7 मई 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 7 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi. Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 7 मई 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 7 May 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
6 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 7 मई 2023
भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में मिले पेट्रोलियम के भंडार
- वर्तमान में राजस्थान में इन चार क्षेत्रों में पेट्रोलियम के भंडार है ।
- राजस्थान शेल्फ जैसलमेर बेसिन : जैसलमेर व अशंत बीकानेर
- बाड़मेर सांचौर बेसिन : बाड़मेर व अशंत जालौर
- बीकानेर नागौर बेसिन : बीकानेर, नागौर, गंगानगर व चूरू
- विध्यन बेसिन : कोटा, झालावाड़, बारां, अशंत बूंदी, भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़
- हाल ही में राजस्थान में लगभग 97 हजार से 1 लाख बैरल प्रतिदिन खनिज तेल का उत्पादन हो रहा है ।
- वर्तमान में 16 पीईएल (पेट्रोलियम अन्वेषण अनुज्ञा पत्र) ब्लॉक राजस्थान में तेल तथा गैस अन्वेषण के लिए स्वीकृत है।
- राज्य सरकार ने 60 हजार वर्ग किलोमीटर एरिया तेल व गैस अन्वेषण के लिए चिन्हित किया है ।
- भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा खनन लैंड, जिंक, आयरन, ग्रेनाइट और मार्बल, सेंड स्टोन का हो रहा है ।
- और चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा खनन लाइमस्टोन के कारण सीमेंट फैक्ट्रियां हैं ।
- देश में उत्पादित खनिज तेल में करीब 20 फीसदी उत्पादन राजस्थान से हो रहा है ।
- राजस्थान में पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस की 10 ब्लॉक है ।
- जिसमें बाड़मेर सांचौर बेसिन के 8 ब्लॉक हैं, तथा बीकानेर नागौर बेसिन के दो ब्लॉक है।
- वेदांता लिमिटेड को 8 ब्लॉक तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड को दो ब्लॉक पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए दे रखे हैं ।
हैंडबॉल में राजस्थान की बालिकाओं ने जीता रजत पदक
- राजस्थान की बालिकाओं ने गोवा में फिनिक्स कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में अंडर-19 अंडर – 16 वर्ग में रजत पदक जीते ।
- फिनिक्स कप का आयोजन मनोहर परिकर स्टेडियम गोवा में किया गया ।
डॉ भावना शर्मा “फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी” के लिए चयनित
- SMS मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा को उल्लेखनीय कार्य करने पर “फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी 2023″ के लिए चयनित किया गया ।
- डॉ भावना शर्मा राज्य की पहली महिला न्यूरोफिजिशियन है जिन्हें यह फैलोशिप मिली है ।
तिलालोटन चोटी पर शेखावटी दल ने फहराया ध्वज
- शेखावटी क्षेत्र के पर्वतारोहियों के दल ने हिमालय की 13800 फीट ऊंची सारपास चोटै के रास्ते 17000 फीट से अधिक ऊंची तिलालोटन चोटी पर राष्ट्रध्वज फहराया ।
- लक्ष्मणगढ़ के अक्षय कुमार जांगिड़ की नेतृत्व में नवीपुरा निवासी पंकज ढाका, मुकुंदगढ़ निवासी सुनील कुमार ट्रेलर, जाखल निवासी शंकर लाल वर्मा, व जयपुर निवासी दिनेश कुमार नरूला ने अभियान को अंजाम दिया ।
भारतीय सेना के युद्ध टैंक टी – 55 का उद्घाटन
- राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 6 मई 2023 को भारतीय सेना के युद्ध टैंक टी – 55 का महाराणा प्रताप स्मारक मोती मगरी पर उद्घाटन किया ।
- यह युद्ध टैंक टी – 55 भारतीय सेना के जज्बे का प्रतीक है, जो भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा ।
- कलराज मिश्र के अनुसार महाराणा प्रताप देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी है ।
7 May 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. देश में उत्पादित खनिज तेल में करीब कितने फीसदी उत्पादन राजस्थान से हो रहा है।
- 2 फीसदी
- 10 फीसदी
- 8 फीसदी
- 20 फीसदी
Answer – 20 फीसदी
Question 2. विध्यन बेसिन के अन्तर्गत पेट्रोलियम के भंडार कौन कौनसे जिले से मिलते हैं ?
- कोटा, झालावाड़
- बारां, अशंत बूंदी
- भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़
- उपरोक्त सभी
Answer – उपरोक्त सभी
Question 3. 6 मई 2023 को भारतीय सेना के युद्ध टैंक टी – 55 का महाराणा प्रताप स्मारक मोती मगरी पर उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
- अशोक गहलोत
- कलराज मिश्र
- अशोक चांदना
- द्रौपदी मुर्मू
Answer – कलराज मिश्र
Question 4. हिमालय की 13800 फीट ऊंची सारपास चोटी के रास्ते 17000 फीट से अधिक ऊंची तिलालोटन चोटी पर कौनसे क्षेत्र के पर्वतारोहियों ने राष्ट्रध्वज फहराया ?
- शेखावाटी क्षेत्र
- मारवाड़ क्षेत्र
- मेवाड़ क्षेत्र
- इनमें से कोई नहीं
Answer – शेखावाटी क्षेत्र
Question 5. राज्य की पहली महिला न्यूरोफिजिशियन कौन है जिन्हें “फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी 2023″ के लिए चयनित किया गया ?
- डॉ मीनू बेरीवाल
- डॉ भावना शर्मा
- डॉ. शीनू झावर
- डॉ कृति भारती
Answer – डॉ भावना शर्मा
Question 6. राजस्थान में पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के कितने ब्लॉक है?
- 12
- 8
- 10
- 25
Answer – 10
उपरोक्त पोस्ट में 7 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here