Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi

Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi.

इस पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |

1 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स

ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड

  • 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड दिया गया।
  • ओमप्रकाश मिठारवाल शूटिंग के खिलाड़ी हैं।
  • ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध सीकर जिले से है |

श्री महावीरजी महामस्तकाभिषेक

  • करौली जिले में 24 साल बाद होने वाले श्री महावीरजी महा मस्तकाभिषेक मैं 100 ML से ज्यादा पानी के कलश का उपयोग नहीं कर सकेंगे ।
  • यह आदेश हाईकोर्ट द्वारा मूर्ति के क्षरण न होने के लिए दिया गया।

म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना

  • इस योजना की शुरूआत नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से की गई।
  • म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना मैं गांव ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जाएंगे।
  • यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोरी द्वारा बनाए जाएंगे।
  • DORI (डोरी) की फुल फॉर्म – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)
  • डोरी 150 से ज्यादा डॉक्टरों का संगठन है इसे जुड़े डॉक्टर अमेरिका , कनाडा , इंग्लैंड, जर्मनी, दुबई, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान जैसे देश में वर्षों से काम कर रहे।
  • इस योजना के तहत डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल ( डोरी) के अध्यक्ष जयवीर राठौर ने नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनवाया है।
See also  10 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड

  • राजस्थान की अवनी लेखरा को पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
  • अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में 10 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था ।
  • अवनी लेखरा ने 50 मीटर निशानेबाजी खेल में कांस्य पदक जीता था ।
  • तथा फ्रांस में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता ।
  • अवनी लेखरा को 2022 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
  • तथा अवनी लेखरा को सन 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरुआत

  • शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई ।
  • राज्य सरकार के उद्योग व वाणिज्य विभाग ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर के रूप में छोटे कमर्शियल वाहन खरीदने पर अनुदान देने की नई योजना शुरू की है ।
  • मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के अनुसार 1500000 रुपए तक लघु वाणिज्यिक वाहन खरीदने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10% राशि अथवा 10000 दोनों में से जो भी हो अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा संबंधित वाहन निर्माता कंपनी को दिया जाएगा ।
  • इस योजना का लाभ 33 व्यक्तियों को पहले आओ पहले पाओके आधार पर होगा ।
  • इस योजना के लिए राजस्थान का वह निवासी आवेदन कर सकता, जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो ।

आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट

  • शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट वीरवाड़ा सिरोही में शुरू की गई ।
  • सिरोही जिले के वीरवाड़ा गांव में राजीविका की ओर से उड़ान उत्पादक समूह का गठन कर ऑटोमेटिक मशीन का उद्घाटन किया गया ।
  • आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 19 दिसंबर 2001 को की गई ।
  • आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत 26 अगस्त 2022 को की गई ।
See also  30 important Current Gk question Answer augest to September

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23

  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होगी ।
  • नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए 2000 श्रद्धालु जाएंगे।
  • यह यात्रा राजस्थान देवस्थान विभाग द्वारा करवाई जा रही है।
  • राजस्थान में देवस्थान विभाग के मंत्री श्रीमती शकुंतला जी रावत है |

1 दिसंबर 2022 एड्स दिवस

  • राजस्थान में 1 दिसंबर 2022 को एड्स दिवस मनाया गया।
  • 2022 एड्स दिवस की थीम समानता ।
  • राजस्थान सरकार के मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री सुधीर कुमार शर्मा है।
  • आंकड़ों के मुताबिक 2010 के बाद भारत में HIV संक्रमण में 46% गिरावट आई है।

कुंभलगढ़ महोत्सव

  • राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है |
  • कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 1 से 3 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।
  • कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह में किया जाता है।

राजस्थान के मानव आदित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी को कांस्य पदक

  • 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप ट्रैप मिक्सड सीनियर प्रतियोगिता में राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी ने कांस्य पदक जीता।
  • आदित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी का संबंध निशानेबाजी या शूटिंग से है ।
  • 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली स्थित श्री कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही है।
  • विवान कपूर और मानवीय सोनी की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता ।

पाली जिले की पली तहसील अभावग्रस्त घोषित

  • 92 में से 91 गांव में 50% से अधिक फसल खराबा
  • नवंबर माह में सूखे से खरीफ फसल को नुकसान के क्रम में विशेष गिरदावरी के बाद यह निर्णय लिया गया है ।
  • रिपोर्ट के आधार पर SDRF मानदंडों के अनुसार किसानों को कृषि आदान व अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी गई है।
See also  15 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

1 December 2022 Current Affairs Important Question Answer

Question 1. 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसा अवार्ड दिया गया ?

Answer – अर्जुन अवार्ड

Question 2. ओमप्रकाश मिठारवाल कौनसे खेल के खिलाड़ी हैं ?

Answer – शूटिंग के

Question 3. ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध कौनसे जिले से है ?

Answer – सीकर जिले से

Question 4. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना की शुरूआत कंहा से की गई ?

Answer – नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से

Question 5. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना के तहत क्या बनवाए जाएंगे ?

Answer – गांव, ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Question 6. डोरी (DORI) की फुल फॉर्म क्या होती है ?

Answer – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)

Question 7. राजस्थान के कौनसे पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

Answer – अवनी लेखरा को

Question 8. शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को कौनसी योजना शुरुआत की गई ?

Answer – मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना

Question 9. आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट कंहा से शुरू की गई ?

Answer – वीरवाड़ा सिरोही में

Important Question Answer

Question 10. आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 19 दिसंबर 2021 को

Question 11. आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत कब की गई ?

Answer – 26 अगस्त 2022 को

Question 12. कौनसी योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होंगे ?

Answer – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

Question 13. राजस्थान में एड्स दिवस कब मनाया गया ?

Answer – 1 दिसंबर 2022 को

Question 14. कौनसे जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन 1 – 3 दिसंबर को किया जा रहा है ?

Answer – राजसमंद जिले में

उपरोक्त पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top