26 November 2022 Current Affairs in Hindi

26 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 26 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 26 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

26 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

जनकल्याण पोर्टल की शुरूआत

  • राजस्थान के जनकल्याण पोर्टल को ई गवर्नेस श्रेणी में 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया ।
  • 18 दिसंबर 2020 को जनकल्याण पोर्टल की शुरूआत की गई ।
  • 18 दिसंबर 2020 से संचालित राज्य की योजनाओं के कार्य की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए ई गवर्नेस श्रेणी में जनकल्याण पोर्टल को वर्ष 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया ।

डेफ ओलंपिक 2022

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेफ ओलंपिक 2022 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों अभिनव शर्मा (बैडमिंटन), गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन), वेदिका शर्मा (राइफल शूटिंग) को पुरस्कार देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है ।
  • राइफल शूटिंग में कांस्य पदक से सम्मानित वेदिका शर्मा को एक करोड रुपए की राशि दी जाएगी ।
  • बैडमिंटन में स्वर्ण पदक से सम्मानित अभिनव शर्मा व गौरांशी शर्मा को तीन तीन करोड रुपए की राशि दी जाएगी ।
  • राष्ट्रीय निशानेबाजी में स्नेहलता को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया |
  • नई दिल्ली में करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में
  • राजस्थान की स्नेहलता राजावत ने शॉटगन ट्रैप मास्टर महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता |
See also   28 November 2022 Current Affairs in Hindi

संविधान पार्क का लोकार्पण

  • संविधान दिवस 26 नवंबर 2022 पर राज्यपाल कलराज मिश्र, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भरतपुर जिले में संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगे ।

चार दिवसीय मत्स्य महोत्सव का आयोजन

  • 24 से 27 नवंबर 2022 तक चार दिवसीय मत्स्य महोत्सव का आयोजन सिटी पैलेस (भिवाड़ी) अलवर जिले में किया जा रहा है ।
  • अलवर के वर्तमान जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी है ।
  • नीमराणा, बानसूर, बहरोड, राजगढ़, बाबा भर्तृरी मंदिर, हट्ठी गोपाल जी की बावड़ी आदि मत्स्य महोत्सव के दर्शनीय स्थल है ।

कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम

  • डूंगरपुर जिले में 24 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओयोजना के तहत कॉफी विद कलेक्टर” (Coffee with Collector) कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

25 नवंबर 2022 को नए न्यायाधीशों को नियुक्ति की मंजूरी

  • 25 नवंबर 2022 को राजस्थान हाईकोर्ट में 8 नए न्यायाधीशों को नियुक्ति की मंजूरी दी है, जिससे राजस्थान में 35 न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी ।
  • राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत 50 पदों की तुलना में मुख्य न्यायाधीश सहित 26 जज है, 8 नए मुख्य न्यायाधीश तथा जस्टिस टी राजा के आने पर मुख्य न्यायधीश सहित 35 न्यायधीश हो जाएंगे ।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज में 8 नए जजों को मंजूरी दी है, इनमें से 6 न्यायिक अधिकारी कोटे व दो वकील कोटे से है ।
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे टी राजा को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है ।
  • न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीण भटनागर, आशुतोष कुमार के नाम की मंजूरी दी गई है ।
  • वकील कोटे से अनिल उपमान में नूपुर भाटी के नाम की मंजूरी दी है ।

नए आधुनिक शहर विकसित करने की योजना

  • केंद्र के देश में 8 नए आधुनिक शहर विकसित करने की योजना के तहत राजस्थान के कोटा जिले में रामपुर में शहर बसाया जाएगा ।
  • नए आधुनिक शहर विकसित करने की योजना के तहत समय सीमा 3 साल रखी गई है ।
  • 15वें वित्त आयोग ने देश में 8 शहर विकसित करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को 8000 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया है ।
See also  22 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

चौधरी स्व: श्री खरताराम राजकीय महाविद्यालय भनियाणा

  • राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय भनियाणा का नामकरण चौधरी स्व: श्री खरताराम राजकीय महाविद्यालय भनियाणा करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है ।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सर्वाधिक लाभान्वित जिला डूंगरपुर है ।

