मीरा बाई राजस्थान के लोकसंत | Meera Bai Rajasthan ke Loksant

मीरा बाई राजस्थान के लोकसंत

मीरा बाई राजस्थान के लोकसंत | Meera Bai Rajasthan ke Loksant

नमस्कार प्रिय पाठको rajasthangyan.in में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम मीरा बाई राजस्थान के लोकसंत | Meera Bai Rajasthan ke Loksant  बारे में अध्ययन करेंगे जो कि राजस्थान GK के आर्ट एंड कल्चर का टॉपिक है जिसके अंतर्गत हम राजस्थान के लोकसंतो के बारे में पढ़ रहे हैं अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | और अपनी राय कमेंट द्वारा दे | धन्यवाद !

 मीराबाई का जीवन परिचय

जन्म स्थान – 1503 ई. (Source NCRT book – Read Here) में ‘कुड़की’ गांव (मेड़ता) में
बचपन का नाम / अन्य नाम / मूलनाम – पेमल
पिता – रतन सिंह
माता – वीर कँवर
पति – भोजराज
मीरा का विवाह1516 ई. में मेवाड़ के महाराणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज के साथ हुआ |
गुरु – रैदास / रविदास जी
रैदास जी की छतरी चित्तौड़गढ़ किले के परिसर में मीरा मंदिर के पास बनी हुई है |
निधन / मोक्ष – द्वारिका गुजरात – 1546 ई (Source NCRT book – Read Here) .
उपाधि – संत शिरोमणि , राजस्थान की राधा
सम्प्रदाय – दासी / मीरादासी सम्प्रदाय

राजस्थान के अन्य लोकसंत भी पढ़े –

See also  राजस्थान हस्तकला | Rajasthan handicraft

ये भी पढ़ना पसंद करोगे :-

राजस्थान के साहित्य की प्रमुख रचनाएँ

मीराबाई से सम्बंधित अन्य मत्वपूरण तथ्य

  • बचपन दादा दूदा जी के साथ मेड़ता नागौर में बीता था |
  • मीराबाई राजपूत राजकुमारी थीं |
  • मीराबाई भगवान श्री कृष्ण को अपना सर्वोच्च मानकर सगुण रूप से उनकी पूजा करते थे |
  • द्वारिका, गुजरात 1547 ई. में रणछोड़ मंदिर में मीराबाई भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति में विलीन हो गई थी |
  • महात्मा गांधी के अनुसार मीराबाई अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाली प्रथम महिला सत्याग्रही थी |
  • रैदास की छतरी चित्तौड़गढ़ दुर्ग में मीरा मंदिर के पास बनी हुई है |
  • मीरा बाई पेनोरमा राव दूदागढ़, मेड़ता, नागौर में स्थित है |
  • इस पेनोरमा में सिलिकाॅन फाइबर से निर्मित मूर्तियां, रिलिफ पेनल, मिनिएचर, शीलालेख आदि के माध्यम से मीरा बाई के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों एवं महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को प्रस्तुत किया गया है।
  • मध्यकालीन भक्ति आंदोलन की आध्यात्मिक प्रेरणा ने जिन कवियों को जन्म दिया उनमें मीराबाई का विशिष्ट स्थान है।
  • Mira Bai Mandir Chittor Location
  • Read about Mira Bai in Egnlish

मीराबाई की पुस्तकें तथा रचनाएं

  1. रुक्मणी मंगल
  2. पदावली
  3. सत्यभाभा जी नू रूसणो
  4. गीत गोविंद / राग गोविन्द
  5. नरसी जी रो मायरो (रतन खाती के सहयोग द्वारा संकलित)
  • मीरा हिंदी और गुजराती दोनों की कवयित्राी मानी जाती हैं।
  • मीरा के पदों की भाषा में राजस्थानी, ब्रज और गुजराती का मिश्रण पाया जाता है। वहीं पंजाबी, खड़ी बोली और पूर्वी वेफ प्रयोग भी मिल जाते है

Read मीराबाई hindi pdf Ncrt – click Here

 FAQs

दासी सम्प्रदाय किसके द्वारा चलाया गया ?

दासी सम्प्रदाय मीरा बाई द्वारा चलाया गया |

See also  लाछी प्रजापत जयपुर की गोल्डन गर्ल | Laachi Prajapat the Golden Girl of Jaipur

मीरा बाई के पति का नाम क्या था ?

मीरा बाई के पति का नाम भोजराज था | भोजराज मेवाड़ के महाराणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र और मीरा बाई के पति.

मीरा बाई के गुरु जी कौन थे ?

मीरा बाई के गुरु जी रैदास / रविदास जी थे

भोजराज कौन थे ?

मेवाड़ के महाराणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र और मीरा बाई के पति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top