नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है , Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi.
इस पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in hindi के Important Topics दिए हुए है जिससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम में सहायता मिलेगी | अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो Share करना, या कोई गलती हो तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हो |
1 दिसंबर 2022 करंट अफेयर्स
ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड
- 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन अवार्ड दिया गया।
- ओमप्रकाश मिठारवाल शूटिंग के खिलाड़ी हैं।
- ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध सीकर जिले से है |
श्री महावीरजी महामस्तकाभिषेक
- करौली जिले में 24 साल बाद होने वाले श्री महावीरजी महा मस्तकाभिषेक मैं 100 ML से ज्यादा पानी के कलश का उपयोग नहीं कर सकेंगे ।
- यह आदेश हाईकोर्ट द्वारा मूर्ति के क्षरण न होने के लिए दिया गया।
म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना
- इस योजना की शुरूआत नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से की गई।
- म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना मैं गांव ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जाएंगे।
- यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोरी द्वारा बनाए जाएंगे।
- DORI (डोरी) की फुल फॉर्म – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल) ।
- डोरी 150 से ज्यादा डॉक्टरों का संगठन है इसे जुड़े डॉक्टर अमेरिका , कनाडा , इंग्लैंड, जर्मनी, दुबई, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान जैसे देश में वर्षों से काम कर रहे।
- इस योजना के तहत डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल ( डोरी) के अध्यक्ष जयवीर राठौर ने नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनवाया है।
पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड
- राजस्थान की अवनी लेखरा को पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
- अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में 10 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था ।
- अवनी लेखरा ने 50 मीटर निशानेबाजी खेल में कांस्य पदक जीता था ।
- तथा फ्रांस में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा ने स्वर्ण पदक जीता ।
- अवनी लेखरा को 2022 में पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
- तथा अवनी लेखरा को सन 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरुआत
- शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई ।
- राज्य सरकार के उद्योग व वाणिज्य विभाग ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर के रूप में छोटे कमर्शियल वाहन खरीदने पर अनुदान देने की नई योजना शुरू की है ।
- मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना के अनुसार 1500000 रुपए तक लघु वाणिज्यिक वाहन खरीदने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10% राशि अथवा 10000 दोनों में से जो भी हो अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा संबंधित वाहन निर्माता कंपनी को दिया जाएगा ।
- इस योजना का लाभ 33 व्यक्तियों को “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर होगा ।
- इस योजना के लिए राजस्थान का वह निवासी आवेदन कर सकता, जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो ।
आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट
- शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट वीरवाड़ा सिरोही में शुरू की गई ।
- सिरोही जिले के वीरवाड़ा गांव में राजीविका की ओर से उड़ान उत्पादक समूह का गठन कर ऑटोमेटिक मशीन का उद्घाटन किया गया ।
- आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 19 दिसंबर 2001 को की गई ।
- आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत 26 अगस्त 2022 को की गई ।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022-23
- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होगी ।
- नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए 2000 श्रद्धालु जाएंगे।
- यह यात्रा राजस्थान देवस्थान विभाग द्वारा करवाई जा रही है।
- राजस्थान में देवस्थान विभाग के मंत्री – श्रीमती शकुंतला जी रावत है |
1 दिसंबर 2022 एड्स दिवस
- राजस्थान में 1 दिसंबर 2022 को एड्स दिवस मनाया गया।
- 2022 एड्स दिवस की थीम – समानता ।
- राजस्थान सरकार के मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री सुधीर कुमार शर्मा है।
- आंकड़ों के मुताबिक 2010 के बाद भारत में HIV संक्रमण में 46% गिरावट आई है।
कुंभलगढ़ महोत्सव
- राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है |
- कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 1 से 3 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।
- कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन दिसंबर माह में किया जाता है।
राजस्थान के मानव आदित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी को कांस्य पदक
- 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप ट्रैप मिक्सड सीनियर प्रतियोगिता में राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी ने कांस्य पदक जीता।
- आदित्य सिंह राठौड़ और अनुष्का भाटी का संबंध निशानेबाजी या शूटिंग से है ।
- 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली स्थित श्री कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चल रही है।
- विवान कपूर और मानवीय सोनी की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीता ।
पाली जिले की पली तहसील अभावग्रस्त घोषित
- 92 में से 91 गांव में 50% से अधिक फसल खराबा
- नवंबर माह में सूखे से खरीफ फसल को नुकसान के क्रम में विशेष गिरदावरी के बाद यह निर्णय लिया गया है ।
- रिपोर्ट के आधार पर SDRF मानदंडों के अनुसार किसानों को कृषि आदान व अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी गई है।
1 December 2022 Current Affairs Important Question Answer
Question 1. 1 दिसंबर 2022 राष्ट्रपति द्वारा ओमप्रकाश मिठारवाल को कौनसा अवार्ड दिया गया ?
Answer – अर्जुन अवार्ड
Question 2. ओमप्रकाश मिठारवाल कौनसे खेल के खिलाड़ी हैं ?
Answer – शूटिंग के
Question 3. ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध कौनसे जिले से है ?
Answer – सीकर जिले से
Question 4. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना की शुरूआत कंहा से की गई ?
Answer – नागौर जिले के मकराना तहसील के नगवाड़ा गांव से
Question 5. म्हारो स्वस्थ गांव और म्हारी ढाणी योजना के तहत क्या बनवाए जाएंगे ?
Answer – गांव, ढाणियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Question 6. डोरी (DORI) की फुल फॉर्म क्या होती है ?
Answer – Doctor of rajasthan International (डॉक्टर ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)
Question 7. राजस्थान के कौनसे पैरा खिलाड़ी को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Answer – अवनी लेखरा को
Question 8. शंकुतला रावत के द्वारा 1 दिसंबर 2022 को कौनसी योजना शुरुआत की गई ?
Answer – मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना
Question 9. आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट कंहा से शुरू की गई ?
Answer – वीरवाड़ा सिरोही में
Important Question Answer
Question 10. आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कब की गई ?
Answer – 19 दिसंबर 2021 को
Question 11. आई एम शक्ति उड़ान योजना के द्वीतीय चरण की शुरुआत कब की गई ?
Answer – 26 अगस्त 2022 को
Question 12. कौनसी योजना के तहत पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन जनवरी माह में शुरू होंगे ?
Answer – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
Question 13. राजस्थान में एड्स दिवस कब मनाया गया ?
Answer – 1 दिसंबर 2022 को
Question 14. कौनसे जिले में कुंभलगढ़ महोत्सव का आयोजन 1 – 3 दिसंबर को किया जा रहा है ?
Answer – राजसमंद जिले में
उपरोक्त पोस्ट में Rajasthan 1 December 2022 Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here