30 important Current Gk question Answer augest to September

मासिक घटनाओं का सार संग्रह

(1) राष्ट्रिय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्यानचंद पुरस्कार 2015 से किसे / किन्हें सम्मानित किया ? – रोमिया जेम्स, शिवप्रकाश मिश्राऔर टीपीपी नायर

(2) अगस्त 2015 में सम्पन्न सिनसिनाटी मास्टर्ड टेनिस का पुरुष एंव महिला एकल ख़िताब क्रमशः किसने जीता ? – रोजर फेडरर व सेरेना विलियम्स

(3) सुप्रसिद्ध क्रिकेटर कुमार संगकारा ने अगस्त 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सन्यास ले लिया, इसका सम्बन्ध किस देश

से है ? – श्रीलंका

(4) अगस्त 2015 में बीजिंग में सम्पन्न 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष एंव महिला वर्ग में 100 मी. की दौड़ का

ख़िताब क्रमशः किसने जीता ? – उसेन बोल्ट व शैली एनफ्रेजर प्राइस ( दोनो जमैका )

(5) टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राजीव गांधी खेल रत्न आवार्ड (2015 ) से 29 अगस्त, 2015 को सम्मानित किया गया यह

अवार्ड सानिया मिर्जा से पहले जितने वाले एकमात्र टेनिस खिलाडी है – लिएंडर पेस

(6) जुलाई – अगस्त 2015 में इंग्लैण्ड व आस्ट्रेलिया के मध्य खेली गयी पांच टेस्टों की एशेज श्रृंखला इंग्लैण्ड ने 3 – 2 से जीती,

इस श्रृंखला में ‘ प्लेयर ऑफ़ द सीरिज ’ का ख़िताब किसे प्रदान किया गया ? – क्रिस रोजर्स ( आस्ट्रेलिया ) एंव जोए रुट( इंग्लैण्ड ) को संयुक्त रूप से

(7) किस भारतीय क्रिकेटर ने अगस्त 2015 में गैर – विकेटकीपर के रूप में किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का विश्व

रिकॉर्ड कायम किया ? – आजिंक्य रहाणे

(8) गोदावरी नदी पर चल रहे कुम्भ मेले का पहला शाही स्नान 29  अगस्त, 2015 को सम्पन्न हुआ यह कुम्भ मेला किस स्थान

पर चल रहा है ? – नासिक ( महाराष्ट्र )

See also  30 November 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

(9) हाल ही में चर्चा में रहा ‘ एनरीका ’ क्या है ? – चक्रवाती तूफान

(10) राजधानी दिल्ली स्थित औरंगजेब रोड़ का नाम बदलकर किस हस्ती के नाम पर करने की घोषणा नई दिल्ली नगर निगम ने

28 अगस्त, 2015 को की ? – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(11) 24 अगस्त, 2015 को जापान में प्रविष्ट करने वाले उस  चक्रवाती तूफान का क्या नाम था, जिसने इस से पहले

फिलिपिन्स में भारी तबाही मचाई ? – गोनी ( Goni )

(12) 23 अगस्त, 2015 को कौनसा निजी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर भारत का सबसे नया बैंक बन गया है ? – बंधन बैंक

(13) 23 अगस्त, 2015 को सम्पन्न हुई स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दुसरे सत्र का ख़िताब किसने जीता ? – यू मुम्बा (

मुम्बई )

(14) हाल ही में कौनसा भारतीय एअरपोर्ट पूर्णतया सौर – उर्जा पर  संचालित होने वाला विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है ?

कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( कोच्ची )
[adsense]

(15) इंटरनेशनल सेंटर ऑफ़ थ्योरिटिकल फिजिक्स, इटली द डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार और इंटरनेशनल मैथमेटिकल यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से दिए जाने वाला रामानुजन प्राइज किसे देने की घोषणा अगस्त 2015 में की गयी है ? – अमलेंदु कृष्णा

(16) संयुक्त राष्ट्र द्वारा अगस्त 2015 में जारी विश्व जनसंख्या की समीक्षा रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक किस

वर्ष में अनुमानित की गयी है ? – 2022 में

(17) नागालैंड के किस विद्रोह सन्गठन ने भारत सरकार के साथ अगस्त 2015 में समझौता किया है ? –  नेशनल सोशलिस्टकॉन्सिल ऑफ़ नगालैंड ( इसाक – मुइवा )

(18) भारत – प्रशांत द्वीप सहयोग मंच का द्वितीय शिखर सम्मेलन 21 अगस्त 2015 को भारत के किस शहर में आयोजित हुआ

See also  26 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

जिसमें प्रशांत द्वीपीय देशों के 14 राष्ट्राध्यक्षों ने भागीदारी की ?  –  जयपुर

(19) देश में अपनी तरह की पहली सरकारी – निजी सहभागिता के तहत, दिग्गज रिटेल कंपनी फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने

किस राज्य सरकार के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाली उसकी लगभग 5,000 सस्ते दरों की दुकानों को

चलाने के लिए एक समझौता अगस्त 2015 में किया है ? –   राजस्थान

(20) राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर कार्यभार अगस्त 2015 में किसने ग्रहण किया है ? – डॉ. ललित के

पंवार

(21) ‘ मिसेज फनीबोंस ’ नामक पुस्तक किस प्रसिद्ध हस्ती द्वारा  लिखित है ? – ट्विंकल खन्ना

(22) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अंतिम दिन 17 अगस्त, 2015 को

वहाँ के किस देश का दौरा किया जो विश्व का पहला कार्बन – उत्सर्जन मुक्त स्मार्ट सिटी है ? – मदसर

(23) औद्योगिक संगठन ‘ एसोचैम ’ द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2012 – 13 के अनुसार मैन्युफैचरिंग क्षेत्र में

रोजगार देने के मामले में कौनसा राज्य देशभर में अग्रणी रहा ? – तमिलनाडू

(24) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को अपने  स्वतन्त्रता दिवस सम्बोधन में कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर

क्या करने की घोषणा की ? – कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय

(25) केन्द्रीय वित मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त, 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कायापलट के लिए घोषित सात – सूत्रीय

रणनीति को क्या नाम दिया गया है ? – इन्द्रधनुष

(26) भारत की महिला बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व  बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली

भारतीय खिलाडी बनी, वह फाइनल में किस खिलाड़ी से पराजित हुई ? – कैरोलिना मारिन ( स्पेन )

See also  28 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

(27) प्रशिक्षु आई. ए. एस. अधिकारीयों के प्रशिक्षण के दौरान क्या नई परम्परा को पहली बार शुरू किया है ? – प्रशिक्षु आईएएस

अधिकारीयों को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है

(28) 69वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने किस नये अभियान के शुरुआत की

घोषणा की ? – स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया

(29) गूगल को नई होल्डिंग कंपनी के तहत लाने के अहम फैसले के बाद गूगल के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में इसका

नेतृत्व किस भारतीय को सौंपा गया ? – सुंदर पिचाई

(30) भारतीय मूल के किस अमेरिकी राजनयिक को हाल ही में श्रीलंका और मालदीव में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त

किया गया है ? – अतुल केशप

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top