राजस्थान पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
वर्ष 2014 में पर्यटक आगमन के संबंध में सत्य कथन कौनसा है ?
330.76 लाख स्वदेशी व 15.26 लाख विदेशी पर्यटक राजस्थान आये
राजस्थान में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 6.15 % व देशी पर्यटकों के आगमन में 9.17 % की तथा कुल पर्यटकों के आगमन में 9.03 % की वृद्धि हुई है
भारत में आये विदेशी पर्यटकों में से राज्य में 20.44 % विदेशी पर्यटक आये
उपरोक्त सभी सत्य है
राजस्थान में वर्ष 2014 में देशी व विदेशी पर्यटक क्रमशः किन माहों में सर्वाधिक आये ?
सितम्बर – मार्च
सितम्बर – नवंबर
दिसंबर – मार्च
फरवरी – मार्च
राजस्थान में वर्ष 2014 में किस देश से सर्वाधिक विदेशी पर्यटक आये ?
फ़्रांस
यू. के.
यू. एस. ए.
जर्मनी
वर्ष 2014 में राजस्थान में किन स्थानों पर सर्वाधिक देशी व विदेशी पर्यटक आये ?
माउंट आबू – उदयपुर
अजमेर – जयपुर
पुष्कर – जयपुर
रणकपुर – उदयपुर
जयपुर की तर्ज पर स्मृति वन कहाँ बनाये जायेंगे ?
नांदोल – जाडोल
साडोल
हल्दीघाटी
1 व 2 दोनों
वर्ष 2014 में भारत में कितने विदेशी पर्यटक आये ?
6.58 मिलियन
6.97 मिलियन
7.46 मिलियन
7.01 मिलियन
वर्ष 2014 में भारत में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक किस देश से आये ?
यू एस ए
चीन
यूके
बांग्लादेश
वर्तमान में राज्य में कितने स्थानों पर पर्यटक सहायता बल कार्यरत है ?
8
9
10
11
मेवाड़ की विरासतों में शुमार ‘ मायरा की गुफा ’ कहाँ स्थित है ?
गोगुन्दा
ऋषभदेव
आहड़
झालोड़
राणा सांगा स्मारक कहाँ स्थापित किया गया है ?
खानवा गाँव
बैराठ
राजसमंद
गोगुन्दा
आमेर महल में नाइट टूरिज्म कब से प्रारम्भ किया गया है ?
21 फरवरी, 2015
1 जनवरी, 2015
7 मार्च, 2015
1 अप्रैल, 2015
रणकपुर महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है ?
जोधपुर
पाली
सिरोही
जालौर
राजस्थान में निम्न में से कौनसा पर्यटन सर्किट बनेगा ?
हैन्डीक्राफ्ट सर्किट
बर्डिंग सर्किट
स्प्रिचुअल सर्किट
उपरोक्त सभी
राज्य में इको टूरिज्म बढ़ाने के लिए कौन – कौन सी जगहें चयनित की गयी है ?
मिनाल – हमीरगढ़ अभ्यारण्य
बस्सी और सीतामाता अभ्यारण्य
पंचकुंड अभ्यारण्य
उपरोक्त सभी
देश के किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य अवार्ड 2014 मिला है ?
राजस्थान
पंजाब
कर्नाटक
महाराष्ट्र
21 जून, 2014 को सर्वश्रेष्ठ राज्य का सी एन बी सी ट्रेवल्स आवाज आवार्ड, 2014 किस राज्य ने प्राप्त किया ?
राजस्थान
उत्तरप्रदेश
उतराखंड
जम्मू – कश्मीर
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना कब की गयी थी ?
1 सितम्बर, 1969
1 सितम्बर, 1970
27 सितम्बर, 1970
27 सितम्बर, 1969
‘ भारत के हिमालय के 777 दिन ’ नामक पर्यटन अभियान कब प्रारम्भ किया गया ?
1 अप्रैल, 2013
19 अप्रैल, 2014
1 सितम्बर, 2013
27 सितम्बर, 2013
चित्तोड़ में किस संत का पैनोरमा विकसित किया जायेगा ?
संत रैदास
संत दूदू
संत पीपा
संत रज्जबदास
‘ प्रसाद ’ व ‘ ह्रदय ’ योजना के लिए राजस्थान के किस शहर का चयन किया गया है ?
अजमेर
जोधपुर
उदयपुर
कोटा
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने भारत के किस स्थल को डेस्टिनेशन फ्लाईवेज ( उडन गन्तव्य ) के रूप में नामित किया है ?
चिल्का झील
वेंबनाड झील
सांभर झील
डल झील
मेगा गंतव्यो व परिपथों का विकास करने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा क्रमशः कितनी वितीय सहायता प्रदान की जाती है ?
25 करोड़ रु. व 50 करोड़ रु.
30 करोड़ रु. व 40 करोड़ रु.
