नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 28 November 2022 Current Affairs in Hindi.
इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 28 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
28 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स
अमृत महोत्सव
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 कलाकारों को अमृत अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है ।
- राजस्थान के सरताज 5 कलाकारों के नाम
- नारायण माथुर (लोक संगीत)
- भारत रतन भार्गव (रंगमंच)
- जोधा खान लंगा (संगीत)
- हकीम खान मांगणियार (लोक संगीत)
- गिरधारी लाल पंवार गिरधारी महाराज (कत्थक कलाकार)
- इन पांचों कलाकारों को ₹1लाख नगद पुरस्कार ताम्रपत्र व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उस्ता कलाकार
- शौकत उस्ता कलाकार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
- उस्ता कला ऊंट की खाल पर स्वर्ण नक्काशी के लिए बीकानेर जिले में प्रसिद्ध है ।
- मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर जयवर्धन सिंह राठौड़ को फ्रेंच एंबेसी में फ्रेंच मिनिस्टर दमिया सेद के द्वारा एक्सेप्शनल फ्रेंच टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इन्नोवेशन नेशनल अवॉर्ड
- राजस्थान के जयपुर जिले में धर्मेंद्र भल्ला को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
- भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने हाल ही हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में साल 2019 के लिए शिल्प गुरु नेशनल अवॉर्ड्स एंड डिजाइन इन्नोवेशन अवॉर्ड्स की घोषणा की है ।
चौथे दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म 2022
- जयपुर के निर्माता निदेशक केसी बोकाडिया को चौथे दादा साहब फाल्के आईकॉन अवार्ड फिल्म 2022 से सम्मानित किया गया ।
- केसी बोकाडिया की प्रमुख फिल्में तेरी मेहरबानियां, आज का अर्जुन , फूल बने अंगारे, लाल बादशाह आदि है ।
- केसी बोकाडिया को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 50 साल हो चुके हैं, इसके दौरान उन्होंने 60 बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया ।
लघु व सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना
- राज्य सरकार द्वारा सितंबर 2022 तक 2,56,489 लघु व सीमांत श्रेणी के कृषकों को 827.7 करोड़ रुपए से अधिक आर्थिक सहायता दी जा चुकी है ।
राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन
- 55 वी राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन देशनोक बीकानेर जिले में किया गया ।
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022 -23 का उद्घाटन
- खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022 -23 का उद्घाटन जयपुर जिले में किया गया ।
- खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्देश्य खादी देश की पहचान युवा वर्ग खादी को अपनाकर सुखद बदलाव ला सकते हैं ।
- ऐसी प्रदर्शनिया राजस्थान के सभी जिलों में लगाने के निर्देश दिए गए ।
28 November 2022 Current Affairs Important Question
Question 1. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उस्ता कलाकार कौन है?
Answer – शौकत उस्ता कलाकार
Question 2. उस्ता कला ऊंट की खाल पर स्वर्ण नक्काशी के लिए कौनसे जिले में प्रसिद्ध है ?
Answer – बीकानेर जिले में
Question 3. राजस्थान के कौनसे जिले में धर्मेंद्र भल्ला को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – जयपुर जिले में
Question 4. राजस्थान के जयपुर जिले में किस को भारत के पहले डिजाइन इन्नोवेशन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – धर्मेंद्र भल्ला को
Question 5. चौथे दादा साहब फाल्के आईकॉन अवार्ड फिल्म 2022 से किसे सम्मानित किया गया ?
Answer – जयपुर के निर्माता निदेशक केसी बोकाडिया को
Question 6. केसी बोकाडिया की प्रमुख फिल्में कौनसी है?
Answer – प्रमुख फिल्में तेरी मेहरबानियां, आज का अर्जुन , फूल बने अंगारे, लाल बादशाह आदि है ।
Question 7. 55 वी राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया ?
Answer – देशनोक बीकानेर जिले में
Question 8. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022 -23 का उद्घाटन कौनसे जिले में किया गया ?
Answer – जयपुर जिले में
उपरोक्त पोस्ट में 28 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here