राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों स्थापना

New Districts and Divisions in Rajasthan

Table of Contents

नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी |

राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों स्थापना 

  • राजस्थान सरकार ने 17 मार्च 2023 को वित्त एवं विनियोग विधेयक में 19 नए जिलों की घोषणा की थी।
  • इस प्रकार राजस्थान में अब कुल 50 जिले होंगे।
  • 19 नए जिलों का गठन 7 अगस्त 2023 को किया गया।
  •  1 नवंम्बर 1956 को राजस्थान का एकीकरण के बाद राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया। राजस्थान का एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।
  • 1 अप्रैल 2008 को 33 वां जिला प्रतापगढ़ का गठन किया गया।

आज के इस पोस्ट में हम अध्यन करेंगे – राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों स्थापना कब की गयी ? राजस्थान में 19 नए जिलों का गठन कब किया गया ?राजस्थान में 19 नए जिलों नाम क्या है ?, राजस्थान के नए जिलों की सूची ? राजस्थान के नये संभागो के नाम क्या है ? ,राजस्थान में वर्तमान में कुल संभागों की संख्या कितनी है ?, राजस्थान में 19 नए जिलों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न ?, राजस्थान के नवीनतम जिलों के नाम? 

राजस्थान में 19 नए जिलों का गठन :-

  • राजस्थान का 7वां संभाग भरतपुर 4 जून 2005 को बनाया गया था।
  • राजस्थान का 33 वां जिला प्रतापगढ़ 26 जनवरी 2008 को बनाया गया।
  • 1 अप्रैल 2008 से प्रतापगढ़ जिला कार्य करने लगा ।
  • प्रतापगढ़ जिला परमेशचंद कमेटी की सिफारिश से बनाया गया था।
  • प्रतापगढ़ जिले को – चित्तौड़गढ़ की छोटी सादड़ी,अरनोद,प्रतापगढ़ तहसील ,उदयपुर की धारियाबाद तहसील,बांसवाड़ा की पीपलखूंट तहसील को मिलाकर बनाया गया था

Rajasthan में नये जिलो की स्थापना किस कमेटी की सिफारिशों पर की गयी है ?

  • राजस्थान सरकार ने 21 मार्च 2022 को नए जिलों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस श्री राम लुभाया की अध्यक्षता में समिति गठित की थी।
  • समिति के अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर राज्य बजट वर्ष 2023-24 में 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों में 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की।
  • इन 19 नए जिलों व 3 संभागों का गठन 7 अगस्त 2023 को किया गया जो कि श्री राम लुभाया समिति की सिफारिशों पर किया गया।

राजस्थान में नए 19 जिले कौन से हैं?

नए जिलों की सूची इस प्रकार है:-

  1. अनुपगढ गंगानगर एवं बीकानेर की तहसीलों को मिलाकर बनेगा ।
  2. बालोतरा बाड़मेर से अलग होकर बनेगा ।
  3. ब्यावर अजमेर से की तहसीलों को मिलाकर बनेगा ।
  4. डीग भरतपुर से अलग होकर बनेगा ।
  5. डीडवाना कुचामन नागौर से अलग होकर बनेगा ।
  6. दूदू जयपुर से अलग होकर बनेगा ।(दूदू राजस्थान का सबसे छोटा जिला )
  7. गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर और करोली की तहसीलों को मिलाकर बनेगा ।
  8. जयपुर उत्तर जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  9. जयपुर दक्षिण जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  10. जोधपुर पूर्व जोधपुर से अलग होकर बनेगा ।
  11. जोधपुर पश्चिम जोधपुर से अलग होकर बनेगा ।
  12. केकड़ी अजमेर और टोंक की टोडारायसिंह की तहसील को मिलाकर बनेगा ।
  13. कोटपुतली बहरोड़ जयपुर और अलवर तहसीलों को मिलाकर बनाया गया ।
  14. खैरथल अलवर से अलग कर बनाया गया।
  15. फलोदी जोधपुर से अलग कर बनाया गया।
  16. सलुंबर उदयपुर से अलग कर बनाया गया।
  17. सांचोर जालौर से अलग कर बनाया गया।
  18. शाहपुरा भीलवाड़ा से अलग कर बनेगा ।
  19. नीम का थाना सीकर और झुंझनु की तहसीलों को मिलाकर बनाया गया ।
See also  30 important Current Gk question Answer augest to September

