राजस्थान युवा महोत्सव 2023
- माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की लोक एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को शिक्षण संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन संबंधित जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाना है।
- इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उनके प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलंबी बनाना है ।
- राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव जयपुर में आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र एवं कला रतन के नाम से पुरस्कार दिया जाएगा ।
- इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जुलाई माह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही वह इस प्रतियोगिता में ब्लॉक जिला में जिला प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ।
आज की इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे – राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?, राजस्थान युवा महोत्सव कितने स्तर पर आयोजित होगा ? , राजस्थान युवा महोत्सव का क्या उद्देश्य है? , राजस्थान युवा महोत्सव 2023 के लिए योग्यता क्या है ? , राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का पंजीकरण केसे करे ?
राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन
- 1 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के मध्य “राजस्थान युवा महोत्सव 2023″ का आयोजन किया जाएगा।
- इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार शामिल होंगे।
राजस्थान युवा महोत्सव तीन स्तर पर आयोजित होगा –
- ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव – 5 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक
- जिला स्तरीय युवा महोत्सव – 26 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव – 20 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक
राज्य स्तर पर विजेताओ को मिलने वाली पुरुस्कार राशि–
- प्रथम पुरस्कार- (सामूहिक 20,000). (एकल 5000)
- द्वितीय पुरस्कार (सामूहिक 15,000), (एकल 3000)
- तृतीय पुरस्कार- (सामूहिक 10,000), (एकल 2000)
राजस्थान युवा महोत्सव का उद्देश्य
- राजस्थान के युवाओं की प्रतिभा को निखारने, उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त हो रही लोक कलाओं तथा संस्कृति के संवर्धन के लिए “राजस्थान युवा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।
- युवा मामले और खेल विभाग की ओर से राज्य के लोक तथा दुर्लभ लोक कला व संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन और प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
- राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी, रोजगार, उद्यमिता, कौशलिक विकास, और स्वयंरोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा, युवाओं को शिक्षा, रोजगार सम्बंधित जानकारी, सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता, करियर सलाह, और योग्यता मानदंडों के बारे में सहायता प्रदान की जाती है।
- राजस्थान युवा बोर्ड के तहत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें संगठनात्मक, नौकरी प्रशिक्षण, व्यापारिक कौशल, कंप्यूटर शिक्षा, कौशलिक विकास, और उद्यमिता सम्बंधित पाठ्यक्रम शामिल होते हैं।
- इसके अलावा, राजस्थान युवा बोर्ड युवाओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम, संगठनात्मक गतिविधियाँ, खेल-कूद, कला, साहित्य, सामाजिक सेवा, और सामरिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देता है।
राजस्थान युवा महोत्सव का बजट
- ब्लोक स्तर – 2 लाख रूपये
- जिला स्तर – 5 लाख रूपये
- राजस्थान युवा महोत्सव के लिए नोडल विभाग शिक्षा विभाग को बनाया गया है, राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन के लिए ब्लोक स्तर के लिए 2 लाख रूपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिला स्तर के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
- राजस्थान युवा महोत्सव में महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर को भी सामान अवसर दिए गये है तथा महोत्सव में ग्रामीण व शहरी स्तर पर विभिन्न प्रतियोगोताओं के माध्यम से मंच प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान युवा महोत्सव के लिए योग्यता
- राजस्थान युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के अध्ययनरत युवा एवं गेर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है।
राजस्थान युवा महोत्सव का पंजीकरण
- राजस्थान युवा महोत्सव के लिए युवाओं को पंजीकरण करने के लिए culturefestival.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद अपनी जानकरी उसमे भरे और बायीं ओर print registration पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट कर सकते है।
- राजस्थान युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण से सम्बन्धित ज्यादा जानकरी के लिए उपर दाई ओर General Guidelines पर क्लिक करके ज्यदा जानकारी ले सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –
मारवाड़ युवा महोत्सव
- जोधपुर संभाग मुख्यालय पर “मारवाड़ युवा महोत्सव” का आयोजन 29-30 मई 2023 को किया गया।
- इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
- दुर्लभ लोक कलाओं को सांस्कृतिक संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए युवा महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।
हल्दीघाटी युवा महोत्सव
- राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से राजसमंद जिले में 5-6 मई 2023 को दो दिवसीय “हल्दीघाटी युवा महोत्सव” का आयोजन किया गया।
- इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया।
- वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सशक्त, शिक्षित तथा विकसित युवा पीढ़ी की अहम भूमिका रहेगी।
शेखावाटी युवा महोत्सव
- 18-19 अप्रैल 2023 को सीकर जिले में ‘शेखावाटी युवा महोत्सव‘ का आयोजन किया गया।
- प्रदेश के 15-29 वर्ष आयु के युवा कलाकार भाग लेंगे।
- राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष श्री सीताराम लाम्बा है।
हाड़ौती युवा महोत्सव
- कोटा जिले में “हाड़ौती युवा महोत्सव” का आयोजन किया गया।
Rajasthan Yuva Mahotsav 2023 Important Question
Question. राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?
Answer – 1 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के मध्य “राजस्थान युवा महोत्सव 2023″ का आयोजन किया जाएगा।
Question. राजस्थान युवा महोत्सव कितने स्तर पर आयोजित होगा ?
Answer – राजस्थान युवा महोत्सव तीन स्तर पर आयोजित होगा –
- ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव – 5 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक
- जिला स्तरीय युवा महोत्सव – 26 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव – 20 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक
Question. राजस्थान युवा महोत्सव का क्या उद्देश्य है?
Answer – राजस्थान के युवाओं की प्रतिभा को निखारने,प्रोत्साहन , उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान करने एवं राज्य की लुप्त हो रही लोक कलाओं तथा संस्कृति के संवर्धन के लिए “राजस्थान युवा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।
Question. राजस्थान युवा महोत्सव 2023 के लिए योग्यता क्या है ?
Answer – राजस्थान युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के अध्ययनरत युवा एवं गैर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है।
Question. राजस्थान युवा महोत्सव 2023 का पंजीकरण कैसे करे ?
Answer – राजस्थान युवा महोत्सव के लिए युवाओं को पंजीकरण करने के लिए culturefestival.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद अपनी जानकरी उसमे भरे और बायीं ओर print registration पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट कर सकते है। राजस्थान युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण से सम्बन्धित ज्यादा जानकरी के लिए उपर दाई ओर General Guidelines पर क्लिक करके ज्यदा जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़े –
- लाछी प्रजापत जयपुर की गोल्डन गर्ल
- 29 वां अंतराष्ट्रीय ऊंट महोत्स्व
- 83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
- 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
- संविधान पार्क
- राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का वर्ष 2022 में प्रदर्शन 24 खेलों में 181 मेडल
- लोकदेवता भगवान देवनारायण जी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाएं –
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना
- शुद्ध के लिए युद्ध योजना
- निरोगी राजस्थान योजना
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाएं –
- मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
- पालनहार योजना
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाएं –
- काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
- राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना -2021
- विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
स्थानीय निकाय विभाग द्वारा संचालित योजनाएं –
Other Topic Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here