राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न Part 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न Part 3

(333) ‘ गरीबी हटाओ ’ नारा दिया था – पाँचवी पंचवर्षीय योजना में

(334) किस पंचवर्षीय योजना में पहली बार औद्योगिक विकास को

सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी ? – द्वितीय

(335) सातवीं पंचवर्षीय योजना का नारा है – भोजन, कार्य व

उत्पादकता

(336) सामुदायिक विकास योजना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान

लागू की गयी ? – पहली

(337) जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम, जनशाला कार्यक्रम, शिक्षा

आपके द्वार योजना एंव शिक्षा दर्पण सर्वे योजनायें किस

पंचवर्षीय योजना में लागू की गयी ? – नवीं

(338) 10वीं पंचवर्षीय योजना में कितने प्रतिशत आर्थिक विकास दर

प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया ? – 8 %

(339) नवीं पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास दर कितनी थी ? –

4.46 %

(340) राज्य में उर्जा उत्पादन की सबसे अधिक क्षमता किस पंचवर्षीय

योजना अवधि में प्राप्त की गयी ? – सातवीं

(341) स्पेशल कम्पोनेट योजना कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में

प्रारम्भ किया गया ? – छठी पंचवर्षीय योजना

(342) 10वीं पंचवर्षीय योजना में कितने प्रतिशत औद्योगिक विकास

दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया ? – 10 %

(343) राज्य की प्रथम महिला जिला प्रमुख – श्रीमती नगेन्द्रबाला

(344) राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केंद्र किस देश की सहायता से

खोले गये है ? – जापान

(345) ‘ संशोधित फौजदारी कानून ’ लागू किया गया – भरतपुर में

(346) राजस्थान में एक लाख एंव इससे अधिक आबादी वाले पहली

श्रेणी के नगरों की कुल संख्या – 20

(347) राज्य में 50,000 से 99,999 तक की आबादी वाले दूसरी श्रेणी

के नगरों की कुल संख्या – 26

(348) राज्य में तीसरे श्रेणी के कुल नगरों की संख्या ( जो सर्वाधिक )

है – 90

(349) 10,000 से 19,999 तक की जनसंख्या वाले चौथी श्रेणी के

नगरों की कुल संख्या – 59

(350) राज्य में 5,000 से 9,999 तक की जनसंख्या वाले पाँचवी

श्रेणी के नगरों की संख्या – 17

(351) राज्य में छठी श्रेणी के नगरों की संख्या – 4

(352) नगरीय क्षेत्रों में कार्य सहभागिता डॉ की दृष्टि से राजस्थान का

देश में स्थान है – 29वां

(353) महिला कार्य सहभागिता दर की दृष्टि से राजस्थान का देश में

स्थान है – 11वां

(354) पुरुष कार्य सहभागिता दर की दृष्टि से देश में राजस्थान का

स्थान है – 25वां

(355) राजस्थान में प्रथम दूरदर्शन केंद्र की स्थापना 1 मार्च, 1977

को कहाँ की गयी ? – जयपुर

(356) राजस्थान में पहली बार रेडियो प्रसारण जोधपुर रियासत में कब

प्रारम्भ किया गया ? – 1940

(357) राजस्थान पुलिस अकादमी की स्थापना कहाँ व कब की गयी ?

– जयपुर, 1975

(358) राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना की गयी ? – 20

अगस्त, 1949

(359) राजस्थान में प्रथम स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1989 में कहाँ

See also  83 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन

की गयी ? – जयपुर

(360) नेहरु श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित प्रथम राजस्थानी व्यक्ति है

– बलिराम भगत

(361) प्रथम राजस्थानी जन्हें डॉ. शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से

सम्मानित किया गया – गोवर्धन मेहता

(362) राजस्थान में मैग्सेस पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला है –

श्रीमती अरुणा रॉय

(363) प्रथम बिहारी सम्मान से सम्मानित व्यक्ति है – डॉ. जयसिंह

नीरज

(364) राजस्थान के प्रसिद्ध विद्वान, जिन्होंने वैदिक ज्ञान का गहरा

अध्ययन किया है – मधुसुदन ओझा

(365) रेलबाबा के नाम से जाने जाते है – किशन लाल सोनी

(366) अल्पसंख्यकों हेतु योजना ‘ शिक्षा आपके द्वार ’ किस नाम से

शुरू की गयी है ? – मरकज – ए – तालीम

(367) राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष थे – नरोत्तम लाल

जोशी

(368) राजस्थान का ग्रामीण गरीबी की दृष्टि से देश में कौनसा स्थान

है ? – सत्रहवाँ

(369) ऊपरमाल पंथ बोर्ड नामक सन्गठन की स्थापना किसने की ?

