December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf

December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf

Table of Contents

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है , December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf.

यह December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf आपको आने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता प्रदान करेगी  | इस Current Affairs में हमने दिसंबर माह में स्वीकृत बजट, खेल परिदृश्य ,अवार्ड लिस्ट, चर्चित व्यक्ति एवं महत्वपूर्ण दिवसों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें , और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी Visit कर सकते हैं |

इस पोस्ट में 1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक Daywise most Important Question Answer दिए हुए है |

Download December 2022 Current Affairs Important Question Answer Pdf

1 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसा अवार्ड दिया गया ?

Answer – अर्जुन अवार्ड

Question 2. ओमप्रकाश मिठारवाल कौनसे खेल के खिलाड़ी हैं ?

Answer – शूटिंग के

Question 3. ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध कौनसे जिले से है ?

Answer – सीकर जिले से

Question 4. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना की शुरूआत कंहा से की गई ?

Answer – नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से

Question 5. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना के तहत क्या बनवाए जाएंगे ?

Answer – गांव, ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Question 6. डोरी (DORI) की फुल फॉर्म क्या होती है ?

Answer – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)

Question 7. राजस्थान के कौनसे पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – अवनी लेखरा को

Question 8. शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को कौनसी योजना शुरुआत की गई ?

Answer – मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना

Question 9. आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट कंहा से शुरू की गई ?

Answer – वीरवाड़ा सिरोही में

Question 10. आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 19 दिसंबर 2021 को

Question 11. आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 26 अगस्त 2022 को

Question 12. कौनसी योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होंगे ?

Answer – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

Question 13. राजस्थान में एड्स दिवस कब मनाया गया ?

Answer – 1 दिसंबर 2022 को

Question 14. कौनसे जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन 1 – 3 दिसंबर को किया जा रहा है ?

Answer – राजसमंद

2 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. जयपुर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में प्रदेश का कौनसा रोपवे शुरू किया गया ?

Answer – पहला स्वचालित पेसेंजर रोपवे

Question 2. पेसेंजर रोपवे की ऊंचाई कितनी होगी ?
Answer – 85
मीटर

Question 3. राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में देशविदेश के कितने गाइड हिस्सा लेंगे ?

Answer – 35000 स्काउट गाइड

Question 4. राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी कब तक होगी ?

Answer – 4 से 10 जनवरी 2023

Question 5. जंबूरी स्थल का साइट प्लान स्थानीय आर्किटेक्ट डिजाइन किसने किया है ?

Answer – श्री सुंदर राठौड़ ने डिजाइन

Question 6. राजस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को के लिए कौनसी योजना शुरू की है ?

Answer – मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना भले आदमी

Question 7. भूमिहीन कृषि श्रमिकों के कौशल विकास के लिए शुरू अभियान कब तक चलेंगे ?

Answer – 1 दिसंबर से शुरू हुए यह प्रशिक्षण आयोजन 27 दिसंबर तक

Question 8. डबल डेकर क्रूज कंहा चलेगा ?

Answer – अन्ना सागर में

Question 9. 2 दिसंबर 2022 को BSF ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया ?

Answer – 58 वा

Question 10. सीमा सुरक्षा बल के 58वें स्थापना दिवस पर कौनसी सफारी आयोजित की गई ?

Answer – कैमल सफारी

3 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ किसने किया ?

Answer – जोधपुर जिले के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने

Question 2. राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ कब किया गया ?

Answer – 2 दिसंबर 2022

Question 3. इंटरनेशनल ब्रिज प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कंहा आयोजित की जाएगी ?

Answer – SMS स्टेडियम के इंडोर हॉल में

Question 4. नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही सभी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजो ने कितने पदक जीते ?

Answer – 17 पदक जीते

Question 5. राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कब तक चलेगी ?

Answer – 2 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक

Question 6. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में कितनी बाल वाटिका जनवरी से शुरु होगी ?

Answer – 925 बाल वाटिका

Question 7. अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर कौनसी योजना का शुभारंभ किया गया ?

Answer – स्कूटी वितरण योजना

4 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार कौन से जिले को दिया गया ?

Answer – अलवर जिले को 

Question 2. अलवर जिले के जिला कलेक्टर कौन है ?

Answer – जितेंद्र कुमार सोनी 

Question 3. जितेंद्र कुमार सोनी को वर्ष 2022 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण के उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार किसने प्रदान किया ?

Answer – श्रीमती द्रोपती मुर्मू ने

Question 4. अजमेर की कौन सी झील के किनारे बने सात अजूबे पर्यटकों की पहली पसंद बने हैं ?

