8 November 2022 Current Affairs in Hindi

8 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 8 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 8 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

8 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

अपराधियों का रिव्यु जानने के लिए पाली जिले में ऑपरेशन चक्रव्यू शुरू किया गया है ।

  • पाली के SP गगनदीप सिंह लानी पुलिस और पब्लिक के बीच संबंधों की समन्वय स्थापित करने के लिए खेल के मैदान से शुरुआत की है
  • प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक की एक वॉलीबॉल टीम बनाई जा रही है जिनके आपस में मैच होंगे ।

आपदा मित्र योजना

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित की गई आपदा मित्र योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों से जुड़े आपदा मित्रों का चयन आपदा प्रबंधन से प्रशिक्षण शुरू किया है ।
  • आपदा मित्रों का एक डाटा बैंक में तैयार किया जाएगा राज्य में कहीं पर भी किसी तरह की आपदा होगी सबसे नजदीकी वाले आपदा मित्र तुरंत मौके पर पहुंचेंगे |
  • और प्राथमिक प्रशिक्षण शुरू कर देंगे आपदा मित्र योजना से जुड़ने वाले सभी लोगों को 5 लाख तक का इंश्योरेंस में करवाया जाएगा ।
See also  27 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

EWS आरक्षण के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर  बैठक में फैसला

  • EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर  5 जजों की बैठक में फैसला सुनाया यूयू ललित, एस रविंद्र भट्ट, बेला एम त्रिवेदी, जेबी पादरी वाला, दिनेश माहेश्वरी
  • EWS आरक्षण 103 वां संविधान संशोधन था ।
  • Full Form of EWS – Economically Weaker Section.
  • EWS इस फैसले में यूयू ललित और एस रविंद्र भट्ट आरक्षण के खिलाफ में थे इसलिए 3-2 से EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर लगी ।

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना –

    • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में पेंशन राशि निम्न है
    • 18 वर्ष से 55 वर्ष तक प्रतिमाह ₹500
    • 55 वर्ष से 60 वर्ष तक प्रतिमाह ₹750
    • 60 वर्ष से 75 वर्ष तक प्रतिमाह ₹1000
    • 75 वर्ष से अधिक आयु पर प्रतिमाह 1500 रुपए
    •  योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन दी जा रही है ।
    • Dec 2018 से Sep 2022 तक इस योजना के तहत महिलाओं को 7578.71 करोड की सहायता प्रदान की ।

Most Important Topics 8 November 2022

  • डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर पांच 7 नवंबर को तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव आयोजित किया गया ।
  • राजस्थान में अनुराग कला केंद्र बीकानेर की ओर से निर्मोही नाट्य सम्मान 2022 से रमेश बोहरा को सम्मानित किया गया ।
  • जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा जैसलमेर में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ।
  • नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के मुहसीन खान ने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं ।
See also  लाछी प्रजापत जयपुर की गोल्डन गर्ल | Laachi Prajapat the Golden Girl of Jaipur

8 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. 5- 7 नवंबर को तीन दिवसीय बागड़ महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?

Answer – सागवाड़ा डूंगरपुर

Question 2. अपराधियों का रिव्यु जाने के लिए किस जिले में ऑपरेशन चक्रीय शुरू किया गया ?

Answer – पाली जिले में

Question 3. आपदा मित्र योजना के तहत राजस्थान के कितने जिलों से जुड़े आपदा मित्रों का राज्य आपदा प्रबंधन ने प्रशिक्षण शुरू किया है ?

Answer – 13 जिलों ने

Question 4. EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर कितनी जजों की बैठक में फैसला सुनाया ?

Answer – 5 जजों की बैठक में

Question 5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किस जिले में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ?

Answer – जैसलमेर जिले में

Question 6. नई दिल्ली में मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की मोहसिन खान के कितने ने कितने गोल्ड मेडल जीते हैं ?

Answer – तीन गोल्ड मेडल

Question 7. राजस्थान में अनुराग कला केंद्र बीकानेर की ओर से निर्मोही नाट्य संबंध 2022 से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – रमेश बोहरा को

  • उपरोक्त पोस्ट में 8 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |
  • इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है |
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

See also  12 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top