ग्रीन एनर्जी

Answer – NVVN

Question 8. 28 जुलाई 2023 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन कहां किया जाएगा?

  1. हनुमानगढ़
  2. श्रीगंगानगर
  3. सिरोही
  4. दौसा

Answer – श्रीगंगानगर

उपरोक्त पोस्ट में 26 July 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है ।

आज की इस पोस्ट में आप अध्यन करेंगे

Stay up-to-date with the latest news from Rajasthan on 26 July 2023. This page covers the latest updates on politics, economy, sports, and more.

26 July  2023 rajasthan current affairs,26 July  2023 Daily Current Affairs,26 July  2023 Current Affairs today,Current Affairs today,Rajasthan Current affairs MCQ Quiz,current affairs 26 July  2023 in hindi,राजस्थान समसमायिकी 26 जुलाई 2023,rahasthan current affairs quiz in hindi,26 जुलाई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स,rajasthan GK,राजस्थान समसामयिकी,राजस्थान का करंट अफेयर्स,राजस्थान का करंट अफेयर्स 2023,rajasthan Current affairs quiz today,today current gk quiz,Current Affairs in Hindi,Current Affairs rajasthan gk,Current gk rajasthan,Daily Current Affairs raj gk,Daily Current Affairs rajasthan,

26 July  2023 Daily Current Affairs,rajasthan Current Affairs in Hindi,rajasthan gk Daily Current Affairs,rj gk Current Affairs in Hindi,RAS rajasthan current affairs,rajasthan current affairs for RAS,

today rajasthan current affairs,rajasthan weekly current affairs 2023,today rajasthan news,rajasthan education news ,rajasthan current affairs question, rajasthan current affairs important question,

rajasthan govt. New schemes,RPSC gk,  RPSC gk 2023, current affairs booster dose,rajasthan current affairs  weekly,

इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert                           

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top