27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

27 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

16 राज्यमार्गों के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर 4279.7 करोड़ रुपए की 

  • मुख्यमंत्री राजस्थान के 16 राज्यमार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर 4279.7 करोड़ रुपए के संशोधित वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।
  • इन 16 राज्यमार्गों (14 राज्य राजमार्ग एवं 2 जिला मुख्य सड़कों) के निर्माण हेतु पहले 2452.36 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई थी ।
  • अब इसको संशोधित करते हुए राजमार्गों के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर 4279.7 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है ।
  • इन 16 राज्यमार्गों का निर्माण विश्व बैंक एवं एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की सहायता से करवाया जा रहा है ।
  • अब तक इन सड़क विकास कार्यों पर 2300.4 करोड़ रुपए व्यय हो चुके है ।
  • 3577 किलोमीटर लंबाई के 58 राज्यमार्गों पर विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके है, जिनकी लागत 11,604 करोड़ रुपए है ।
  • इनमें से 24 राज्यमार्गों का निर्माण पूरा हो चुका है ।
  • 14 सड़कों के कार्य प्रगतिरत है ।
  • तथा 20 सड़कों के लिए अनुबंध अथवा निविदा आदि प्रक्रियाधीन है ।
  • राजस्थान की राज्य मार्गों के विकास हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन पीपीपी खंड गठित है ।
  • जिसके जरिए पीपीसी अथवा ईपीसी मोड पर राजमार्गों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।

15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता

  • भारतीय रोलबॉल महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान रोलबॉल संघ की ओर से “27 से 30 दिसंबर तक 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा ।
  • इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे ।
  • प्रतियोगिता में बालकों की 21 टीमों और बालिकाओं की 18 टीमों में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे ।
See also  9 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में रिशिता की ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक

  • इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) सिविल इंजीनियरिंग में जयपुर निवासी रिशिता सिंह महला को ऑल इंडिया 61 वी रैंक मिली है ।

श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स को एंपलॉयर अवार्ड

  • रोजगार देने के मामले में बेहतर काम करने के लिए श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स जयपुर लिमिटेड के निदेशक श्रीनिवास गुप्ता, विनोद गुप्ता व वाइस प्रेजिडेंट सुकेत गुप्ता को बेस्ट एंप्लॉयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
  • मुख्य तथ्य
  1. दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (EAR) की ओर से 24 दिसंबर को बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड 2022″ का आयोजन किया गया ।
  2. EAR के अध्यक्ष एन. के. जैन के मुताबिक समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय MSME राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह, राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों को अवार्ड देंगे ।
  3. दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से इस बार 9 कंपनियों को बेस्ट एंपलॉयर अवार्ड, 2 कंपनियों को प्रेसिडेंट ट्रॉफी, 14 कंपनियों को स्पेशल जूरी ट्रॉफी और 13 कंपनियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना है ।

राजस्थान की हर जिले में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण 

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में राजस्थान की हर जिले में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी ।
  • राजस्थान में दिसंबर 2018 में 9 जिलों में 10 राजकीय नर्सिंग कॉलेज थे
  • नर्सिंग कॉलेज खोलने की योजना के पहले चरण में 7 जिलों (बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, पाली और सीकर) में नर्सिंग कॉलेज खोले गए ।
  • प्रत्येक कॉलेज के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स की 60-60 सीटें निर्धारित की गई है ।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 22 नवंबर 2022 को , 19 नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया ।
  • जिसमें बाड़मेर, बांसवाड़ा, कुम्हेर (भरतपुर), भीलवाड़ा, लालसोट (दौसा), धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झुंझुनू, करौली, नागौर, नाथद्वारा (राजसमंद), प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, एवं टोंक के नर्सिंग महाविद्यालय शामिल है ।
  • इन नए 26 नर्सिंग कॉलेजों में 67 सीटें निर्धारित की गई है ।
  • इस प्रकार 1560 सीटें बढ़कर 2390 हो जाएंगी ।
  • नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रति कॉलेज 21 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।
  • इन 19 कॉलेजों के निर्माण पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।
See also  24 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

मेडिकल कॉलेज – 12 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

  • राजस्थान में वर्तमान में 18 जिलों में 19 राजकीय मेडिकल कॉलेज संचालित है ।
  • और 12 जिलों में एक एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रक्रिया में है ।
  • इन 12 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बाद 30 जिलों में 31 राजकीय मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे ।
  • प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद इन 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है ।
  • राजस्थान में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीटें
  1. वर्ष 2019 -20 – 650 सीटें
  2. वर्ष 2020 -21 – 230 सीटें
  3. वर्ष 2021 -22 – 100 सीटें (ESIC)
  4. वर्ष 2022 -23 – 400 सीटों की बढ़ोतरी की गई है।
  • इन 4 वर्षों में MBBS की सीटें 1,950 से बढ़कर 3,330 हो गई है ।
  • 15 नए मेडिकल कॉलेज (अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, बांरा, बूंदी, टोंक, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, नागौर, सिरोही, झुंझुनू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़) खोलने के लिए केंद्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत प्रति मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट राशि 325 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

