8 November 2022 Current Affairs in Hindi

8 November 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , 8 November 2022 Current Affairs in Hindi.

इस पोस्ट में टॉप Question Current Affairs 8 November 2022 के दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

8 नवंबर 2022 का करेंट अफेयर्स

अपराधियों का रिव्यु जानने के लिए पाली जिले में ऑपरेशन चक्रव्यू शुरू किया गया है ।

  • पाली के SP गगनदीप सिंह लानी पुलिस और पब्लिक के बीच संबंधों की समन्वय स्थापित करने के लिए खेल के मैदान से शुरुआत की है
  • प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक की एक वॉलीबॉल टीम बनाई जा रही है जिनके आपस में मैच होंगे ।

आपदा मित्र योजना

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित की गई आपदा मित्र योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों से जुड़े आपदा मित्रों का चयन आपदा प्रबंधन से प्रशिक्षण शुरू किया है ।
  • आपदा मित्रों का एक डाटा बैंक में तैयार किया जाएगा राज्य में कहीं पर भी किसी तरह की आपदा होगी सबसे नजदीकी वाले आपदा मित्र तुरंत मौके पर पहुंचेंगे |
  • और प्राथमिक प्रशिक्षण शुरू कर देंगे आपदा मित्र योजना से जुड़ने वाले सभी लोगों को 5 लाख तक का इंश्योरेंस में करवाया जाएगा ।
See also  3 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

EWS आरक्षण के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर  बैठक में फैसला

  • EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर  5 जजों की बैठक में फैसला सुनाया यूयू ललित, एस रविंद्र भट्ट, बेला एम त्रिवेदी, जेबी पादरी वाला, दिनेश माहेश्वरी
  • EWS आरक्षण 103 वां संविधान संशोधन था ।
  • Full Form of EWS – Economically Weaker Section.
  • EWS इस फैसले में यूयू ललित और एस रविंद्र भट्ट आरक्षण के खिलाफ में थे इसलिए 3-2 से EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मोहर लगी ।

मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना –

    • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में पेंशन राशि निम्न है
    • 18 वर्ष से 55 वर्ष तक प्रतिमाह ₹500
    • 55 वर्ष से 60 वर्ष तक प्रतिमाह ₹750
    • 60 वर्ष से 75 वर्ष तक प्रतिमाह ₹1000
    • 75 वर्ष से अधिक आयु पर प्रतिमाह 1500 रुपए
    •  योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन दी जा रही है ।
    • Dec 2018 से Sep 2022 तक इस योजना के तहत महिलाओं को 7578.71 करोड की सहायता प्रदान की ।

Most Important Topics 8 November 2022

  • डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर पांच 7 नवंबर को तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव आयोजित किया गया ।
  • राजस्थान में अनुराग कला केंद्र बीकानेर की ओर से निर्मोही नाट्य सम्मान 2022 से रमेश बोहरा को सम्मानित किया गया ।
  • जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा जैसलमेर में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ।
  • नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के मुहसीन खान ने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं ।
See also  4 April 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

8 November 2022 Current Affairs Important Question

Question 1. 5- 7 नवंबर को तीन दिवसीय बागड़ महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?

Answer – सागवाड़ा डूंगरपुर

Question 2. अपराधियों का रिव्यु जाने के लिए किस जिले में ऑपरेशन चक्रीय शुरू किया गया ?

Answer – पाली जिले में

Question 3. आपदा मित्र योजना के तहत राजस्थान के कितने जिलों से जुड़े आपदा मित्रों का राज्य आपदा प्रबंधन ने प्रशिक्षण शुरू किया है ?

Answer – 13 जिलों ने

Question 4. EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आरक्षण जारी रखने को लेकर कितनी जजों की बैठक में फैसला सुनाया ?

Answer – 5 जजों की बैठक में

Question 5. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किस जिले में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ?

Answer – जैसलमेर जिले में

Question 6. नई दिल्ली में मिस्टर इंडिया ओपन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की मोहसिन खान के कितने ने कितने गोल्ड मेडल जीते हैं ?

Answer – तीन गोल्ड मेडल

Question 7. राजस्थान में अनुराग कला केंद्र बीकानेर की ओर से निर्मोही नाट्य संबंध 2022 से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – रमेश बोहरा को

  • उपरोक्त पोस्ट में 8 November 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |
  • इसके अतिरिक्त अगर आप Other Topics का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है |
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

See also  1 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top