4 फरवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 4 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 4 फरवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 4 February 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 4 फरवरी 2023
ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान 2023
- निर्वाण विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के अध्यक्ष व युवा हिंदी साहित्य डॉक्टर प्रेम कुमार को साहित्य चेतना मंच सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) द्वारा चतुर्थ ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान 2023 के लिए चुना गया है ।
अलवर में राजस्थान का पहला शस्त्र संग्रहालय
- राजस्थान के अलवर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाला किले पर अलग से शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा ।
मिशन जन जागरण अभियान
- राजस्थान में बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सुदखोरों के खिलाफ राजस्थान पुलिस प्रदेशभर में विशेष अभियान मिशन जनजागरण शुरु कर रही है ।
- मिशन जन जागरण अभियान के तहत सूदखोरों की अवैध गतिविधियों के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप पर सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक व पुलिस मित्रों के सहयोग से बैठक कर आमजन को जागरूक किया जाएगा ।
23 वें कला मेले का आयोजन
- 6 दिवसीय कला मेले का उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री बी. डी. कल्ला के द्वारा 3 फरवरी 2023 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में किया गया ।
अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव
- राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से 4 फरवरी 2023 से अखिल भारतीय माघ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
- अखिल भारतीय महाकवि माघ महोत्सव की शुरुआत महाकवि माघ की जन्मस्थली जालौर से की जाएगी ।
- राजस्थान संस्कृत अकादमी की अध्यक्ष डॉ सरोज कोचर है ।
- कला, साहित्य और संस्कृति विभाग के सहयोग से 1 मार्च 2023 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होने वाले महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है ।
राजस्थान संस्कृत अकादमी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- राजस्थान संस्कृत अकादमी की स्थांपना वर्ष 1980 में संस्कृत दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार के द्वारा की गई |
- राजस्थान संस्कृत अकादमी झालाना, जयपुर में स्थित है
- संस्कृत में मौलिक लेखन को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से अकादमी प्रतिवर्ष अखिल भारतीय तथा राज्य स्तर के पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान करती है |
- जिनमें माघ पुरस्कार, पद्मश्री डॉ. मण्डन मिश्र पुरस्कार तथा पं. अम्बिकादत्त व्यास पुरस्कार प्रमुख हैं ।
विश्व कैंसर दिवस – राज्यपाल ने कैंसर स्क्रीनिंग बस को दिखाई हरी झंडी
- विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है ।
- चिकित्सालय और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान “कैंसर जांच आपके द्वार अभियान” की शुरुआत की गई ।
- 3 फरवरी 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र और डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने कैंसर स्क्रीनिंग बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की ।
ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता में अद्विका बनी चैंपियन
- अद्विका कासलीवाल ने जयपुर में 30 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक आयोजित ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता में अंडर – 16 गर्ल्स का खिताब जीता ।
4 February 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य समान 2023 के लिए किसे चुना गया है ?
- दिलीप भट्ट
- डॉक्टर प्रेम कुमार
- कमल रंगा
- आशीष पुरोहित
Answer – डॉक्टर प्रेम कुमार
Question 2. राजस्थान के किस जिले में पहला शस्त्र संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा ?
- अलवर
- अजमेर
- बाड़मेर
- जयपुर
Answer – अलवर
Question 3. 6 दिवसीय 23 वें कला मेले का उद्घाटन 3 फरवरी 2023 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में किसके द्वारा किया गया ?
- अशोक गहलोत
- कलराज मिश्र
- बी. डी. कल्ला
- अशोक चांदना
Answer – बी. डी. कल्ला
Question 4. जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस प्रतियोगिता में अंडर – 16 गर्ल्स का खिताब किसने जीता ?
- अद्विका कासलीवाल
- प्रिया सिंह
- अवनी लेखरा
- ईशिमा चौधरी
Answer – अद्विका कासलीवाल
Question 5. राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से 4 फरवरी 2023 से अखिल भारतीय माघ महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया जाएगा ?
- जयपुर
- जोधपुर
- बीकानेर
- जालौर
Answer – जालौर
उपरोक्त पोस्ट में 4 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here