6 जनवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 6 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है | हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 6 जनवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं |
यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी |
इस पोस्ट में 6 January 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
5 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 6 जनवरी 2023
डूंगरपुर जिले में – “मिशन पालनहार” का शुभारंभ
- “मिशन पालनहार“ 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक चलेगा ।
- डूंगरपुर जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री हैं ।
- राज्य सरकार की पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा मिशन पालनहार शुरू किया गया ।
- इसके तहत विद्यालयों , आंगनबाड़ी और मां बाड़ी केंद्रों पर सर्वे किया जाएगा व पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा जाएगा ।
- प्रथम चरण 20 दिन तक चलेगा जिसमें सर्वे कर पात्र बच्चों को चीन्हीकरण किया जाएगा ।
- द्वितीय चरण 23 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा ।
- इसमें पात्रों को योजना से जोड़ने के लिए सर्वे के दौरान सभी दस्तावेजों के माध्यम से ई मित्र के माध्यम से आवेदन करवाया जाएगा ।
- नोट –
- पालनहार योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों की देखभाल और शिक्षा के लिए उसके निकटतम रिश्तेदार या परिचित को पालनहार बनाया जाता है ।
- बच्चों के साथ ही पालनहार को भी आर्थिक सहायता दी जाती है ।
पेंशन योजनाओं में वार्षिक सत्यापन के लिए मोबाइल ऐप का शुभारंभ
- सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा 26 जनवरी 2023 को पेंशन योजनाओं में वार्षिक सत्यापन के लिए मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया जाएगा ।
18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में – प्लेसरा आर्ट गैलरी मुख्य आकर्षण
- नागौर जिले के आर्टिस्ट प्रेमचंद सांखला की ओर से लगाई गई ” प्लेसरा आर्ट गैलरी” लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी।
- इस गैलरी में कुल 23 पेंटिंग प्रदर्शित की गई जिसमें गोबर पर बनी मांगना पेंटिंग्स के साथ एक्रेलिक और चारकोल से बनी हुई पेंटिंग्स थी।
- गोबर बेस पर बनी हुई पेंटिंग में आगमन लिपती ग्रामीण महिला, ऊंट की सवारी करता गबरू जवान, पणिहारी, ऊंट का कारवा सहित ग्रामीण जीवन पर अनेक पेंटिंग बनी हुई थी।
Complete Detail – 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी – Read here
राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा “राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023″ का शुभारंभ जोधपुर में 6 जनवरी 2023 को किया जाएगा ।
- यह उत्सव 15 जनवरी 2023 तक चलेगा ।
- इसमें कुल 700 स्टाल लगाई जाएगी ।
- राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023 में मेहरानगढ़ एवं घंटाघर के हुबहू विशाल मॉडल भी बनाए गए हैं ।
पायलट प्रोजेक्ट – हेल्थ पासपोर्ट
- QR कोड से पता लगेगी बीमारी – बनेगा हेल्थ पासपोर्ट ।
- QR कोड स्कैन करते ही बीपी व शुगर मरीजों की डिटेल मिलेगी ।
- चिकित्सा विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से बीपी व शुगर के मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए एनसीडी पासपोर्ट बनाएगा । यह एक तरह से मरीज का “हेल्थ पासपोर्ट“ होगा ।
भरतपुर नगर निगम BSE में लिस्ट होने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम
- भरतपुर नगर निगम राजस्थान का पहला नगर निगम है जिसने नगर निगम बांड जारी किए हैं।
- जो कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगा।
- ड्रेनेज प्रोजेक्ट और ऑफिस के लिए रकम जुटाने के लिए भरतपुर नगर निगम को बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) में लिस्ट किया जाएगा।
- निगम ने दिल्ली की AK Capitals को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।
- नगर निगम 100 से 200 करोड़ रुपए तक के बांड जारी करेगा।
- भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार हैं।
6 January 2023 Rajasthan Current Afairs Quiz
Question 1. डूंगरपुर जिला प्रशासन द्वारा “मिशन पालनहार” का शुभारंभ कब किया गया ?
- 4 जनवरी 2023 को
- 5 जनवरी 2023 को
- 3 जनवरी 2023 को
- 2 जनवरी 2023 को
Question 2. 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्लेसरा आर्ट गैलरी बनाने वाले प्रेमचंद सांखला का संबंध कौन से जिले से है ?
- पाली
- चूरू
- नागौर
- बीकानेर
Question 3. राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2023 का आयोजन कहां किया गया ?
- जयपुर
- बीकानेर
- उदयपुर
- जोधपुर
Question 4. चिकित्सा विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से बीपी व शुगर के मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए किस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई ?
- चिंरजीवी हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट
- मुख्यमंत्री निशुल्क हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट
- प्रधानमंत्री निशुल्क हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट
- हेल्थ पासपोर्ट प्रोजेक्ट
Question 5. राजस्थान का कौनसा नगर निगम BSE में लिस्ट होने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम है ?
- भरतपुर
- जयपुर
- जोधपुर
- बीकानेर
Question 6. किस जिला प्रशासन द्वारा 5 जनवरी 2023 को “मिशन पालनहार” का शुभारंभ किया गया है ?
- जयपुर
- बीकानेर
- डूंगरपुर
- पाली
Answer – 1. (b), 2. (c), 3. (d), 4. (d), 5. (a), 6. (c)
उपरोक्त पोस्ट में 6 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here