Answer – आना सागर झील

Question 5. कोटा जिले में कौन से स्कूल को खेल संकुल के मरम्मत व निर्माण की घोषणा की है ?

Answer – राजकीय महात्मा गांधी मल्टीपरपज स्कूल

Question 6. हाल ही में कौन से जिले में राजकीय महात्मा गांधी मल्टीपरपज स्कूल को खेल संकुल की सौगात दी है ?

Answer – कोटा जिले में 

5 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 5 दिसंबर को 

Question 2. अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 5 दिसंबर को

Question 3. वेस्ट कपड़ो से सस्टेनेबल प्रोडक्ट बनवाने का कार्य किसने किया ?

Answer – मायसा की पिंकी जैन ने

Question 4. एमपीएस इंटरनेशनल जयपुर के स्कूल में कितने विद्यार्थियों का नेशनल कैरम टूर्नामेंट में चयन हुआ है ?

Answer – 5 विद्यार्थियों का

Question 5. राजस्थान में पहली बार 900 किलो स्टील की गद्दा (14 फीट की) और धनुष (18 फीट का) कहां पर लगाए जाएंगे ?

Answer – भीलवाड़ा के सूचना केंद्र चौराहे पर 

Question 6. राजस्थान में पहली कौनसी ई फाइल सिस्टम की शुरुआत की गई है ?

Answer – जयपुर कलेक्ट्रेट 

Question 7. राजस्थान में सरकारी विभागों में फाइल ट्रैकिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम के लिए लांच किए गए कौनसे सॉफ्टवेयर को सिल्वर स्कोच अवार्ड 2022 प्रदान किया गया ?

Answer – राजकाज सॉफ्टवेयर को

6 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. भारतीय संविधान के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में कब मनाया गया ?

Answer – 6 दिसंबर 2022 को

Question 2. राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?

Answer – मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा

Question 3. राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना क्यों लागू की गई है ?

Answer – संस्कृति और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए

Question 4. जयपुर के आमेर को सेकंड नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट MMA में ओपन चैंपियनशिप में आमिर खान ने 92 किलोग्राम में कौनसा मेडल हासिल किया है ?

Answer – सिल्वर मेडल

Question 5. वाको इंडिया एन. जी. नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भी जयपुर के आमिर खान ने कौनसा मेडल हासिल किया है ?

Answer – गोल्ड मेडल

Question 6. राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के मुख्य खेल अधिकारी कौन है ?

Answer – वीरेंद्र पूनिया

Question 7. सक्षम अलवर अभियान के तहत नारी चौपाल योजना का आयोजन कब तक किया जाएगा ?

Answer – 6 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक

Question 8. राजस्थान के कौनसे जिले में मामूली गहराई पर आयरन के साथ तांबे के भंडार मिलने की संभावना है ?

See also  24 December 2022 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Answer – भीलवाड़ा जिले के कोटडी तहसील के चांदगढ़ गांव में

Question 9. जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय एक्सपोर्ट एक्सपो का आयोजित कब किया जाएगा ?

Answer – 20 से 22 मार्च 2023 को

Question 10. राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कौन है ?

Answer – श्री राजीव अरोड़ा

7 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड़न दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 7 दिसंबर को

Question 2. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 7 दिसंबर को

Question 3. कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लक्ष्य से राज्य सरकार ने की किस तहत 54 लाख से अधिक महिलाओं को निशुल्क बीज मिनी किट वितरित किया ?

Answer – मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

Question 4. राजकीय अस्पतालों में शिशुओं के लिए मुस्कान योजना कब शुरू हो जाएगी ?

Answer – जनवरी से

Question 5. ऑल इंडिया नेशनल स्टूडेंट्स गेम्स में कौनसे जिले की टीम को गोल्ड मेडल व ऑलराउंडर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ?

Answer – जयपुर टीम को

8 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह कब मनाया जाता है ?

Answer – 8 दिसंबर से 14 दिसंबर

Question 2. राजीविका का पूरा नाम क्या है ?

Answer – राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद

Question 3. राजीविका द्वारा मिशन वन जीपी वन बीसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य की प्रशिक्षित व आईआईबीएफ सर्टिफिकेट महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने हेतु कौनसे बैंक के साथ समझौता किया ?

Answer – इंडिया पोस्ट पेमेंट और फिनो पेमेंट बैंक

Question 4. MOU की Full Form क्या है ?

Answer – Memorandum of Understanding

Question 5. 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध में भारत की जीत की कौनसी वर्षगांठ को चिन्हित किया गया ?

Answer – 51 वीं

Question 6. पराक्रम दिवस की 51 वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए राजस्थान के जैसलमेर सैन्य स्टेशन और लोंगेवाला युद्ध स्मारक में कब मनाया ?