Old Revision –

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनाएं

Full form of रिप्स राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 

रिप्स – 2019 

  • राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में राजस्थान में तीव्र स्थायी और संतुलित औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)” लागू की गई।
  • योजना के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के उद्योगों में नए निवेश के लिए 7 वर्षों तक एसजीएसटी का 75% पुनर्भरण विद्युत कर स्टाम्प ड्यूटी के पुनर्भरण का प्रावधान है ।
  • योजना के तहत 2022 तक 12,149 प्रकरणों में पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं ।

रिप्स – 2022

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत में 7 – 8 अक्टूबर 2022 को JECC सीतापुरा में इन्वेस्ट राजस्थान के दौरान नई निवेश प्रोत्साहन नीति जारी की ।
  • इसके तहत व्यापक स्तर पर रोजगार सृजित करने वाले उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ।
  • ऐसे उद्योगों के लिए कई तरह की सब्सिडी तथा आईजीएसटी पुर्नभरण का प्रावधान किया गया है ।
  • योजना के तहत 3200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव के 126 पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं ।

राजस्थान निर्यात संवर्धन समन्वय परिषद – 

  • राजस्थान से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर 2019 में राजस्थान निर्यात संवर्धन समन्वय परिषद का गठन किया गया ।
See also  3 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

मिशन निर्यातक बनो

  • देश में सर्वप्रथम निर्यात को गति देने के लिए जुलाई 2021 में मिशन निर्यातक बनो शुरू किया गया ।
  • मिशन के जरिए 8,511 उद्यमियों को आयात निर्यात कोड जारी करवाए जा चुके हैं ।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

  • स्वरोजगार को बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए 13 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनालागू की गई ।
  • इस योजना के तहत विनिर्माण, सेवा व्यापार क्षेत्र में नए उद्यम स्थापित करने, उद्योगों के विस्तार, आधुनिकरण और विविधीकरण के लिए वित्तीय संस्थानों के माध्यम से 10 करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है ।

भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव पर अहिंसा रथ प्रवर्तन समारोह का आयोजन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान महावीर जी के निर्वाण उत्सव पर आदर्श समाज में हिंसा और घृणा का स्थान नहीं की पहल शुरू की ।
  • श्री गहलोत ने समारोह में अहिंसा रथ को पूजा अर्चना कर तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
  • मुख्यमंत्री ने सुनील संजीवनी” , “अनूठा तपस्वीऔर दूसरा महावीर नामक पुस्तकों का विमोचन किया ।

27 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राजस्थान के 16 राज्यमार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर कितनी कर दी है ?

Answer – 4279.7 करोड़

Question 2. 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 

Question 3. सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कब किया जाएगा ?

Answer – 27 से 30 दिसंबर 2022 तक

Question 4. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली विद्यार्थी कौन है ?

Answer – रिशिता सिंह महला

Question 5. IES में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली रिशिता सिंह महला का संबंध कौन से जिले से है ?

Answer – जयपुर जिले से

Question 6. दिसंबर 2022 तक राजस्थान कितने जिलों में नर्सिंग कॉलेज संचालित व निर्माणाधीन प्रक्रिया में है ?

Answer – 33 जिलों में

Question 7. राजस्थान में दिसंबर 2018 में 9 जिलों में कितने नर्सिंग कॉलेज थे ?

Answer – 10 नर्सिंग कॉलेज

Question 8. दिसंबर 2022 में राजस्थान के 18 जिलों में कितने मेडिकल कॉलेज संचालित है ?

Answer – 19 मेडिकल कॉलेज

Question 9. मुख्यमंत्री ने 7 – 8 अक्टूबर 2022 को इन्वेस्ट राजस्थान के दौरान नई निवेश प्रोत्साहन नीति कहां जारी की ?

Answer – JECC सीतापुरा, जयपुर में

Question 10. भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव पर मुख्यमंत्री ने कौनकौन सी पुस्तकों का विमोचन किया ?

Answer – “सुनील संजीवनी”, “अनूठा तपस्वीऔर दूसरा महावीरनामक पुस्तकों का

उपरोक्त पोस्ट में 27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top