3 फरवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 3 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 3 फरवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 3 February 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 3 फरवरी 2023
मिस्टर पोकरण “भरत बोहरा” और मिस पोकरण “नीयती शर्मा“
- मरू महोत्सव में मिस्टर पोकरण का खिताब भरत बोहरा ने जीता ।
- मरू महोत्सव में मिस पोकरण का खिताब नीयती शर्मा ने जीता ।
- जैसलमेर जिले में मरू महोत्सव का आयोजन 2 से 5 फरवरी 2023 तक होगा ।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान ने जीते मेडल
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में राजस्थान टीम ने 2 स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते हैं ।
- राजस्थान के लव कुमार महेंद्र बिश्नोई और विपुल बिश्नोई ने साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता ।
- इसके अलावा लव कुमार ने व्यक्तिगत टाइम ट्रायल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और महेंद्र बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता ।
राजस्थान एडवेंचर टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी – पर्यटन विभाग
- पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान एडवेंचर टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी तैयार की जा रही है ।
- जयपुर में पर्यटकों के लिए रॉक क्लाइंबिंग, हॉट एयर बैलून व जिप लाइन शुरू होगी ।
जयपुर से जोधपुर फ्लाइट की शुरुआत
- राजस्थान में जयपुर से जोधपुर फ्लाइट की शुरुआत 2 फरवरी 2023 को हुई ।
- यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी ।
जालौर महोत्सव का आयोजन
- जालौर जिले में “जालौर महोत्सव” का आयोजन 15 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक किया जाएगा ।
जोधपुर में 8 वें राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव का आयोजन
- जोधपुर जिले में “8 वें राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव“ का आयोजन 4 से 8 फरवरी 2023 तक किया जाएगा ।
डूंगरपुर में बेणेश्वर महोत्सव का आयोजन
- डूंगरपुर जिले में “बेणेश्वर महोत्सव“ का आयोजन 2 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जाएगा ।
देश में राजस्थान का GST राजस्व मामले में स्थान
- राजस्थान का GST राजस्व मामले में देश में 11 वें स्थान पर है ।
- GST राजस्व मामले में देश में महाराष्ट्र पहले और कर्नाटक दूसरे स्थान पर है ।
- देश में 31 दिसंबर 2022 तक GST से 9.76 लाख राजस्व आया है, राजस्थान में इस दौरान 33,209 करोड़ रुपए जमा हुए ।
- राजस्थान में GST का श्रेणी वार बंटवारा निम्नलिखित है –
- IGST – 11840 करोड़
- SGST – 11483 करोड़
- CGST – 8725 करोड़
- सेस – 1177 करोड़
3 February 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. 4 से 8 फरवरी 2023 को 8 वें राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव कौनसे जिले में आयोजित किया जाएगा ?
- कोटा
- जोधपुर
- जयपुर
- नागौर
Answer – जोधपुर
Question 2. जैसलमेर के मरू महोत्सव में मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता ?
- सुंदर राठौड़
- देवेंद्र झाझड़िया
- भरत बोहरा
- लखपत सिंह
Answer – भरत बोहरा
Question 3. कौनसे जिले में 2 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक बेणेश्वर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ?
- डुंगरपुर
- बांसवाड़ा
- चुरू
- झुंझुनू
Answer – डुंगरपुर
Question 4. केंद्रीय आर्थिक समीक्षा 2022 के अनुसार राजस्थान GST राजस्व मामले में देश में कौन से स्थान पर है ?
- पहले
- ग्यारहवें
- आठवें
- सातवें
Answer – ग्यारहवें
Question 5. जालौर महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा ?
- 11 से 13 फरवरी 2023
- 7 से 9 फरवरी 2023
- 4 से 6 फरवरी 2023
- 15 से 17 फरवरी 2023
Answer – 15 से 17 फरवरी 2023
Question 6. जैसलमेर में आयोजित मरू महोत्सव में मिस पोकरण का खिताब किसने जीता ?
- नीयती शर्मा
- कोमल सिद्ध
- अवनी लेखरा
- प्रिया सिंह
Answer – नीयती शर्मा
उपरोक्त पोस्ट में 3 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here