– विजय सिंह पथिक

(370) समग्र आवास योजना हेतु राज्य के किस ब्लॉक का चयन

किया गया है ? – दूदू

(371) जीवनधारा योजना कब से क्रियान्वित की जा रही है – 1996 –

97 से

(372) भागीरथ योजना कब शुरू की गयी ? – 29 मई, 1990

(373) मेवात क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का सम्बन्ध किन जिलों से है ?

– भरतपुर एंव अलवर

(374) पहल परियोजना ( डूंगरपुर एकीकृत बंजर भूमि विकास

परियोजना ) किसके सहयोग द्वारा संचालित की जा रही है ?

– स्वीडन

(375) वर्तमान केन्द्रीय मन्त्रिमंडल में राजस्थान से मंत्रियों व राज्य

मंत्रियों की संख्या है – तीन ( वर्तमान में दो )

(376) लोकसभा के कितने स्थान राजस्थान के लिए निर्धारित है – 25

(377) 12वीं लोकसभा हेतु राजस्थान से चुनाव लड़ने वाली कुल

महिला प्रत्याशियों की संख्या थी ? – 21

(378) बाँसवाड़ा तथा कोटा के अतिरिक्त किस अन्य शहर में टसर

विकास कार्यक्रम चल रहा है ? – उदयपुर

(379) सेमफैक्स योजना लागू की गयी है – R.F.C. द्वारा

(380) राजस्थान में तीव्र आर्थिक विकास के लिए कौनसी नीति

व्यवहारिक रूप से अपनाई गयी है – आर्थिक नियोजन

(381) मार्च, 1997 में योजना आयोग ने गरीबी रेखा के निर्धारण के

लिए नेशनल सेम्पल सर्वे ओर्गनाइजेशन के अनुमानों की

पद्धति का परित्याग कर किस सूत्र को प्रयुक्त किया गया ? –

लकड़ावाला सूत्र

(382) राजस्थान में ‘ भूरी क्रांति ’ का सम्बन्ध है – खाद्यान

प्रसंस्करण से

(382) राजस्थान में ‘ भूरी क्रांति ’ का सम्बन्ध है – खाद्यान

(383) मई, 1994 में सम्पन्न यमुना नदी जल के बंटवारे सम्बन्धी

समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाले पानी की मात्रा

(384) राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों

द्वारा की गयी है, वे है – राजस्थान और पशिचमी बंगाल

(385) जवाहर कला केंद्र, जयपुर की स्थापना की गयी – अप्रैल, 1993

See also  19 March 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

(386) राजस्थान सरकार ने राज्य के किस क्षेत्र के 10 जिलों में ‘

गोपाल योजना ’ को लागू किया है ? – दक्षिणी – पूर्वी

(387) राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी ‘ भागीरथ योजना ’

का सर्वाधिक महत्वपूर्ण आधार है – स्व: अभिप्रेरणा

(388) बेबी ब्लैंकेट योजना की शुरुआत कब की गयी ? – 1998 ई.

(389) प्रधानमन्त्री ग्रामोदय योजना को केंद्र सरकार द्वारा कब प्रारम्भ

किया गया ? – 1 अप्रैल, 2000

(390) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश रहे डॉ. नगेन्द्र सिंह के

जन्म से संबंधित जिला है – डूंगरपुर

(391) इंदिरा आवास योजना की शुरुआत कब की गयी ? – मई,

(392) राजस्थान में सर्वप्रथम प्राक्रतिक तेल एंव गैस की खोज तेल

और प्राकृतिक गैस आयोग ( O.N.G.C. ) द्वारा किस जिले में वर्ष

1954 में प्रारम्भ की गयी ? – जैसलमेर

(393) राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ स्थित है

(394) राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना कब की गयी ? –

(395) गाँवों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे प्रमुख कार्यक्रम है – अपना

(396) ‘ माडा ’ कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है – स्वरोजगार प्रशिक्ष्ण

(397) RICEM ( राईसैम ) की स्थापना झालाना डूंगरी ( जयपुर ) में

(398) जवाहर कला केंद्र संस्थान ( स्थापना 1993, जयपुर ) की

परिकल्पना किसने की – वास्तुकार चार्ल्स कोरिया

(399) जवाहर संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कहाँ की गयी –

(400) राजस्थान पुलिस विभाग गठित हुआ – 30 मार्च, 1949 को

(401) गुरु मित्र योजना के लिए सहायता प्रदान करता है – यूनीसेफ

(402) राजस्थान में एन. आर. आई. विभाग की स्थापना वर्ष 2003

(403) राजस्थान में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला सार्वजनिक

