7 November 2022 Current Affairs in Hindi

7 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 7 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 7 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

7 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

राजस्थान जल क्षेत्र पुर्नसंरचना परियोजना

  • राजस्थान जल क्षेत्र पुर्नसंरचना परियोजना के तहत निम्न 3 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 101.12 करोड रुपए का वित्तीय प्रावधान किया ।
  • प्रतापगढ़ में करमोही नदी पर होलिया ग्राम सिंचाई परियोजना
  • डूंगरपुर में सोम नदी पर भबराना ग्राम सिंचाई परियोजना
  • डूंगरपुर में सोम नदी पर वनवासा ग्राम सिंचाई परियोजना
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 3269 करोड़ की विभिन्न संचालित योजनाओं को मंजूरी दी है ।

वर्ड क्लास इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण

  • राज्य सरकार द्वारा डिक्की दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व CII (कौन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) संस्था के सहयोग से 100 करोड रुपए की लागत से इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा ।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिरला सभागार में आयोजित राजस्थान डीजीफेस्ट के समापन समारोह में कोटा, बीकानेर और चूरू में वर्ड क्लास इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया ।
See also  14 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

ऑक्सीजोन सिटी पार्क

  • राजस्थान के कोटा जिले में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है ।
  • ऑक्सीजोन सिटी पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी लाए जाएंगे ।
  • अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क कोटा जिले में स्थित है, SDG 2.0 के आंकड़ों में शिर्ष रैंक पर कोटा रहा है |
  • देश का पहला स्नेक पार्क राजस्थान के कोटा जिले में बनाया जा रहा है ।

ग्रीन अमोनिया प्लांट

  • अवाडा ग्रुप राजस्थान में 40,000 करोड़ की लागत से कोटा जिले में ग्रीन अमोनिया प्लांट पर लगाया गया ।
  • जैकसन ग्रीन कंपनी कोटा में ग्रीन अमोनिया में हाइड्रोजन प्लांट लगाएगी ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक 2020-21

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक2020 – 21 में राजस्थान लेवल – 2 पर रहा है ।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की स्कूल एजुकेशन यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (UDISE+)की 2021-22 के लिए वार्षिक रिपोर्ट जारी की ।
  • राजस्थान को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक2020-21 में 903 पॉइंट्स मिले है

चैस इन स्कूल कार्यक्रम

  • प्रदेश में 60,000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर से चैस इन स्कूल कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।
  • इसके बाद से हर महीने के तीसरे शनिवार को नो बैग डे दौरान स्कूलों में शतरंज खेला जायेगा।
  • शतरंज को पहली बार स्कूली खेलों को शामिल किया गया है।
  • इसके बाद शतरंज की जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है |

कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव

  • 5- 6 नवंबर 2022 को चौपासनी जोधपुर में राजस्थान पर्यटन विभाग यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
  • नोट कालबेलिया गीत और नृत्य 2010 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में शामिल है
See also  Boser 12th science Merit list Jhalawar

Most Important oneliner current gk 2022

  • कृषि विश्वविद्यालय कोटा डा. अभय कुमार व्यास
  • राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के नए कुलपति संतोष कुमार सिंह है ।
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के प्रोफेसर के सोढाणी है ।
  • कोटा में सुपोषित मां अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 17 मई 2022 को हुआ ।
  • दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा एवं MSME कल कोक्लवे कोटा में हुआ है ।
  • देवनारायण एकीकृत अवश्य आवासीय योजना कोटा शहर के पशुपालकों के लिए संचालित है ।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्थान के जोधपुर जिले में ग्रामीण विकास विज्ञान समिति को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2021 से अलंकृत किया गया ।
  • मध्य प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है ।

7 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. वर्तमान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है ?

Answer – शिवराज सिंह चौहान

Question 2. राजस्थान की किस जिले में ऑक्सीजन सिटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है ?

Answer – कोटा

Question 3. राज्य सरकार द्वारा किस संस्था के सहयोग से 100 करोड रुपए की लागत से इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा ?

Answer – डिक्की , CII

Question 4. राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्रचना परियोजना के तहत प्रतापगढ़ में किस नदी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना है ?

Answer – करमोही नदी

Question 5. प्रदेश में 60000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में चेस इन स्कूल कार्यक्रम कब से प्रारंभ होगा ?

Answer – 19 नवंबर

Question 6. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक 2020 – 21 में राजस्थान किस लेवल पर रहा ?

Answer – लेवल 2

See also  5 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Question 7. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा राजस्थान की किस ग्रामीण विकास विज्ञान समिति को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2021 से अलंकृत किया गया ?

Answer – जोधपुर

उपरोक्त पोस्ट में 7 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top