3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

3 दिसंबर 2022 राजस्थान करंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय कला उत्सव

  • राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जोधपुर जिले से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया।
  • 2 दिसंबर 2022 को राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ जोधपुर जिले के मंडोर में नागोरी बेरा स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या से किया।
  • कला उत्सव में राज्य भर से 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं ।
  • इस कला उत्सव का उद्देश्य कला संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करना है।

जयपुर लो फ्लोर बसों के स्मार्ट कार्ड के लिए जयपुर बस ऐप

  • लो फ्लोर बसों की लोकेशन एप पर देखने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे ।
  • जिसके लिए JCTSLजयपुर बस ऐप चलाया है तथा इसके लिए JCTSL ने Yes Bank से MoU किया है
  • जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों का संचालन के JCTSL द्वारा किया जाता है।
  • जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (JCTSL) की स्थापना 2007 में की गई।
See also  30 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र

  • आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) द्वारा डीआरडीओ के साथ मिलकर राजस्थान में उद्योग अकादमी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।
  • आईआईटी जोधपुर की स्थापना 2008 में की गई।
  • 64 वी अखिल भारतीय इंटरनेशनल ब्रिज प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 12 दिसंबर इंटरनेशनल ब्रिज प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक SMS स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी ।
  • इस प्रतियोगिता में देश के करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें 2018 एशियन गेम्स के मैडलिस्ट के साथसाथ देश की बड़े उधमी और ब्यूरोक्रेट्सी खेलते नजर आएंगे ।
  • 2018 एशियन गेम्स में ब्रिज को शामिल किया गया था इसमें भारत में गोल्ड और 2 ब्रांन्ज मेडल जीते थे ।
  • बृज फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुतानु बहरिया ।
  • बृज प्रतियोगिता में राजस्थान की 6 टीमें हिस्सा लेंगी ।

राजस्थान शूटर्स ने जीते 8 गोल्ड 7 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित 17 पदक

  • नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही सभी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजो ने 17 पदक जीते और बाजी मारी ।
  • राजस्थान के इन निशानेबाजों ने जीते नेशनल में पदक

1. स्वर्ण पदक

  1. मानवी सोनी स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप सीनियर जूनियर),
  2. मानवी अनुष्का भाटी स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप टीम),
  3. रुद्राक्षी खंगारोत स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप टीम),
  4. विनय प्रताप स्वर्ण पदक (डबल ट्रैप जूनियर), 
  5. अभिनव सीनियर जूनियर चौधरी स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टर सबयूथ), 
  6. पंकज कुमार स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम), 
  7. मोहित सिंह स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम),
  8. शिवराज स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनियर सिविलियन टीम), 
  9. योगेश स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन), 
  10. रविराज स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन),  
  11. मोहित स्वर्ण पदक (10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर सिविलियन), 
  12. प्रद्युम्न स्वर्ण पदक (10 मी एयर पिस्टल जूनियर नेशनल कैटेगरी)
See also  25 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

2. रजत पदक

  1. प्रद्युम्न रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल कैटेगरी), 
  2. विनय रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम),  
  3. जुनैद रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम), 
  4. आदित्य रजत पदक (डबल ट्रैप सीनियर टीम), 
  5. विनय रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम),  
  6. जयंत रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम), 
  7. अब्बाद रजत पदक (डबल ट्रैप जूनियर टीम), 
  8. योगेश रजत पदक (10 मी एयर पिस्टल सीनीयर जूनियर सिविलियन), 
  9. अमित रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम), 
  10. संदीप रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम), 
  11. अभिनव रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप टीम), 
  12. अंशुल रजत पदक (10 मी. एयर पिस्टल सब यूथ)

3. कांस्य पदक

  1. गिरधर प्रताप कांस्य पदक (डबल ट्रैप सीनियर मास्टर), 
  2. योगेश कुमार कांस्य पदक (10 मी. एयर पिस्टल सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप )

राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी वर्ष 2022- 23

  • राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक चलेगी।
  • खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रामलीला मैदान न्यू गेट जयपुर में शुरू की गई।
  • राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी वर्ष 2022 -23 का आयोजन राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया।
  • राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना अप्रैल 1955 में की गई ।
  • बोर्ड का कार्य राजस्थान में खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना।

284 पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे

  • मंत्री मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2022 -23 मई 1000 पंचायत मुख्यालयों पर उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
  • 284 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नए पद सृजित होंगे।
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में 925 बाल वाटिका जनवरी से शुरु होगी
  • इन बाल वाटिका में 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए पर के प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ।
  • प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शिक्षण कार्यक्रम 3 वर्ष का होगा।
  • बाल वाटिका में प्रवेश के लिए संबंधित विद्यालय के आस पड़ोस में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बाल वाटिका में एक कक्षा में अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान है।
See also  December Month 2022 Rajasthan Current Affairs pdf in Hindi

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस

  • अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर स्कूटी वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।
  • स्कूटी वितरण योजना की घोषणा राज्य बजट वर्ष 2022-23 में की गई थी।
  • योजना के तहत 5000 स्कूटी वितरित की जाएगी राजा सरकार ने गतिविधियां वर्ष में 2000 कुटिया वितरण की थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के समारोह में 35 विशेष योग्यजन ओ तथा इस वर्ग के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ 17 व्यक्तियों संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
  • विशेष योग्यजनो की उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना की गई है ।
  • जामडोली में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय भी खोला जा रहा है।
  • इस समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया।
  • सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के मंत्री श्री टीकाराम जूली है।

उपरोक्त पोस्ट में 3 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top