राजस्थान में 17 मार्च 2023 को  19 नये जिले और 3  संभाग बनाने की घोषणा की थी  जिनकी स्थापना  7 अगस्त 2023 को की गयी

राजस्थान के 3  नये  संभागो की जिलेवार लिस्ट 

नया सम्भागजिला
सीकर
  1. सीकर
  2. झुन्झुनू
  3. नीम का थाना – नया जिला
  4. चूरू
पाली
  1. पाली
  2. जालौर
  3. सांचैर – नया जिला
  4. सिरोही
बांसवाडा
  1. बांसवाडा
  2. डूंगरपुर
  3. प्रतापगढ

राजस्थान के  सम्भागों का पुनर्गठन , पुनर्गठन  के बाद सम्भागवार जिलों के नाम

 

सम्भाग का नामजिले का नाम
1. जयपुर1. जयपुर
2. दूदू
3. बहरोड-कोटपूतली
4
. दौसा
5. खैरथल
6. अलवर
7. जयपुर ग्रामीण
2. सीकर (नया सम्भाग)1. सीकर
2. झुन्झुनू
3. चूरू
4. नीम का थाना
3. बीकानेर1. बीकानेर
2. अनूपगढ
3. गंगानगर
4.हनुमानगढ
4. अजमेर1. अजमेर
2. ब्यावर
3. केकडी
4. टोंक
5. नागौर
6. डीडवाना-कुचामन
7. शाहपुरा
Note – भीलवाड़ा को अब उदयपुर सम्भाग में मिला दिया है
5. भरतपुर1. भरतपुर
2. धौलपुर
3. करौली
4. डीग
5. गंगापुरसिटी
6. सवाई माधोपुर
6. कोटा1. कोटा
2. बून्दी
3. बांरा
4. झालावाड
7. जोधपुर1. जोधपुर
2. फलौदी
3. जैसलमेर
4. बाडमेर
5. बालोतरा
6. जोधपुर ग्रामीण
8. पाली (नया सम्भाग)1. पाली
2. जालौर
3. सांचौर
4. सिरोही
9. उदयपुर1. उदयपुर
2. चित्तौडगढ
3. राजसमन्द
4. भीलवाडा
5. सलूम्बर
10. बांसवाडा (नया सम्भाग)1. बांसवाडा
2. डूंगरपुर
3. प्रतापगढ

2023 राजस्थान के संभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

  • राजस्थान में 4 जिलों वाले 4 संभाग – सीकर,बीकानेर,कोटा,पाली संभाग है।
  • राजस्थान में 5 जिलों वाला संभाग – उदयपुर संभाग है।
  • राजस्थान में 6 जिलों वाला 2 संभाग है – भरतपुर व जोधपुर
  • राजस्थान में 7 जिलों वाले 2 संभाग है – जयपुर और अजमेर।
  • सबसे कम जिलों वाला संभाग बांसवाड़ा है बांसवाड़ा में 3 जिले हैं।
  • राजस्थान का 7 वां संभाग 4 जून 2005 को भरतपुर को बनाया गया था।

1. अनुपगढ

  • गंगानगर एवं बीकानेर की तहसीलों को मिलाकर बनेगा ।
  • अनुपगढ में 6 उपखंड एवं 7 तहसीले है ।
  • अनुपगढ जिले का गठन 7 अगस्त 2023 को किया गया है ।
  • पाकिस्तान से राजस्थान के कितने जिलों की सीमा लगती है? –  5 जिलों गंगानगर,अनूपगढ़,बीकानेर,जैसलमेर बाड़मेर|
जिला – अनूपगढ़ की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1अनुपगढ़
2रायसिंहनगर
3श्रीविजयनगर
4घडसाना
5रावला
6छत्तरगढ
7खाजूवाला

2. बालोतरा

  • बाड़मेर से अलग होकर बनेगा।
  • बालोतरा में 4 उपखंड एवं 7 तहसीले है ।
  • बालोतरा जिले का गठन 7 अगस्त 2023 को किया गया है ।

 

जिला – बालोतरा की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1पचपदरा
2कल्याणपुर
3सिवाना
4समदड़ी
5बायतु
6गिड़ा
7सिणधरी

