8 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

8 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 8 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में 8 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

8 दिसंबर 2022 राजस्थान का करंट अफेयर्स

अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह

  • 8 – 14 दिसंबर को अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह मनाया जाता है ।
  • अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प कारीगरों के विकास और कल्याण के लिए मनाया जाता है ।

मिशन वन जीपी वन बीसी (One GP – One BC) प्रोजेक्ट

  • राजीविका राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद
  • राजीविका द्वारा मिशन वन जीपी वन बीसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य की 17 जिलों में स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित व
  • आईआईबीएफ सर्टिफिकेट महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट तथा फिनो पेमेंट बैंक के साथ MOU किया ।
  • इसके अलावा पेनियर बॉय फिनटेक एजेंसी के साथ 8 जिलों में बीसी लगाने हेतु MOU किया गया ।
  • राज्य में 25 जिलों में बीसी लगाने के लिए MOU किया जा चुका है , शेष 8 जिलों के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक से MOU किया जाना है ।
  • 25 अगस्त को राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 4825 बीसी सखी लगाये जाने के लिए
  • बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईडीएफसी बैंकों के साथ भी बीसी सखी लगाए जाने के लिए MOU किया गया था |
  • NOTE – राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) की स्थापना वर्ष 2010 में राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था के रूप में की गई थी |
  • MOU Full Form – Memorandum of Understanding
See also  4 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

पराक्रम दिवस की 51 वीं वर्षगांठ जैसलमेर के लोंगेवाला युद्ध स्मारक में 

  • 1971 की युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध में भारत की जीत की 51 वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए
  • 5 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर सैन्य स्टेशन और लोंगेवाला युद्ध स्मारक में पराक्रम दिवस मनाया ।

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने जैसलमेर में शुरू किया तीसरा हाइब्रिड पावर प्लांट

  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के जैसलमेर में 450 मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू कर दिया है ।
  • इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 1440 मेगा वाट की परिचालन क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी विंड सोलर हाइब्रिड पावर कंपनी बन गई ।
  • AGEL Full Form – Adani Green Energy Limited

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन योजना के तहत सॉलि़ड लिक्विड मैनेजमेंट सिस्टम

  • केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन योजना के तहत जिला परिषद शहरी निकायों की तर्ज पर अब –
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी सॉलि़ड लिक्विड मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रही है ।
  • सॉलि़ड लिक्विड मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार 250 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत योजना के तहत –
  • 126 सामुदायिक शौचालयों और 294 गांवों में नालों का निर्माण किया जाएगा ।
  • सूखे व गीले कचरे को लेकर अलग से व्यवस्था की जाएगी ।

राजस्थान में G-20 शेरपा आयोजन

  • राजस्थान के उदयपुर जिले में G-20 शेरपा आयोजन 4 से 7 दिसंबर 2022 को किया गया ।
  • G -20 शेरपा सम्मेलन के अंतिम दिन विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने राजस्थान के प्रसिद्ध कुंभलगढ़ दुर्ग और रणकपुर जैन मंदिर का भ्रमण किया |
See also  26 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में इंडिया टीम ट्रायल के लिए राजावत का चयन

  • 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शहर की अश्वनी राजावत शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयनित हुए है ।

सीनियर स्टेट वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजमेर की स्वस्ति को मिला गोल्ड मेडल

  • राजस्थान के अजमेर जिले फॉयसागर चौराहे के पास रहने वाली स्वस्ति आर्या चौधरी ने
  • स्टेट वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है ।
  • स्वस्ति आर्या चौधरी पहले भी जयपुर , झुंझुनू और जोधपुर में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी है ।

 

  • उपरोक्त पोस्ट में 8 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |
  • इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

8 December Current affair Quiz Free Online

1 अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह कब मनाया जाता है ?

(1) 1 नवम्बर से 6 नवम्बर
(2) 8 दिसंबर से 14 दिसंबर
(3) 1 दिसंबर से 6 दिसंबर
(4) 8 नवम्बर से 14 नवम्बर


2 राजीविका द्वारा मिशन वन जीपी – वन बीसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य की प्रशिक्षित व आईआईबीएफ सर्टिफिकेट महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने हेतु कौनसे बैंक के साथ समझौता किया ?


3 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध में भारत की जीत की कौनसी वर्षगांठ को चिन्हित किया गया ?

(1)50 वीं
(2) 55 वीं
(3) 51 वीं
(4) 61 वीं


4 पराक्रम दिवस की 51 वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए राजस्थान के जैसलमेर सैन्य स्टेशन और लोंगेवाला युद्ध स्मारक में कब मनाया ?

(1) 5 दिसंबर को
(2) 8 दिसंबर को
(3) 2 दिसंबर को
(4) 6 दिसंबर को


5 MOU की Full Form क्या है ?

(1) Memory of Understand
(2)Memory of Undertaking
(3) Memorandum of Understanding
(4) Mamber of Union Territory


6 अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के जैसलमेर में कितने मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू किया है?

(1) 250 मेगावाट
(2) 450 मेगावाट
(3) 650 मेगावाट
(4) 540 मेगावाट


7 राजस्थान के कौनसे जिले में G-20 शेरपा आयोजन 4 से 7 दिसंबर 2022 को किया गया ?

(1) अजमेर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) जोधपुर


Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top