Answer – 5 दिसंबर को

Question 7. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के जैसलमेर में कितने मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू किया है ?

Answer – 450 मेगावाट

Question 8. राजस्थान के कौनसे जिले में G-20 शेरपा आयोजन 4 से 7 दिसंबर 2022 को किया गया ?

Answer – उदयपुर

9 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कौन सा एंम्प्लांट पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा ?

Answer – कोकलियर एंम्प्लांट

Question 2. 48 वीं पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने कौन सा पदक जीता है ?

Answer – स्वर्ण पदक 

Question 3. सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव 2022 में कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा ने भाजपा के किस प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीता है ?

Answer – अशोक कुमार पिंचा

Question 4. राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में वैदिक पद्धति से नव ग्रह और नक्षत्र वाटिका तैयार की जाएगी ?

Answer – जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर

Question 5. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 9 दिसंबर को

Question 6. 18 वीं मास्टर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में राजस्थान में कौन सा पदक जीता है ?

Answer – कांस्य पदक

Question 7. हाल ही में ऋषिकेश उत्तराखंड में तृतीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 में 12वीं की छात्रा सपना मीणा ने काथा और फाइट प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है ?

Answer – स्वर्ण पदक

Very Important Question Answer

Question 8. नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 में सपना मीणा काथा और फाइट प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

Answer – प्रथम स्थान

Question 9. नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के रेसलर आशीष शर्मा , आयरन शेखावत व रवि चौधरी ने कौन सा मेडल जीता है ?

Answer – गोल्ड मेडल

Question 10. राजस्थान के आशीष शर्मा , आयरन शेखावत व रवि चौधरी का संबंध किस खेल से है ?

Answer – रेसलिंग

Question 11. राजस्थान के विकास नटवाडिया का संबंध किस खेल से है ?

Answer – रेसलिंग

Question 12. नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के विकास नटवाडिया ने कौन सा मेडल जीता है ?

Answer – सिल्वर मेडल

Question 13. राजस्थान के कौन से जिलों में 500 से 700 मीटर की गहराई पर पोटाश भंडार के संकेत मिले हैं ?

Answer – हनुमानगढ़ और बीकानेर

Question 14. प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा में राहत और बचाव कार्य के में बचाव दल की सहायता के लिए स्वयं सेवक आपदा मित्रों का प्रशिक्षण कब शुरू किया गया ?

Answer – 7 दिसंबर

10 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 10 दिसंबर को

Question 2. अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 10 दिसंबर को

Question 3. टीबी की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौनसे राज्य को अवार्ड मिला ?

Answer – राजस्थान को

Question 4. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ निशांत कुमार ने टीबी की रोकथाम के लिए किसे सम्मानित किया ?

Answer – स्टेट नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार गर्ग को

Question 5. तीन दिवसीय पिको सैटेलाइट इवेंट के ग्रैंड फिनाले में राजस्थान के 7 जिलों से चयनित व प्रशिक्षित छात्रों ने छोटे सेटेलाइट ड्रोन को कंहा संचालित किया ?

Answer – जयपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मालवीय नगर में

11 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 11 दिसंबर को

Question 2. भारतीय रग्बी फुटबॉल टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसका (जिसने कई बार प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीते) चयन हुआ है ?

Answer – जयपुर निवासी 17 वर्षीय भूमिका शुक्ला का

Question 3. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में कौनसे मंदिर में सुविधाएं विकसित करवाने हेतु पर्यटन विकास के लिए स्वीकृति दी है ?

Answer – जैसलमेर जिले में स्थित तनोट माता मंदिर

Question 4. तनोट माता किसकी कुलदेवी है ?

Answer – भाटियों की

Question 5. भारत की एकमात्र कौनसी महिला ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैंपियन अवार्डसे सम्मानित गया किया ?

Answer – जोधपुर की डॉ. कृति भारती को

Question 6. जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर विश्वविद्यालय में योग साधना भवन का लोकार्पण किसने किया ?

Answer – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने (10 दिसंबर को)

12 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राजस्थान में सौर ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता कितनी है ?

Answer – 16060 मेगावाट

Question 2. राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में कौनसे स्थान पर है ?

Answer – प्रथम स्थान पर 

Question 3. ऊर्जा राज्यमंत्री कौन है ?

Answer – श्री भंवर सिंह भाटी

Question 4. राजस्थान में पवन ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता कितनी है ?

Answer – 4570 मेगावाट 

Question 5. राजस्थान में बायोमास ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता कितनी है ?

Answer – 125 मेगावाट 

Question 6. राजस्थान में लघु हाइड्रो ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता कितनी है ?

Answer – 24 मेगावाट 

Question 7. राजस्थान में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां विकसित किया गया है ?