3. ब्यावर

  • अजमेर,पाली,भीलवाड़ा  जिलों की तहसीलों को मिलाकर ब्यावर बनेगा । 
  • 7 अगस्त 2023 को ब्यावर जिले का गठन किया गया है ।
  • ब्यावर जिले  में 6 उपखंड एवं 7 तहसीले है ।
जिला – ब्यावर की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1ब्यावर
2टाटगढ़
3जैतारण
4रायपुर
5मसूदा
6विजयनगर
7बदनोर
See also  26 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

4. डीग

  • डीग भरतपुर से अलग होकर बनेगा ।
  • 7 अगस्त 2023 डीग जिले का गठन को किया गया है ।
  • डीग जिले  में 6 उपखंड एवं 9 तहसीले है ।
जिला – डीग की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1डीग
2जनूथर
3कुम्हेर
4रारह
5नगर
6सीकरी
7कामां
8जुरहरा
9पहाड़ी

5. डीडवाना कुचामन

  • डीडवाना कुचामन –  नागौर से अलग होकर बनेगा ।
  • 7 अगस्त 2023 डीडवाना कुचामन जिले का गठन को किया गया है ।
  • डीडवाना कुचामन जिले  में 6 उपखंड एवं 8 तहसीले है ।
जिला – डीडवाना-कुचामन की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1डीडवाना
2मौलासर
3छोटी खाटू
4लाडनूं
5परबतसर
6मकराना
7नावां
8कुचामनसिटी

6. दूदू

  • दूदू –  जयपुर से अलग होकर बनेगा ।
  • 7 अगस्त 2023 दूदू जिले का गठन को किया गया है ।
  • दूदू जिले  में 3 उपखंड एवं 3 तहसीले है ।
  • नोट – वर्तमान में दूदू राजस्थान का सबसे छोटा जिला है 
जिला – दूदू की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1मौजमाबाद
2दूदू
3फागी

7. गंगापुर सिटी – 

  • गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर और करोली की तहसीलों को मिलाकर बनेगा ।
  • 7 अगस्त 2023 गंगापुर सिटी जिले का गठन को किया गया है ।
  • गंगापुर सिटी जिले  में 5 उपखंड एवं 7 तहसीले है ।
जिला – गंगापुर सिटी की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1गंगापुर सिटी
2तलावड़ा
3वजीरपुर
4बामनवास
5बरनाला
6टोडाभीम
7नादोती

8. जयपुर

Jaipur Jila
Jaipur Jila
Jaipur Gramin Map
Jaipur Gramin Map
जिला – जयपुर ग्रामीण तहसीलों की सूचि
Jaipur Gramin
Jaipur Gramin Tahsil List

9. केकड़ी

  • केकड़ी – अजमेर और टोंक की टोडारायसिंह की तहसील को मिलाकर बनेगा ।
  • 7 अगस्त 2023 केकड़ी जिले का गठन को किया गया है ।
  • केकड़ी जिले  में 5 उपखंड एवं 6 तहसीले है ।
जिला – केकड़ी की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1केकड़ी
2सावर
3भिनाय
4सरवाड़
5टांटोटी
6टोडारायसिंह

10. कोटपुतली बहरोड़

  • कोटपुतली-बहरोड – जयपुर और अलवर तहसीलों को मिलाकर बनाया गया ।
  • 7 अगस्त 2023 कोटपुतली-बहरोडजिले का गठन को किया गया है ।
  • कोटपुतली-बहरोड जिले  में 7 उपखंड एवं 8 तहसीले है ।
जिला – कोटपुतली-बहरोड की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1बहरोड़
2बानसूर
3नीमराना
4मांढण
5नारायणपुर
6कोटपूतली
7विराटनगर
8पावटा

11. खैरथल-तिजारा

  • खैरथल-तिजारा – अलवर से अलग कर बनाया गया है ।
  • 7 अगस्त 2023 खैरथल-तिजारा जिले का गठन को किया गया है ।
  • कोटपुतली-बहरोड जिले  में 5 उपखंड एवं 7  तहसीले है ।
जिला – खैरथल-तिजारा की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1तिजारा
2किशनगढ़बास
3खैरथल
4कोटकासिम
5हरसोली
6टपूकडा
7मुंडावर

