राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 50 प्रश्न

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण 50 प्रश्न

(1) उदयपुर की सबसे ऊँची पहाड़ी है – मोती मगरी

(2) जरगी व रागा के पहाड़ी भाग कहलाते है – देशहरों

(3) हाडौती व मालवा के पठार के रूप में प्रसिद्ध है – दक्षिण –

पूर्वी पठार

(4) बीजासण का पहाड़ स्थित है – मांडलगढ़ ( भीलवाड़ा ) में

(5) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय श्रृंखला की समुंद्र तल से सबसे ऊँची

चोटी माउन्ट आबू में गुरु शिखर है, यह क्षेत्र राज्य में सर्वाधिक

वार्षिक वर्षा वाला एंव सघन वनस्पति क्षेत्र है

(6) राज्य का वह जिला जो पंजाब और हरियाणा दोनों राज्य के

बीच सीमा बनाता है – हनुमानगढ़

(7) मेसा पठार ( 620 मी. ऊँचा ) किस जिले में स्थित है –

चित्तौड़गढ़

(8) राज्य का वह जिला जो उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों

के साथ सीमा बनाता है – धौलपुर

(9) चुरू, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, व जैसलमेर का

मरुस्थलीय प्रदेश कहलाता है – थली

(10) राजस्थान में मिट्टी की वील कला किस प्रदेश में सबसे अधिक

प्रसिद्ध है ( राजस्थान में छोटी – मोटी चीजों को घरों में

सुरक्षित रखने हेतु बनाई गयी मिट्टी की महलनुमा चित्रित

आकृति वील कहलाती है ) – पशिचमी राजस्थान

(11) राजस्थान के किस जिले की सीमा को अधिकतम संख्या में

अन्य जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है ? – पाली (8 जिलों की)

(12) राजस्थान के पूर्णत: मरुस्थलीय जिले कौनसे है ? – जैसलमेर,

बाड़मेर

(13) राजस्थान में बेकार भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में पाया

जाता है ? – जैसलमेर

(14) हाडौती – पठार की मिट्टी है – लाल

(15) जिसका उपयोग मिट्टी की लवणता, खारेपन एंव क्षारीयता की

See also  लोकदेवता भगवान देवनारायण जी | Lokdevta Bhagwan Devnarayan ji

समस्या का दीर्घकालीन हल है, वह है – जिप्सम

(16) राजस्थान की भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है – अरावली के दोनों

तरफ के भाग

(17) राजस्थान का वह जिला जिसमें एक नगर लगभग 1300 मीटर

की ऊँचाई पर बसा है – सिरोही ( नगर का नाम माउंट आबू )

(18) राजस्थान का वह जिला, जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती

है – झालावाड

(19) शहर जिसे राजस्थान की स्वर्ण नगरी के नाम से पुकारा जाता

है – जैसलमेर

(20) राजस्थान की जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा शहर है

– अलवर

(21) माही बेसिन में प्रतापगढ़ और बांसवाडा के बीच छप्पन नदी

नालों का प्रवाह क्षेत्र कहलाता है – छप्पन का मैदान

(22) दक्षिणी – पूर्वी राजस्थान के दक्कन लावा पठार क्षेत्र में

भैंसरोडगढ़ से लेकर बिजोलिया तक का पठारी भाग कहलाता है

– उपरमाला

(23) राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है – 3.4 लाख वर्ग किमी.

(24) राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का है – 10.41 %

(25) राजस्थान के सम्पूर्ण भू भाग का कितना भाग रेगिस्तानी है –

लगभग दो – तिहाई ( 61.11 % )

(26) राज्य की स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 किमी. है, यह

कितने राज्यों को स्पर्श करती है ? – 5

(27) वह राज्य जिसके साथ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय

सीमा लगती है – पंजाब

(28) जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है

– उत्तर – पूर्व से दक्षिण – पशिचमी

(29) राजस्थान का कौनसा शहर रष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है –

अलवर

(30) अरावली पर्वतमाला का विस्तार क्रमशः सर्वाधिक तथा सबसे

See also  राजाराम जी राजस्थान के लोकसंत | Rajaram ji Rajasthan ke Loksant

कम किन जिलों में है ? – उदयपुर, अजमेर

(31) ‘ वाग्वर प्रदेश ’ कहलाता है – राजस्थान का दक्षिणाचल

(32) राजस्थान के किन जिलों में ‘ रन ’ का बाहुल्य है ? – जोधपुर,

जैसलमेर

(33) उत्तरी अरावली की सबसे ऊँची चोटी का नाम है – रघुनाथगढ़

(34) अरावली पर्वतमाला की दूसरी सबसे ऊँची चोटी सेर ( माउंट

आबू, सिरोही ) की ऊँचाई है – 1597 मी.

(35) सापेक्षिक दृष्टि से राजस्थान का कौनसा भू – आकृतिक प्रदेश

अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है ? – दक्षिणी पूर्वी पठारी प्रदेश

(36) रघुनाथगढ़ ( सीकर ), भैरांच ( अलवर ) व बाबाई ( जयपुर )

पर्वत चोटियाँ अरावली के किस क्षेत्र में स्थित है ? – उत्तरी

अरावली क्षेत्र

(37) राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र पर कौनसी मिट्टियाँ पायी जाती है ? –

एरिडोसोल्स एंव एंटीसोल्स

(38) राज्य के दक्षिणी जिलों में पायी जाने वाली मिट्टी है – लाल

दोमट

(39) राजस्थान की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है – जलोढ़ निट्टी

(40) सर्दियों में भूमध्य सागरीय चक्रवातों ( पशिचमी विक्षोभों ) के

कारण उत्तर व पशिचमी राजस्थान में होने वाली वर्षा को खा

जाता है – मावठ

(41) उत्तर – पशिचमी मरुस्थलीय प्रदेश का पूर्वी भाग मारवाड़

कहलाता है, इसके पशिचमी भाग को कहते है – थार का

रेगिस्तान

(42) राजस्थान की कुल कितनी पशिचमी सीमा ( रेडक्लिफ रेखा )

पाकिस्तान से लगती है – 1070 किलोमीटर

(43) जल द्वारा होने वाला चादरी अपरदन का सर्वाधिक प्रभाव किन

जिलों में होता है ? – सिरोही व राजसमंद

(44) अरावली पर्वत श्रंखला में 12 दर्रें ( बर, सोमेश्वर, पीपली,

हांथीगुडा, देसुरीनाल आदि प्रमुख है ) है

(45) वह जिला जिसमें सभी प्रकार के बालुका स्तूप देखने को मिलते

See also  राजस्थान के प्रतीक | Rajasthan ke Partik

है – जोधपुर

(46) मरुस्थलीय क्षेत्रों में सर्वाधिक हानि किन बालुका स्तूपों से होती

है ? – बरखान

(47) राजस्थान में विक्रम संवत् 1956 ( 1899 ईस्वी ) में पड़ा

भीषण अकाल – सहसा–भ–दूसा / छपन्नियां अकाल

(48) राजस्थान में बहुधा सुखा एंव अकाल पड़ने के आधारभूत कारण

है – अनियमित वर्षा एंव अरावली का दक्षिण – पशिचम से

उत्तर – पूर्व की और पाया जाना

(49) अरावली पर्वत माला का विस्तार है – उत्तर – पूर्व में दिल्ली के

समीप से दक्षिणी – पशिचम में पालनपुर ( गुजरात ) तक

चौड़ाई लिए हुए विस्तृत है, यह 550 किमी. ( कुल लम्बाई

692 किमी. ) राजस्थान में स्थित है

(50) राजस्थान को प्राकृतिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा जाता है

? – चार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top