Answer – जोधपुर के भड़ला में (2245 मेगावॉट क्षमता

Question 8. जैसलमेर के नोख में स्थित सोलर पार्क की क्षमता कितनी है ?

Answer – 925 मेगावाट

Question 9. फलोदी पोकरण में स्थित सोलर पार्क की क्षमता कितनी है ?

Answer – 750 मेगावाट 

Question 10. महिला श्रेणी में कोफ्ता गिरी उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कारसे किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – उदयपुर की श्यामलता गहलोत को

13 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. बीकानेर में महिलाओं के स्वयं य सहायता समूह के लिए कौन से मेले का आयोजन किया गया ?

Answer – अमृता हाट मेला

Question 2. बीकानेर के अमृता हाट मेले में अब तक कितनी राशि के उत्पाद बेचे जा चुके हैं ?

Answer – 26 लाख रुपए से अधिक राशि के

Question 3. इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में अशोक रुइया विमेन पेयर अवार्ड किसने जीता ?

Answer – बिंदिया नायडू और गोपीका टंडन की जोड़ी ने

Question 4. बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक गेम्स के आयोजन में कितने बच्चों ने भाग लिया ?

Answer – 300 बच्चों ने

Question 5. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की नवीन भवन का शिलान्यास कंहा किया गया ?

Answer – राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के झालामंड परिसर में

Question 6 . बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की नवीन भवन का शिलान्यास किसके किया गया ?

Answer – राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल द्वारा

Question 7. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान देश का पहला कौनसा ऑफिस बन गया है ?

Answer – डिजिटलीकरण ऑफिस

Question 8. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से 24 फरवरी 2023 से तीन दिवसीय कौन से तकनीकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ?

Answer – राष्ट्रीय स्तरीय तकनीकी महोत्सव “थार-2023” का आयोजन

14 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. गोवा में नेशनल नेचुरल बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता आई कॉम्पैट नेचुरल इंडिया में किसने 2 मेडल जीते हैं ?

Answer – जयपुर के नीरज अदलखा ने

Question 2. अमेरिका के 42 वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी कौन है ?

Answer – हिलेरी क्लिंटन 

Question 3. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां संस्करण कब आयोजित किया जाएगा ?

Answer – 1 से 5 फरवरी 2023 तक

Question 4. रिफ पैनोरमा 2023 की पहली सूची में कितनी फिल्मों का चयन हुआ है ?

Answer – 22 फिल्मों का 

Question 5. ओलंपिक खेलों में 7 शहरी ओलंपिक खेल कब से शुरू होंगे ?

Answer – 26 जनवरी 2023 से 

Question 6. दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा कौनसे ऐप की शुरुआत की गई ?

Answer – PWD 2.0 ऐप

Question 7. राजस्थान सरकार द्वारा बाल श्रम पर प्रभावी रोकथाम के लिए कौनसी समिति का गठन किया गया ?

See also  21 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Answer – उच्च अधिकार प्राप्त समिति

15 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राज सहकार वेबसाइट का लोकार्पण किसने किया ?

Answer – सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने 

Question 2. 14 दिसंबर को सहकार भवन में सहकारिता विभाग की कौनसी वेबसाइट का लोकार्पण किया गया ?

Answer – www.rajsahakar.rajasthan.gov. का

Question 3. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्राथमिकता मानव रहित शिविर सफाई के लिए कौनसी मशीनें शामिल की है ?

Answer – रोबोटिक्स क्लीनिंग मशीनें 

Question 4. 100 मीटर लाइनर स्केटिंग प्रतियोगिता में जगतपुरा जयपुर निवासी इशिका गोयल ने कौनसा मेडल जीता ?

Answer – गोल्ड मेडल 

Question 5. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 14 दिसंबर को

Question 6. 13 वें राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारसमारोह का आयोजन कहां किया गया ?

Answer – जयपुर में

Question 7. राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से कितने उद्यमियों सम्मानित किया गया ?

Answer – 34 उद्यमियों व संस्थानों को

Question 8. द इंडियन रिस्पांसिबल टूरिज्म स्टेट अवॉर्ड्स 2022 कितनी श्रेणियों में व कितने अवॉर्ड्स दिए गए ?

Answer – 8 श्रेणियों में 18 अवॉर्ड्स

Question 9. राजस्थान पर्यटन रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड 2022 के लिए हॉर्स इंडिया किसे चुना है ?

Answer – राजस्थान के पाली जिले के अजीत सिंह को

Question 10. जयपुर स्थापना के उपलक्ष्य में जयपुर हेरिटेज निगम द्वारा राष्ट्रपति मैदान शास्त्री नगर में कौनसे सम्मेलन का आयोजन किया गया ?

