6 फरवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 6 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 6 फरवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 6 February 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
राजस्थान समसामयिकी – 6 फरवरी 2023
पंकज मित्तल चीफ जस्टिस राजस्थान हाईकोर्ट (HC)
- राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।
- पंकज मित्तल 14 अक्टूबर 2022 को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे ।
- राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले पंकज मित्तल जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश थे ।
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा का चौथा दीक्षांत समारोह
- गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा का चौथा दीक्षांत समारोह 4 फरवरी 2023 को मनाया गया ।
- विश्वविद्यालय के कुलपति आई. वी. त्रिवेदी है ।
राजस्थान मिलेट्स मिशन योजना
- राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए “राजस्थान मिलेट्स मिशन“ चलाया जा रहा है ।
- जोधपुर जिले में 5 करोड़ रुपए की लागत से मिलेट्स उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है ।
- साथ ही 100 प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए ₹40 करोड़ का प्रावधान किया गया है ।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिद्धार्थ ने नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
- राजस्थान के सिद्धार्थ चौधरी ने भोपाल में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2022″ के शाॅट पुट इवेंट में 21.04 मीटर गोला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया तथा गोल्ड मेडल जीता ।
शुद्ध के लिए युद्ध मुखबिर योजना – 2022
- शुद्ध के लिए युद्ध मुखबिर योजना – 2022 के तहत राजस्थान में अनसेफ (खाने योग्य नहीं) मामलों में टॉप 5 जिले अलवर, जयपुर, जोधपुर, सिरोही और बाड़मेर है ।
- वर्ष 2022 में आंकड़ों के आधार पर राजस्थान में अनसेफ मामलों में अलवर जिला प्रथम स्थान पर और जयपुर जिला दूसरे स्थान पर है ।
- शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मुखबिर को खाद्य लैब में अनसेफ पाए जाने पर 51 हजार रुपए की राशि व सब स्टेंडर्ड पाए जाने पर 10 हजार रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान है ।
6 February 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. राजस्थान हाईकोर्ट के 40 वें मुख्य न्यायाधीश जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
- पंकज मित्तल
- भारती गोयल
- राम लुभाया
- एसएस शिंदे
Answer – पंकज मित्तल
Question 2. राजस्थान मिलेट्स मिशन योजना के तहत किस जिले में मिलेट्स उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है ?
- जोधपुर
- बीकानेर
- अजमेर
- बांसवाड़ा
Answer – जोधपुर
Question 3. शुद्ध के लिए युद्ध मुखबिर योजना – 2022 के तहत राजस्थान में अनसेफ (खाने योग्य नहीं) मामलों में कौनसा जिला पहले स्थान पर है ?
- जयपुर
- अलवर
- जोधपुर
- बाड़मेर
Answer – अलवर
Question 4. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में 4 फरवरी 2023 को कौन सा दीक्षांत समारोह मनाया गया ?
- सातवां
- आठवां
- चौथा
- 32 वां
Answer – चौथा
Question 5. शुद्ध के लिए युद्ध मुखबिर योजना – 2022 के तहत राजस्थान में अनसेफ (खाने योग्य नहीं) मामलों में कौनसा जिला दुसरे स्थान पर है ?
- जोधपुर
- बाड़मेर
- सिरोही
- जयपुर
Answer – जयपुर
Question 6. राजस्थान के सिद्धार्थ चौधरी ने भोपाल में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2022″ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया तथा गोल्ड मेडल जीता, का संबंध कौनसे खेल से है ?
- कबड्डी
- बैडमिंटन
- शॉटपुट
- इनमें से कोई नहीं
Answer – शॉटपुट
उपरोक्त पोस्ट में 6 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here