9 फरवरी 2023 राजस्थान का करंट अफेयर्स
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – 9 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi.
Bigtest.in आपको प्रोवाइड करवाता है Daily Rajasthan Current Affairs, जो कि हर दिन का अपडेटेड रहता है । हम तारीख से तारीख पर काम करते हैं अगर आपको हम 9 फरवरी 2023 का करंट अफेयर दे रहे हैं तो हम आपसे उससे पहले दिन को होने वाले समसामयिक घटनाओं का विवरण ऑथेंटिक सोर्स से प्रोवाइड करवाते हैं । यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी।
इस पोस्ट में 9 February 2023 की राजस्थान समसामयिकी का विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ Rajasthan Current Affairs Quiz भी दी हुई ही है । अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं ।
8 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान समसामयिकी – 9 फरवरी 2023
राजस्थान में 5 वें टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी
- नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने वन विभाग में करौली के मासलपुर रेंज, धौलपुर में सरमथुरा के झिरी वन क्षेत्र और भरतपुर के वन क्षेत्र को शामिल कर 5 वें टाइगर रिजर्व बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है ।
- नए टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 1058 वर्ग किलोमीटर होगा ।
नागरिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम चरण के निर्माण के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर के दौलतपुरा में खुलने वाले नागरिक प्रशिक्षण संस्थान (सिविल डिफेंस इंस्टीट्यूट) के प्रथम चरण के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है ।
- इस संस्थान में आपदा की स्थिति में आम लोगों की मदद करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
- श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट वर्ष 2022 – 23 में जयपुर में नागरिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की थी ।
- संस्थान के लिए कुल निर्माण लागत 32.53 करोड़ रुपए है ।
- इस प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा ।
रणथंभोर में बाघिन टी – 19 “कृष्णा” की मौत
- रणथंभोर नेशनल पार्क में 8 फरवरी 2023 को 16 साल की बाघिन टी – 19 “कृष्णा” की मौत हो गई ।
- बाघिन कृष्णा मशहूर बाघिन मछली की बेटी थी ।
- अब रणथंबोर नेशनल पार्क में कुल 76 बाघ बचे हैं । इनमें 24 बाघ, 24 बाघिन और 28 शावक है ।
खेलो इंडिया – राजस्थान टीम ने तैराकी में जीते दो गोल्ड मेडल
- मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 8 फरवरी 2023 को राजस्थान ने तैराकी में दो गोल्ड मेडल जीते।
- और साइकिलिंग में एक सिल्वर मेडल व एक ब्रोंज मेडल जीता ।
कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी
- कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनायी जाएगी ।
- यह घंटी 30 फीट ऊंची और 28 फीट चौड़ी होगी ।
- यह घंटी ज्वाइंटलेस रिंग चैन से लगाई जाएगी ।
- इस घंटी में करीब 75 हजार किलो वजन होगा ।
- इस घंटी के बजने की गूंज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी ।
- घंटी बजाने के लिए दुनिया की सबसे लंबी साढ़े 6 मीटर की 400 किलो वजनी ज्वाइंटलेस रिंग चेन तैयार की जाएगी ।
9 February 2023 Rajasthan Current Afairs MCQ
Question 1. हाल ही में राजस्थान के किस ताप विद्युत संयंत्र में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660 – 660 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित होगी ?
- कालीसिंध
- छबड़ा
- कोटा
- सूरतगढ़
Answer – छबड़ा
Question 2. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने राजस्थान के किस क्षेत्र में 5 वें टाइगर रिजर्व को सैद्धांतिक मंजूरी दी है ?
- भरतपुर, अलवर, जयपुर क्षेत्र
- झुंझुनू, सीकर, अलवर क्षेत्र
- करौली, धौलपुर, भरतपुर क्षेत्र
- उदयपुर, राजसमंद, नागौर क्षेत्र
Answer – करौली, धौलपुर, भरतपुर क्षेत्र
Question 3. रणथंभोर नेशनल पार्क में 16 साल की बाघिन टी – 19 “कृष्णा” की मौत कब हुई ?
- 7 फरवरी 2023 को
- 9 फरवरी 2023 को
- 4 फरवरी 2023 को
- 8 फरवरी 2023 को
Answer – 8 फरवरी 2023 को
Question 4. मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 8 फरवरी 2023 को राजस्थान ने कौनसे खेल में दो गोल्ड मेडल जीते ?
- तैराकी
- निशानेबाजी
- साइक्लिंग
- मुक्केबाजी
Answer – तैराकी
Question 5. कौनसे जिले में चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनायी जाएगी ?
- भरतपुर
- अलवर
- कोटा
- राजसमंद
Answer – कोटा
उपरोक्त पोस्ट में 9 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है । इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here