Answer – कवि सम्मेलन का

Question 11. राज्य सरकार द्वारा स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम में कितनी योजनाएं शामिल की गई ?

Answer – 5 योजनाएं

16 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. सेना विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 16 दिसंबर को

Question 2. राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी मॉडल स्टेट राजस्थानका आयोजन कहां किया गया ?

Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर में

Question 3. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत मुख्यमंत्री ने कितने स्टेडियम निर्माण की घोषणा की है ?

Answer – 5 स्टेडियम निर्माण की

Question 4. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए राज्यांश के रूप में कितनी राशि की मंजूरी दी है ?

Answer – 1.85 करोड रुपए की

Question 5. जल शक्ति मंत्रालय पेयजल व स्वच्छता विभाग के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजस्थान के कौन से जिले का चयन किया गया है ?

Answer – सिरोही जिले का

Question 6. 18 से 24 दिसंबर 2022 तक जयरंगम जयपुर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर में

Question 7. गणेश मंदिर पर रोपवे का निर्माण कहां किया जाएगा ?

Answer – जयपुर में 

Question 8. मिसेज इंडिया वाशिंगटन 2022 का खिताब जीतने वाली फैशन डिजाइनर शगुन अग्रवाल का संबंध किस जिले से है ?

Answer – बीकानेर जिले से

17 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अंतरराष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में डॉ. अंजना वर्मा कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – डायमंड अवार्ड से

Question 2. अंतरराष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में कितने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डाक्टरों ने भाग लिया ?

Answer – 400 डाक्टरों ने

Question 3. 25 वीं ओपन नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम कौनसे राज्य को हराकर विजय हासिल की ?

Answer – छत्तीसगढ़ को हराकर

18 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 18 दिसंबर को

Question 2. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 18 दिसंबर को

Question 3. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन कहां किया ?

Answer – जवाहर कला केंद्र जयपुर में 17 दिसंबर 2022 को 

Question 4. हाल ही में भीलवाड़ा में लवकुश व्यामशाला में आयोजित 67 वीं राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अंकित कंवर ने कौनसा मेडल जीता ?

Answer – गोल्ड मेडल

Question 5. नोबेल शांति पुरस्कार चैलेंज प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित अशीरा विश्वास का संबंध कौनसे जिले से है ?

Answer – जयपुर जिले से

Question 6. दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर ओम गौड़ को कौनसे अवार्ड से नवाजा गया ?

Answer – “जर्नलिस्ट ऑफ द ईयरअवार्ड से

Question 7. NCRB की full form क्या है ?

Answer – National Crime Record Bureau

Question 8. NCRB के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए देश के टॉप 3 में राष्ट्रीय अवार्ड के लिए किसे चुना है ?

Answer – राजस्थान को

19 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. कौनसे स्वतंत्रता सेनानियों को 1927 में 19 दिसंबर के दिन फांसी दी गई थी ?

Answer – रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 

Question 2. जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में गैस त्रासदी कब हुई ?

Answer – 9 दिसंबर 2022 को

Question 3. भारत की मिसेज वर्ड 2022″ किसे चुना गया है ?

Answer – जम्मू की 31 वर्षीय सरगम कौशल

Question 4. समाज सेवा के क्षेत्र में पिंक रत्न अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – हिंडौन की सोनल शर्मा को 

Question 5. जयपुर के आईटी एक्सपर्ट डॉ. अजय डाटा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – प्रॉमिसिंग इंडियन अवार्ड से

Question 6. 11वीं ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप 2022 – 23 किसने स्वर्ण व रजत पदक जीता है ?

Answer – जयपुर निवासी पल्लवी चौहान ने 70 मीटर में स्वर्ण पदक और 50 मीटर में रजत पदक जीता

Question 7. वेदांता पिंक सिटी रनर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

Answer – विष्णु टाक को

Question 8. मुख्यमंत्री द्वारा वेदांता पिंक सिटी ऑफ मैराथन का आयोजन कब किया गया ?

Answer – 18 दिसंबर को 

Question 9. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वेदांता पिंक सिटी ऑफ मैराथन का शुभारंभ कहां किया ?

Answer – अल्बर्ट हॉल से मैराथन को झंडी दिखाकर किया

20 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 20 दिसंबर को

Question 2. देश में पहली बार बीएसएफ थीम पार्क कहां विकसित किया गया है ?

Answer – जैसलमेर के सम के धोरों में

Question 3. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में कितने करोड़ के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को मंजूरी दी है ?

Answer – ₹60 करोड़

Question 4. राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजनाको कौनसा स्कॉच अवॉर्ड मिला है ?

