28 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

28 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Table of Contents

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 28 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 28 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

28 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा का शुभारंभ

  • जैसलमेर जिले में हेलिकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ 27 दिसंबर 2022 को आरटीडीसी सम से विधिवत रूप से किया जाएगा ।
  • राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से मरुधरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत की जा रही है ।
  • जैसलमेर में अब एडवेंचर का एक नया और अनूठा अनुभव पर्यटकों को मिलेगा ।
  • आरटीडीसी के चेयरमैन श्री धर्मेंद्र राठौड़ है ।
  • पर्यटन राज्यमंत्री श्री मुरारी लाल मीणा है ।
  • अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री साले मोहम्मद है ।
  • हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए न्यूनतम टिकट दर 7000 प्रति पर्यटक है ।
  • प्रतिदिन अधिकतम 40 उड़ानों के माध्यम से लगभग 200 पर्यटकों को जॉइराइड सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी ।
  • हेलीकॉप्टर जॉयराइड दो स्लोट क्रमशः 5 मिनट एवं 15 मिनट के पैकेज में उपलब्ध होगी ।
See also  7 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

विदेश में पढ़ाई करने के लिए वर्ष 2022 – 23 में अतिरिक्त बजट की स्वीकृति

  • राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत विद्यार्थियों की सहायता के लिए वित्त वर्ष 2022 – 23 के लिए 65 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है ।

37 वीं नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान में जीता ब्रॉन्ज मेडल

  • मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रही 37 वीं नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की बालक वर्ग की टीम ने केरल को 85 – 69 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता ।
  • राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ है ।
  • राजस्थान की टीम में अनुराग सिंह शेखावत ने – 28, अजय कुमार – 22, धनंजय जाखड़ – 17, भवानी सिंह राठौड़ – 11, और कीर्ति सिंह ने – 7 अंकों का योगदान दिया ।
  • नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम चौथे नंबर पर रही ।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को एमपी के राज्यपाल ने किया सम्मानित

  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी को इफेक्टिव गवर्मेंट कम्युनिकेशन अवार्ड प्रदान किया ।

दिसंबर 2022 में सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की दो इकाइयों से विद्युत उत्पादन शुरू 

  • सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की सुपरक्रिटिकल इकाई 8 (660 मेगावाट क्षमता) में विद्युत उत्पादन 27 दिसंबर को शुरू हुआ ।
  • थर्मल प्लांट की सुपरक्रिटिकल इकाई 4 (250 मेगावाट क्षमता) में विद्युत उत्पादन 26 दिसंबर को शुरू हुआ ।

राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग खेल प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीते पदक

  • भोपाल में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग जूनियर तथा सब जूनियर प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने 9 कांस्य पदक व दो रजत पदक जीते हैं ।
See also  21 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ

  • 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र , जयपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया ।
  • 9 से 12 फरवरी 2023 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में डेल्फिक खेलों का आयोजन किया जाएगा ।
  • नोट15 अक्तूबर, 2021 को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री के लिये बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु जयपुर में जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में ‘राष्ट्रीय अमृता हाट’ का उद्घाटन किया ।

प्रसिद्ध समाज सेविका कोटा जिले की प्रसन्ना भंडारी का निधन 

  • कोटा में मदर टेरेसा के नाम से प्रसिद्ध समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन 15 दिसंबर 2022 को हो गया ।
  • सैकड़ों निसंतान दंपतियों की गोद को खिलखिलाता बचपन देकर उनके घरों में मासूमों की किलकारियां गुंजायमान करने वाली कोटा की जानीमानी समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन हो गया ।
  • प्रसन्ना भंडारी करीब 80 वर्ष की थी, उनकी सेवाएं अमूल्य थी।

प्रिया सिंह को थाईलैंड में बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल

  • थाईलैंड के पटाया में आयोजित 39वीं बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में प्रिया सिंह को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।
  • प्रिया सिंह राजस्थान की प्रथम बॉडी बिल्डर महिला हैं ।
  • श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल का सम्बंध राजस्थान के बीकानेर जिले से है।

28 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा का शुभारंभ कब किया गया ?

Answer – 27 दिसंबर 2022 को 

See also  women candidates in 14th Rajasthan assembly

Question 2. 27 दिसंबर 2022 को हेलिकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ विधिवत रूप से कौनसे जिले में किया गया ?

Answer – जैसलमेर

Question 3. मदर टेरेसा के नाम से प्रसिद्ध समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन हो गया, का सम्बंध कौनसे जिले से है ?

Answer – कोटा जिले से

Question 4. प्रसिद्ध समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन कब हुआ ?

Answer – 15 दिसंबर 2022 को

Question 5. 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ किसने किया ?

Answer – महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने

Question 6. 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र , जयपुर में

Question 7. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर में जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में ‘राष्ट्रीय अमृता हाट’ का उद्घाटन कब किया ?

Answer – 15 अक्तूबर 2021 को

Important Question

Question 8. भोपाल में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग जूनियर तथा सब जूनियर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 9 कांस्य पदक व दो रजत पदक जीते हैं , का सम्बंध कौनसे जिले से है ?

Answer – उदयपुर जिले से 

Question 9. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए इफेक्टिव गवर्मेंट कम्युनिकेशन अवार्डकिसे प्रदान किया ?

Answer – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी को

Question 10. सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की कौनसी इकाई में विद्युत उत्पादन 27 दिसंबर को शुरू हुआ ?

Answer – सुपरक्रिटिकल इकाई 8 (660 मेगावाट क्षमता)

Question 11. थर्मल प्लांट की सुपरक्रिटिकल इकाई 4 (250 मेगावाट क्षमता) में विद्युत उत्पादन कब शुरू हुआ ?

Answer – 26 दिसंबर को

Question 12. 37 वीं नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौनसा मेडल जीता है ?

Answer – ब्रॉन्ज मेडल

Question 13. थाईलैंड के पटाया में आयोजित 39वीं बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में किसको गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया ?

Answer – प्रिया सिंह को

Question 14. श्रीमती प्रिया सिंह मेघवाल का सम्बंध किस जिले से है ?

Answer – बीकानेर जिले से

27 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

उपरोक्त पोस्ट में 28 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top