राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

(530) राजस्थान का पहला और अब तक का एकमात्र पशु चिकित्सा  व पशु विज्ञानं महाविध्यालय बीकानेर में स्थित है, इसकी

   स्थापना कब की गयी ? – 16 अगस्त, 1954

(531) राष्ट्रिय लो यूनिवर्सिटी राजस्थान में कहाँ स्थित है ? – जोधपुर

(532) राजस्थान के किस शहर में कृषि विश्वविध्यालय है ? –  बीकानेर एंव उदयपुर

(533) राजस्थान में ‘ शिक्षाकर्मी योजना ’ को आर्थिक एंव वितीय  सहायता किस राष्ट्र से प्राप्त होती है ? – ब्रिटेन

(534) राजस्व मंडल का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ? – अजमेर 

(535) राज्य के प्रथम विश्वविध्यालय ( राजस्थान विश्वविध्यालय,जयपुर ) की स्थापना कब हुई ? – 8 जनवरी 1947

(536) वर्ष 2002 -03 में प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़करण व सम्पूर्ण साक्षरता के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भारत व राजस्थान सरकार की

85:15 % की भागीदारी से प्रारम्भ की गयी योजना है – सर्व शिक्षा अभियान

(537) देश का दूसरा आयुर्वेद विश्वविद्यालय राजस्थान में कहाँ  स्थापित किया गया है ? – जोधपुर

(538) सत्येन मैत्रेय पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ? –  साक्षरता

(539) 10वीं की परीक्षा में 75 % या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिया जाता है – गार्गी पुरस्कार

(540) राष्ट्रिय आयुर्वेद संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ? –  जयपुर

(541) देश का पहला मार्शल आर्ट विश्वविद्यालय कहाँ खोला गया है  ? –  उदयपुर

(542) राजस्थान का पहला संगीत महाविद्यालय कहाँ खोला गया है ? –  त्रिवेणी नगर ( जयपुर ) में

(543) राज्य का एकमात्र अल्पसंख्यक प्रशिक्षण महाविद्यालय डॉ.  जाकिर हुसैन मुस्लिम माइनोरिटी बी.एड. कॉलेज कहाँ खोला गया है ? – झालावाड़

(544) राज्य का पहला खुला विद्यालय है – शिक्षा संकुल, जयपुर

See also  राजस्थान का परिचय About Rajasthan

(545) राज्य का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय है – वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा

(546) राज्य का एकमात्र दुग्ध विज्ञान महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है – उदयपुर में

(547) कहाँ स्थित ‘ राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान ’ में देश का सबसे बड़ा पाण्डुलिपि भण्डार स्थित है ? – जोधपुर

(548) राज्य का ऐसा विश्वविद्यालय जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की सीमाओं में सीमित है – जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर

(549) निजी क्षेत्र में राज्य का पहला पशु विज्ञान व चिकित्सा महाविद्यालय है – अपोलो कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी मेडिसिन,जयपुर

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4

राजस्थान के प्रतीक

राजस्थान प्रसिध युद्ध ट्रिक

राजस्थान के लोक नृत्य

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top