Answer – दूसरा स्कॉच अवॉर्ड

Question 5. 5 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व दीक्षांत समारोह में डॉ. सत्यनारायण छिंपा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – डायमंड अवार्ड

Question 6. ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल में मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जैन को कम्युनिटी मेंटल हेल्थ में श्रेष्ठ कार्य के लिए कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – “अरुणा मदन अवार्डसे

Question 7. जयपुर की राधे चारण में भोपाल में नेशनल इलेक्ट्रिशियन गेम्स के प्रीलिम जंपिंग में टीम कौनसा मेडल जीता ?

Answer – सिल्वर मेडल

Question 8. बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेस्डर मॉडल शनाया शर्मा को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – पिंक रत्न अवार्ड से

Question 9. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. पृथ्वी ने 108 आपातकालीन सेवाएं मजबूत करने के लिए कितनी नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं ?

Answer – 167 नई एंबुलेंस

21 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. दीक्षांत समारोह में कुलधिपति श्री कलराज मिश्र ने भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी श्री देवेंद्र झाझड़िया को कौनसी उपाधि प्रदान की ?

Answer – मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट.) की उपाधि

Question 2. जयपुर निवासी यश भराडिया ने पुडुचेरी में आयोजित अंडर – 13 राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है ?

Answer – कांस्य पदक

Question 3. 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 में राजस्थान ने कितने मेडल जीते हैं ?

Answer – 9 मेडल जीते

22 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. शहरी ओलंपिक पोर्टल का शुभारंभ किसने किया ?

Answer – खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने

Question 2. KVPY (किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना) की शुरुआत कब हुई थी ?

Answer – 1999 में

Question 3. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में साल 2021 – 22 में कितने छात्रों ने क्वालीफाई किया था ?

Answer – 313 छात्रों ने

Question 4. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) के फैलोशिप में राजस्थान कौनसे नंबर पर है ?

Answer – दूसरे नंबर पर

Question 5. SMS अस्पताल में कार्यरत डॉ. आशा लता ने मिसेज यूनिवर्स 2022 में कौनसा खिताब जीता ?

Answer – “बेस्ट कॉन्फिडेंट मॉडल

Question 6. कोलकाता में टाटा स्टील मैराथन में 70 प्लस कैटेगरी में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?

Answer – जयपुर के दामोदर ने 

Question 7. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजनाके लिए कितनी राशि के प्रस्ताव स्वीकृत को किया है ?

Answer – 28.23 करोड़ रुपए

23 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की स्थापना कब हुई थी ?

Answer – 22 दिसंबर 1949 को

Question 2. वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है ?

Answer – श्री संजय क्षोत्रिय

Question 3. बीकानेर निवासी कमल रंगा को उनके नाटक अलेखूं अंबाके लिए कौनसा पुरस्कार मिला ?

Answer – साहित्य पुरस्कार

Question 4. राजस्थान में पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर कौन से जिले में बनेगा ?

Answer – उदयपुर में 

Question 5. पैंथर रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा कब की गई थी ?

Answer – मई 2022 में (रेस्क्यू सेंटर का निर्माण 2023 से शुरू होगा)

Question 6. उदयपुर में पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए कितने बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?

See also  16 June 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

Answer – 4.72 करोड़ रुपए

Question 7. किसान दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 23 दिसंबर को

24 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

Answer – 24 दिसंबर को

Question 2. राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष कौन है ?

Answer – श्री सुमेर सिंह राजपुरोहित

Question 3. 25 वीं यूथ नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की महिला टीम ने कौनसा मेडल जीता ?

Answer – सिल्वर मेडल

Question 4. राजस्थान में गौशाला विकास योजना के तहत 10 जिलों की 71 पंजीकृत गौशालाओं को कितने बजट की सहायता राशि की स्वीकृति दी है ?

Answer – 6.98 करोड़ रुपए की 

Question 5. मुख्यमंत्री ने 23 दिसंबर 2022 को भरतपुर जिले में कितने बजट की सहायता राशि की स्वीकृति दी ?

Answer – 693.91 करोड़ रुपए की

25 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. एनडीडीबी के अनुसार दूध उत्पादन में दुनिया में नंबर वन कौनसा देश है ?

Answer – भारत

Question 2. भारत का दुसरा सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य है ?

Answer – राजस्थान 

Question 3. राजस्थान का पहला डिजिटल तारामंड किस जिले में बनेगा ?

Answer – कोटा में

Question 4. किस योजना के तहत बीकानेर जिले में 627 स्कूलों और मदरसों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे ?

Answer – डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम DIQE (डीआईक्यूई)

Question 5. राजस्थान के खिलाड़ी अनंतजीत नरूका और महेश्वरी चौहान का संबंध किस खेल से हैं ?