लोक कला उत्सव

  • राजस्थान लोक कला उत्सव का उद्देश्य राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट लोक कला और संस्कृति के संरक्षण का उत्थान करना है ।
  • इस उत्सव का आयोजन क्षेत्र पंचायत स्तर से राज्य स्तर पर, इसके लिए 27 करोड रुपए के बजट का रखा गया है।
  • राजस्थान लोक कला उत्सव में 22 प्रकार के उत्सव आयोजित होंगे।

राजस्थान ग्रामीण पर्यटन नीति

  • राज्य मंत्रिमंडल ने राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना का अनुमोदन 25 नवंबर 2022 को किया ।
  • इस योजना के लिए राज्य बजट वर्ष 2022 – 23 में घोषणा की गई थी ।
  • ग्रामीण पर्यटन योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के ग्रामीण अंचल में पर्यटन को बढ़ावा देना है ।
  • इस योजना के तहत पर्यटन इकाइयां ग्रामीण गेस्ट हाउस कृषि पर्यटन इकाइयां कैंपिंग साइट कैरावन पार्क आदि की स्थापना की जा सकती है ।
  • इससे ग्रामीण हस्तशिल्प को संरक्षण भी मिलेगा और देशी विदेशी पर्यटक राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।
  • ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत ग्रामीण पर्यटन इकाइयां 15 फीट चौड़ी सड़क पर न्यूनतम 1000 वर्ग मीटर और अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर इकाइयां शुरू कर सकेंगे।
  • योजना में इकाइयों की स्थापना व संचालन के लिए स्टांप ड्यूटी में 100% की छूट सहित कई अन्य प्रावधान किए गए हैं।

राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 का अनुमोदन

  • बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति का अनुमोदन 25 नवंबर 2022 को किया गया इस नीति में 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने महिलाओं मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं बीमारियों जैसे विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित नेता व सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान है |
  • इसमें बेघर व्यक्तियों के लिए शेल्टर्स ग्रह का संचालन करने सहित विभिन्न प्रावधान है |
  • इससे बेघर को शिक्षा कौशल एवं रोजगार उपलब्ध करा कर सशक्त मनाया जाएगा |
See also  13 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

26 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. राजस्थान के कौनसे पोर्टल को ई गवर्नेस श्रेणी में 2022 का स्कोच गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया ?

Answer – जनकल्याण पोर्टल

Question 2. जनकल्याण पोर्टल की शुरूआत कब की गई ?

Answer – 18 दिसंबर 2020 को

Question 3. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेफ ओलंपिक 2022 में पदक जीतने वाले कौनसे खिलाड़ियों को पुरस्कार देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है ?

Answer – अभिनव शर्मा (बैडमिंटन), गौरांशी शर्मा (बैडमिंटन), वेदिका शर्मा (राइफल शूटिंग) को

Question 4. राइफल शूटिंग में कांस्य पदक से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

Answer – वेदिका शर्मा को

Question 5. राइफल शूटिंग में कांस्य पदक से सम्मानित वेदिका शर्मा को कितने रुपए की राशि दी जाएगी ?

Answer – एक करोड की 

Question 6. बैडमिंटन में स्वर्ण पदक से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

Answer – अभिनव शर्मा व गौरांशी शर्मा को

Important Question

Question 7. बैडमिंटन में स्वर्ण पदक से सम्मानित अभिनव शर्मा व गौरांशी शर्मा को कितने रुपए की राशि दी जाएगी ?

Answer – तीन तीन करोड रुपए की राशि

Question 8. 24 से 27 नवंबर 2022 तक चार दिवसीय मत्स्य महोत्सव का आयोजन कौनसे जिले में किया जा रहा है ?

Answer – सिटी पैलेस (भिवाड़ी) अलवर जिले में

Question 9. अलवर जिले में वर्तमान में जिला कलेक्टर कौन है ?

Answer – जितेंद्र कुमार सोनी

Question 10. कौनसे जिले में 24 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओयोजना के तहत कॉफी विद कलेक्टरकार्यक्रम आयोजित किया गया ?

Answer – डूंगरपुर जिले में

Question 11. 24 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओयोजना के तहत कौनसा कार्यक्रम आयोजित किया गया ?

Answer – कॉफी विद कलेक्टर

Question 12. कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया ?

Answer – 24 नवंबर 2022 को

उपरोक्त पोस्ट में 26 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top