उपक्रम है – राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

(404) सेमफेक्स योजना सम्बन्धित है – भूतपूर्व सैनिकों से

(405) दहेज प्रकोष्ठ स्थित है – जयपुर में

(406) किस संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष राजस्थान रत्न, राजस्थान गौरव

और राजस्थान मित्र पुरस्कार प्रदान किया जाता है – राजस्थान

(407) राज्य के सभी नगर निकायों व स्थानीय निकाय निदेशालय को

कम्प्यूटरीकृत करने से सम्बन्धित योजना है – ई – नगर मित्र

(408) राजस्थान शहरी आधारभूत ढाँचा विकास परियोजना किसके

सहयोग से संचालित की जा रही है व यह कब शुरू की गयी ?

– एशियाई विकास बैंक, 18 जनवरी, 2000

(409) राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना सम्बन्धित है – महिला

स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से

(410) रेमन मैग्सेस पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सिंह राजस्थान में

प्रयासरत है – जल संरक्षण तकनीक के उन्नयन के लिए

(411) अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था जो राजस्थान के सात जिलों में

पोषाहार वितरण कार्यक्रम संचालित कर रही है – CARE

(412) 1987 में स्थापित राजकोन की स्थापना का उद्देश्य है – लघु

उद्यमियों को विपणन, प्रबंधकीय एंव तकनीकी मदद

See also  मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच योजना | Mukhya Mantri Nishulk Janch Yojna

(413) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का उद्देश्य है – ग्रामीण क्षेत्रों में

जीवन की न्यूनतम सुविधाओं को पहुंचना

(414) वह संस्था जो कृषि व ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की सभी प्रकार

की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करती है – नाबार्ड

(415) राजस्थान में फ्लोराइड युक्त पानी से फ्लोराइड को दूर करने

हेतु किस विधि का प्रयोग किया जाता है ? – नालगोंडा

(416) डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम किन जिलों से सम्बन्धित है –

करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी

(417) राजस्थान के गाँवों को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है

– ग्रामीणमुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण

(418) बलवंतराय मेहता समिति की सिफारिशें मानने वाला देश का

प्रथम राज्य है – राजस्थान ( पंचायती राज के सम्बन्ध में )

(419) किस जिले में इंदिरा गांधी पंचायती राज व ग्रामीण विकास

संस्थान स्थित है ? – जयपुर

(420) वह राज्य जिसमें सर्वप्रथम पंचायती राज लागू किया गया –

(421) अजमेर की वह बस्ती जिसमें हिंजडों की सबसे बड़ी गद्दी

(422) राजस्थान में पंचायत समितियों की सर्वाधिक संख्या किस जिले

(423) जोधपुर जिले का प्रसिद्ध जल – प्रपात है – अरणा – झरणा

(424) पर्यटन की दृष्टि से महल एंव फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है

(425) पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बाँटा गया है – 10 क्षेत्रों

(426) किस इमारत को राज्य का प्रथम हेरिटेज होटल होने का गौरव

प्राप्त है ? – अजीत भवन, जोधपुर

(427) विदेशी पर्यटकों में सर्वाधिक पर्यटक कहाँ आते है ? – जयपुर

(428) देशी पर्यटकों में सर्वाधिक पर्यटक कहाँ आते है ? – माउंट

(429) किस समिति के सिफारिशों के के आधार पर 1989 में पर्यटन

को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया, ज्ञातव्य है की ऐसा

करने वाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य बना है – मोहम्मद

(430) राजस्थान से सर्वाधिक निर्यात होता है – वस्त्र एंव रत्नाभूषण

(431) देश में होने वाले निर्यातों में मूल्य की दृष्टि से राजस्थान का

कितना प्रतिशत योगदान है ? – 5 % से कम

(432) देश का प्रथम निर्यात संवर्धन पार्क कहाँ स्थित है ? – जयपुर

(433) राजस्थान में मूल्य की दृष्टि से सर्वाधिक निर्यात किया जाता

है – हीरे, जवाहरात एंव पन्ना

 

Computer Online Test For Patwari Clikc Here

राजस्थान में 1818 की संधियाँ

राजस्थान के लोक नृत्य

राजस्थान के नगर स्थापना व संस्थापक

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 100 प्रश्न

जस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान के  जिलो के उपनाम

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

मेवाड़ राज्य का इतिहास

The length of the Rajasthan major rivers

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान में नदियो के  तट पर स्थित मंदिर

 

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top