Answer – शूटिंग से

Question 6. राजस्थान का पहला चर्च किस जिले में स्थित है ?

Answer – ब्यावर,अजमेर 

Question 7. कुणाल राठौड़ आईपीएल अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं ?

Answer – कोटा जिले से

Question 8. राजस्थान सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप पुरुष टीम के कप्तान किसे बनाया गया है ?

Answer – गुरिंदर सिंह

Question 9. राजस्थान सीनियर नेशनलशूटिंग बॉल चैंपियनशिप महिला टीम के कप्तान किसे बनाया गया है ?

Answer – प्रेरणा राठौड़

26 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. 41 वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल पुरुष चैंपियनशिप में कौन विजेता रहा ?

Answer – राजस्थान 

Question 2. ‘वीर बाल दिवसकब मनाया जाता है ?

Answer – 26 दिसंबर को 

Question 3. सवाई माधोपुर सूचना केंद्र में लाइब्रेरी का शुभारंभ किसने किया

Answer – सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने

Question 4. किस जिले में भविष्य की उड़ान संवादकार्यक्रम के तहत सूचना केंद्र में निशुल्क लाइब्रेरी का शुभारंभ किया ?

Answer – सवाई माधोपुर जिले में

Question 5. किस जिले में स्ट्रेस फ्री पार्क बनाने की शुरुआत हुई ?

Answer – कोटा जिले में

27 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राजस्थान के 16 राज्यमार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति राशि बढ़ाकर कितनी कर दी है ?

Answer – 4279.7 करोड़

Question 2. 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 

Question 3. सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कब किया जाएगा ?

Answer – 27 से 30 दिसंबर 2022 तक

Question 4. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली विद्यार्थी कौन है ?

Answer – रिशिता सिंह महला

Question 5. IES में ऑल इंडिया में 61 वीं रैंक हासिल करने वाली रिशिता सिंह महला का संबंध कौन से जिले से है ?

Answer – जयपुर जिले से

Question 6. दिसंबर 2022 तक राजस्थान कितने जिलों में नर्सिंग कॉलेज संचालित व निर्माणाधीन प्रक्रिया में है ?

Answer – 33 जिलों में

Question 7. राजस्थान में दिसंबर 2018 में 9 जिलों में कितने नर्सिंग कॉलेज थे ?

Answer – 10 नर्सिंग कॉलेज

Question 8. दिसंबर 2022 में राजस्थान के 18 जिलों में कितने मेडिकल कॉलेज संचालित है ?

Answer – 19 मेडिकल कॉलेज

Question 9. मुख्यमंत्री ने 7 – 8 अक्टूबर 2022 को इन्वेस्ट राजस्थान के दौरान नई निवेश प्रोत्साहन नीति कहां जारी की ?

Answer – JECC सीतापुरा, जयपुर में

Question 10. भगवान महावीर के निर्वाण उत्सव पर मुख्यमंत्री ने कौनकौन सी पुस्तकों का विमोचन किया ?

Answer – “सुनील संजीवनी”, “अनूठा तपस्वीऔर दूसरा महावीरनामक पुस्तकों का

28 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा का शुभारंभ कब किया गया ?

Answer – 27 दिसंबर 2022 को 

Question 2. 27 दिसंबर 2022 को हेलिकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ विधिवत रूप से कौनसे जिले में किया गया ?

Answer – जैसलमेर

Question 3. मदर टेरेसा के नाम से प्रसिद्ध समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन हो गया, का सम्बंध कौनसे जिले से है ?

Answer – कोटा जिले से

Question 4. प्रसिद्ध समाज सेविका प्रसन्ना भंडारी का निधन कब हुआ ?

Answer – 15 दिसंबर 2022 को

Question 5. 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का शुभारंभ किसने किया ?

Answer – महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने

Question 6. 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन कहां किया जाएगा ?

Answer – शिल्पग्राम जवाहर कला केंद्र , जयपुर में

Question 7. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने जयपुर में जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में ‘राष्ट्रीय अमृता हाट’ का उद्घाटन कब किया ?

Answer – 15 अक्तूबर 2021 को

Important Question

Question 8. भोपाल में आयोजित 33 वीं राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग जूनियर तथा सब जूनियर प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 9 कांस्य पदक व दो रजत पदक जीते हैं , का सम्बंध कौनसे जिले से है ?

Answer – उदयपुर जिले से 

Question 9. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए इफेक्टिव गवर्मेंट कम्युनिकेशन अवार्डकिसे प्रदान किया ?

Answer – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी को

Question 10. सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की कौनसी इकाई में विद्युत उत्पादन 27 दिसंबर को शुरू हुआ ?

