भगवान देवनारायण जी के बारे में विस्तृत जानकारी
नमस्कार प्रिय पाठकों ! हम आपके लिए लेकर आये है – लोकदेवता भगवान देवनारायण जी | Lokdevta Bhagwan Devnarayan ji के बारे में विस्तृत जानकारी | यह पोस्ट आपको राजस्थान में होने वाले कंपटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए सहायता प्रदान करेगी | इस पोस्ट में भगवान देवनारायण जी की जीवनी के बारे में विस्तृत विवरण दिया हुआ है, और इसके साथ ही देवनारायण जी से संबंधित महत्वपूर्ण Question भी दिए हुए है | अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, और आप Continue हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए Bigtest.in पर भी visit कर सकते हैं |
देवनारायण जी का जन्म
- भगवान देवनारायण जी का जन्म संवत 968 (911 ई.) माघ माह की सप्तमी को मालासेरी डूंगरी में हुआ था।
- देवनारायण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है ।
- भगवान देवनारायण जी का मंदिर गुर्जर समाज का एकमात्र आस्था का स्थल है।
- देवनारायण जी बगडावत वंश के नाग वंशीय गुर्जर थे ।
- भगवान देवनारायण जी के बचपन का नाम उदयसिंह था ।
- देवनारायणजी की फड़ सबसे प्राचीन एवं सबसे लम्बी चित्रित फड़ है।
भगवान देवनारायण जी की माता का नाम
- देवनारायण जी की माता का नाम “माता साडू” है, जिन्होंने 1111 साल पहले मालासेरी डूंगरी में तपस्या की थी।
देवनारायण जी के पिता का नाम
- भगवान देवनारायण जी के पिता का नाम सवाई भोज है ।
भगवान देवनारायण जी की पत्नी का नाम
- देवनारायण जी की पत्नी का नाम पीपलदे है ।
- इनका विवाह राजा जयसिंह की पुत्री पीपलदे के साथ हुआ था ।
देवनारायण जी के जन्मोत्सव पर भीलवाड़ा पहुंचें नरेंद्र मोदी
- भगवान देवनारायण के 1111 प्रकटोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी 2023 (शनिवार) को भीलवाड़ा के मालासेरी (आसींद) के दौरे पर आ रहे हैं ।
- देवनारायण जी की जन्मस्थली पर पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है ।
- भीलवाड़ा के फड़ चित्रकार कल्याण जोशी भी मालासेरी आये थे ।
देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा
- राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की थी ।
भगवान देवनारायण जी की फड़ पर डाक टिकट जारी
- देवनारायण जी की फड़ पर भारत सरकार द्वारा 1992 में पांच रुपये का डाक टिकट जारी किया गया ।
भगवान देवनारायण का पेनोरमा
- भगवान देवनारायण पेनोरमा मालासेरी आसीन्द, भीलवाड़ा में 4 करोड़ की लागत से 2018 में बना।
देवनारायण जी का मुख्य मंदिर
- देवनारायण जी का मुख्य मंदिर भीलवाड़ा जिले के “आसींद“, मालासेरी में स्थित है।
भगवान देवनारायण जी की फड़ को दो भागों में बांटा गया है
- पहले भाग में देवनारायण के पूर्वज 24 बगड़ावतों की कहानी है।
- दूसरे भाग में भगवान देवनारायण से जुड़ी हुई कहानियां हैं।
- मध्ययुगीन लोक देवता देवनारायण के भक्त चोचू भाट ने सबसे पहले उनकी फड़ पेंटिंग बनाई ।
- इनकी फड़ का वाचन जन्तर वाद्ययंत्र के साथ गुर्जर भोपे करते हैं।
- भगवान देवनारायण जी की फड़ में उनके जीवन से जुड़े हुए 40 परवाडे (एपिसोड ) हैं।
- इसमें करीब 2 हजार से ज्यादा चित्र हैं।
Important Questions Related to Devnarayan ji
Question 1. भगवान देवनारायण जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
Answer – भगवान देवनारायण जी का जन्म संवत 968 (911 ई.) माघ माह की सप्तमी को मालासेरी डूंगरी में हुआ था । देवनारायण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है । इन के बचपन का नाम उदयसिंह था ।
Question 2. देवनारायण जी की माता का क्या नाम है ?
Answer – देवनारायण जी की माता का नाम “माता साडू” है, जिन्होंने 1111 साल पहले मालासेरी डूंगरी में तपस्या की थी।
Question 3. देवनारायण जी के पिता का नाम क्या है ?
Answer – भगवान देवनारायण जी के पिता का नाम सवाई भोज है ।
Question 4. देवनारायण जी की पत्नी का क्या नाम है ?
Answer – देवनारायण जी की पत्नी का नाम पीपलदे है । इनका विवाह राजा जयसिंह की पुत्री पीपलदे के साथ हुआ था ।
Question 5. देवनारायण जी की फड़ का वचन कौनसे वाद्य यंत्र द्वारा किया जाता है ?
Answer – देवनारायण जी की फड़ का वाचन “जन्तर” वाद्ययंत्र के साथ गुर्जर भोपे करते हैं।
Question 6. देवनारायण जी का पेनोरमा कब बनाया गया था ?
Answer – भगवान देवनारायण पेनोरमा मालासेरी आसीन्द, भीलवाड़ा में 4 करोड़ की लागत से 2018 में बना।
Question 7. देवनारायण जी का मुख्य मंदिर कहाँ है ?
Answer – देवनारायण जी का मुख्य मंदिर भीलवाड़ा जिले के “आसींद“, मालासेरी में स्थित है।
उपरोक्त पोस्ट में लोकदेवता भगवान देवनारायण जी | Lokdevta Bhagwan Devnarayan ji के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है –
Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here
Psychology More Important Topics you can read here