12. जोधपुर – 

Jodhpur District
Jodhpur District
Map Jodhpur Gramin
Map Jodhpur Gramin
  • 7 अगस्त 2023 जोधपुर ग्रामीण जिले का गठन को किया गया है ।
  • जोधपुर ग्रामीण जिले  में 10 उपखंड एवं 15  तहसीले है ।

जिला – जोधपुर ग्रामीण की तहसीलों की सूचि

क्र. सतहसील
1जोधपुर उत्तर – तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
2जोधपुर दक्षिण – तहसील जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग
3कुडी भक्तासनी
4लूणी
5झंवर
6बिलाडा
7भोपालगढ
8पीपाडसिटी
9ओसियाॅ
10तिवरी
11बावडी
12शेरगढ
13बालेसर
14सेखला
15चामू
Jodhpur Gramin Tahsil LIst
Jodhpur Gramin Tahsil LIst

13. नीम का थाना

  • नीम का थाना सीकर और झुंझनु की तहसीलों को मिलाकर बनाया गया ।
  • 7 अगस्त 2023 जोधपुर ग्रामीण जिले का गठन को किया गया है ।
  • नीम का थाना जिले  में 4 उपखंड एवं 5  तहसीले है ।
जिला – नीम का थाना की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1नीम का थाना
2पाटन
3श्रीमाधोपुर
4उदयपुरवाटी
5खेतड़ी

14 . फलौदी

  • फलौदी जोधपुर से अलग कर बनाया गया।
  • 7 अगस्त 2023 फलौदी जिले का गठन को किया गया है ।
  • फलौदी जिले  में 6 उपखंड एवं 8  तहसीले है ।
जिला – फलौदी की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1फलौदी
2लोहावट
3आऊ
4देचू
5सेतरावा
6बाप
7घंटियाली
8बापिणी
See also  इन्टरनेट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

15. सलुंबर – 

  • सलुंबर उदयपुर से अलग कर बनाया गया।
  • 7 अगस्त 2023 सलुंबर जिले का गठन को किया गया है ।
  • सलुंबर जिले  में 4 उपखंड एवं 5  तहसीले है ।
जिला – सलुंबर की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1सराड़ा
2सेमारी
3लसाड़िया
4सलूम्बर
5झल्लारा

16. सांचौर  – 

  • सांचौर  जालौर से अलग कर बनाया गया।
  • 7 अगस्त 2023 सांचौर  जिले का गठन को किया गया है ।
  • सांचौर  जिले  में 4 उपखंड एवं 4  तहसीले है ।
जिला – सांचौर की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1सांचौर
2बागोडा
3चितलवाना
4रानीवाडा

17. शाहपुरा – 

  • शाहपुरा भीलवाड़ा से अलग कर बनेगा
  • 7 अगस्त 2023 शाहपुरा जिले का गठन को किया गया है ।
  • शाहपुरा जिले  में 5 उपखंड एवं 6  तहसीले है ।
जिला – शाहपुरा की तहसीलों की सूचि
क्र. सतहसील
1शाहपुरा
2जहाजपुर
3काछोला
4फूलियाकलां
5बनेडा
6कोटडी

राजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की स्थापना से सम्बंधित प्रश्न

प्रिय पाठको आज की इस पोस्ट में  :- राजस्थान के नये संभागो में कौन कौन से जिले शामिल किये गये  है ?,राजस्थान के किन किन जिलो को अलग करके नये जिले बनाये गये है ? ,अब  राजस्थान के किस जिले में सबसे ज्यदा तहसीले है ?, Rajasthan me kul kitne jile ho gye ?, rajasthan me ab kitne sambhag bn gye hai ?, राजस्थान में नए जिलों में शामिल तहसीलों के नाम ?, राजस्थान में जिलेवार तहसीलों के नाम ?, राजस्थान में सबसे ज्यदा तहसील किस जिले में है ,राजस्थान के नवीनतम सभाग कोनसे है ? से सम्बंधित जानकारी आप को दी गयी है ।