Answer – सुपरक्रिटिकल इकाई 8 (660 मेगावाट क्षमता)

Question 11. थर्मल प्लांट की सुपरक्रिटिकल इकाई 4 (250 मेगावाट क्षमता) में विद्युत उत्पादन कब शुरू हुआ ?

Answer – 26 दिसंबर को

Question 12. 37 वीं नेशनल यूथ बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौनसा मेडल जीता है ?

Answer – ब्रॉन्ज मेडल

29 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. राज्य सरकार ने स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एंड फिटनेस सेंटरतथा ओपन जिम के लिए कितनी राशि के अतिरिक्त बजट की मंजूरी दी है ?

Answer – 31.5 करोड़ रुपए 

Question 2. राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 15 वीं विधानसभा के सातवें अधिवेशन का सत्रावसान कब किया ?

Answer – 27 दिसंबर को

Question 3. माउंट आबू में शरद महोत्सव का आयोजन कब किया जाता है ?

Answer – 29 दिसंबर को 

Question 4. हाल ही में चर्चित भूमिका शुक्ला का संबंध किस खेल से है ?

Answer – रग्बी फुटबॉल

Question 5. रग्बी फुटबॉल की खिलाड़ी भूमिका शुक्ला का संबंध कौन से जिले से है ?

Answer – जयपुर जिले से

Question 6. वर्ष 2022 में जयपुर में आयोजित राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष किसे बनाया गया ?

Answer – पंडित सुरेश मिश्रा 

Question 7. स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पूनम गर्ग ने कौनसे मेडल जीते ?

Answer – सिल्वर मेडल

Question 8. कौन से जिले में कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए ई कंप्लेंन पोर्टल का लॉन्च किया जाएगा ?

Answer – कोटा जिले में

Question 9. मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सूची वर्गों को निगम की बसों में निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए कितनी राशि के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया है ?

Answer – 102.50 करोड़ रुपये

Question 10. कांग्रेस ने 138 वां स्थापना दिवस कब मनाया ?

Answer – 28 दिसंबर 2022 को

30 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. सिरोही जिले में मेगा जॉब फेयर का आयोजन कब होगा ?

Answer – 30 दिसंबर को

Question 2. उदयपुर जिले में मेगा जॉब फेयर का आयोजन कब होगा ?

Answer – 4 से 5 जनवरी 2023 को

Question 3. 4 से 5 जनवरी 2023 को उदयपुर जिले में मेगा जॉब फेयर का आयोजन कहां होगा ?

Answer – मोहनलाल सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में 

Question 4. 41 वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौनसा मेडल जीता है ?

Answer – सिल्वर मेडल 

Question 5. टाइगर उस्ताद को रणथंबोर से सज्जनगढ़ के बायोलॉजी पार्क में कब लाया गया था ?

Answer – मई 2015 में

Question 6. 2015 में रणथंबोर से सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाए गए उस्ताद टाइगर (टी -24) की मौत कब हुई ?

Answer – 28 दिसंबर 2022 को

31 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन जीका निधन कब हुआ ?

Answer – 30 दिसंबर 2022 को

Question 2. राजस्थान में ई फाइलिंग का नया सिस्टम कब से शुरू होगा ?

Answer – 1 जनवरी 2023 से

Question 3. खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना को विमेन इकोनामिक फोरमकी ओर से कौनसा अवार्ड दिया गया ?

Answer – लीडर ऑफ डिकेड अवार्ड 

Question 4. राज्यपाल ने 15 वीं राजस्थान विधानसभा का 8 वां अधिवेशन कब शुरू करने की घोषणा की है ?

Answer – 23 जनवरी 2023 से 

Question 5. कौनसे जिले में महाबलिदानी मां पन्नाधाय के पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा ?

Answer – चित्तौड़गढ़ में (पैतृक स्थल पांडोली में)

Question 6. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पन्नाधाय के पैनोरमा निर्माण के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?

Answer – 4 करोड़ रुपए 

Question 7. 68 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान की महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी राखी रणवा को कौनसे अवार्ड के लिए चुना गया ?

Answer – बेस्ट अपकमिंग प्लेयर द ईयर अवार्ड

Question 8. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ द्वारा लिखित पुस्तक इबारत एक महफिलका विमोचन कब किया ?

Answer – 30 दिसंबर 2022 को 

Question 9. मुख्यमंत्री ने मरहूम मोहम्मद जमाल आरिफ द्वारा लिखित कौनसी पुस्तक का विमोचन किया ?

Answer – “इबारत एक महफिलपुस्तक का

उपरोक्त पोस्ट में December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question Answer in Hindi

December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf.

And December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf, December 2022 Rajasthan Current Affairs Important Question pdf.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top