राजस्थान के नये जिलो सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्नराजस्थान में नए जिलों का गठन किस कमेटी की सिफारिश पर किया गया था?
उत्तर – राजस्थान सरकार ने 21 मार्च 2022 को नए जिलों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस श्री राम लुभाया की अध्यक्षता में राम लुभाया समिति गठित की थी।
प्रश्नराजस्थान में वर्तमान में कुल कितने जिले है ?
उत्तर – राजस्थान में 7 अगस्त 2023 को 19 नये जिलों के गठन के बाद वर्तमान में कुल 50 जिले हो गये है ।
प्रश्नराजस्थान में 19 नए जिलों का गठन कब किया गया ?
उत्तर – राजस्थान में 7 अगस्त 2023 को 19 नये जिलों का गठन किया गया है ।
प्रश्नराजस्थान में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – राजस्थान में 7 अगस्त 2023 को 19 नये जिलों और 3 नए संभागों स्थापना की गयी ।
प्रश्नराजस्थान में 19 नए जिलों नाम क्या है ?
उत्तर – राजस्थान में 19 नए जिलों नाम है – अनुपगढ ,बालोतरा,ब्यावर,डीग डीडवाना कुचामन,दूदू,गंगापुर सिटी,जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण,जोधपुर पूर्व,जोधपुर पश्चिम,केकड़ी,कोटपुतली बहरोड़,खैरथल-तिजारा,फलौदी,सलुंबर,सांचौर,शाहपुरा,नीम का थाना ।

प्रश्नराजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है?
उत्तर – राजस्थान में सबसे छोटा जिला दूदू है। दूदू जिला 7 अगस्त 2023 को जयपुर जिले से अलग होकर बना है, इससे पहले धौलपुर राजस्थान का सबसे छोटा जिला था ।

प्रश्नपाकिस्तान से राजस्थान के कितने जिलों की सीमा लगती है?
उत्तर – वर्तमान में 2023 से पाकिस्तान से राजस्थान के 5 जिलों की सीमा लगती है , गंगानगर,अनूपगढ़,बीकानेर,जैसलमेर बाड़मेर।

राजस्थान के नये जिलो एवं संभागों से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न – राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने संभाग है ?
उत्तर – राजस्थान में वर्तमान में कुल 10 संभाग है, 7 अगस्त 2023 को 19 नये जिलों और 3 नए संभागों स्थापना की गयी ।

प्रश्नराजस्थान में 4 जिलों वाले कितने संभाग है ?

उत्तर – राजस्थान में 4 जिलों वाले 4 संभाग – सीकर,बीकानेर,कोटा,पाली संभाग है।

प्रश्नराजस्थान में 5 जिलों वाला संभाग कौनसा है ?
उत्तर – राजस्थान में 5 जिलों वाला संभाग – उदयपुर संभाग है।
प्रश्न – राजस्थान में 6 जिलों वाले संभाग कौनसे है ?
उत्तर – राजस्थान में 6 जिलों वाले 2 संभाग है – भरतपुर व जोधपुर।
प्रश्न – राजस्थान के 50 जिलों के नाम क्या है ?

उत्तर – राजस्थान के 50 जिलों के नाम है –

  1. हनुमानगढ़
  2. गंगानगर
  3. अनूपगढ़
  4. बीकानेर
  5. जैसलमेर
  6. बाड़मेर
  7. सांचौर
  8. सिरोही
  9. उदयपुर
  10. डूंगरपुर
  11. बांसवाड़ा
  12. प्रतापगढ़
  13. सलूंबर
  14. चित्तौड़गढ़
  15. चुरु
  16. झुंझुनू
  17. नीम का थाना
  18. कोटपुतली
  19. खैरथल-तिजारा
  20. अलवर
  21. डीग
  22. भरतपुर
  23. धौलपुर
  24. करौली
  25. सवाई माधोपुर
  26. कोटा
  27. बांरा
  28. झालावाड़
  29. सीकर
  30. जयपुर दक्षिण
  31. जयपुर उत्तर
  32. दौसा
  33. गंगापुर सिटी
  34. डीडवाना-कुचामन
  35. दूदू
  36. टोंक
  37. नागौर
  38. अजमेर
  39. केकड़ी
  40. बूंदी
  41. फलोदी
  42. जोधपुर पश्चिम
  43. जोधपुर पूर्व
  44. ब्यावर
  45. भीलवाड़ा
  46. शाहपुरा
  47. बालोतरा
  48. जालौर
  49. पाली
  50. राजसमंद

Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert                           

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top