दोनों के लिए 35 करोड़ रु.
20 करोड़ रु. व 45 करोड़ रु.
वर्ष 2013 के दौरान भारत में घरेलू पर्यटक आगमन की संख्या कितनी थी ?
1045.05 मिलियन
1000.06 मिलियन
1145.28 मिलियन
1205.05 मिलियन
भारत में वर्ष 2013 में विश्व पर्यटन प्राप्तियों में विश्व में भारत का स्थान कौनसा है ?
12 वाँ
14 वाँ
16 वाँ
18 वाँ
वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आगमन में भारत का स्थान कौनसा है ?
35 वाँ
40 वाँ
42 वाँ
44 वाँ
वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आगमन में भारत का स्थान कौनसा है ?
35 वाँ
40 वाँ
42 वाँ
44 वाँ
वर्ष 2013 में भारत से विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या क्या थी ?
16.36 मिलियन
15.36 मिलियन
17.45 मिलियन
16.63 मिलियन
वर्ष 2013 में घरेलू पर्यटक यात्राओं में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
पांचवां
छठा
सातवाँ
आठवाँ
वर्ष 2013 में विदेशी पर्यटक यात्राओं के संबंध में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
चौथा
पाँचवाँ
छठा
सातवाँ
विशिष्ट पर्यटन में निम्न में से क्या शामिल है ?
क्रूज
गोल्फ
माइस
उक्त सभी
वर्ष 2013 में देश में घरेलू व विदेशी पर्यटक द्वारा किस स्मारक की सर्वाधिक यात्रा की गयी ?
आगरा किला, आगरा
क़ुतुब मीनार, दिल्ली
लाल किला, दिल्ली
ताजमहल, आगरा
पर्यटन मंत्रालय द्वारा ग्रामीण पर्यटन योजना कब प्रारम्भ की गयी ?
वर्ष 2001 – 02
वर्ष 2002 – 03
वर्ष 2003 – 04
वर्ष 2004 – 05
रोमांचकरी पर्यटन के विकास हेतु इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्कीइंग एंड मोनिटरिंग कहाँ अपनी गतिविधियाँ संचालित कर रहा है ?
उतराखंड
सिक्किम
जम्मू – कश्मीर
उत्तर प्रदेश
राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों को देखने आते है ?
प्राकृतिक स्थल
वन्य – जीव संरक्षण स्थल
एतिहासिक स्थल
सांस्कृतिक स्थल
केंद्र सरकार ने ने अभी तक कितने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किये है ?
5
6
7
8
भारतीय राष्ट्रिय अभिलेखागार की स्थापना कब की गयी ?
1921
1891
1895
1898
भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के 26 वें सर्किल के रूप में जोधपुर सर्किल की स्थापना कब की गयी ?
2011
2012
2013
2014
देश का विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उद्योग कौनसा है ?
विनिर्माण
पर्यटन
वस्त्र निर्माण
उक्त कोई नहीं
जून, 2014 में विश्व धरोहर सूचि में निम्न में से किसे शामिल किया गया है ?
रानी की बाव ( गुजरात )
द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ( हिमाचल प्रदेश )
कंचनजंगा
1 व 2 दोनों
निम्न में से किन दुर्गों को जून, 2013 में यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साईट सूचि में शामिल किया गया है ?
चित्तोड़गढ़ व कुंभलगढ़ दुर्ग
आमेर – जैसलमेर दुर्ग
रणथम्भौर – गागरोन दुर्ग
उपरोक्त सभी
राज्य की भोगौलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए दूरगामी व सतत विकास के लिए किस क्षेत्र के विकास को प्रमुखता दी जानी आवश्यक है ?
औद्योगिक क्षेत्र
वन क्षेत्र
पर्यटन क्षेत्र
ग्रामीण क्षेत्र
प्रति वर्ष राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन कब किया जाता है ?
26 मार्च
25 फरवरी
30 मार्च
31 मार्च
पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम ‘ हुनर से रोजगार ’ कब प्रारम्भ किया गया ?
2005 – 06
2006 – 07
2008 – 09
2009 – 10
राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु उत्तरदायी उपक्रम कौनसा है ?
आर. एफ. सी.
रीको
आर. टी. डी. सी.
उद्योग निदेशालय
केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन ढाँचे के विस्तृत विकास सहित देश को विश्व में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने हेतु ‘ भारतीय पर्यटन विकास निगम ’ की स्थापना कब की गयी ?
फरवरी, 1954
मार्च, 1959
अगस्त, 1964
अक्टूबर, 1966
रिटमैन क्या है ?
भारतीय पर्यटन एंव यात्रा प्रबन्धन संस्थान
राजस्थान राज्य होटल निगम लिमिटेड
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि.
राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
राज्य में पर्यटन से संबंधित गतिविधयों हेतु मानव संसाधनों का विकास करने व पर्यटन से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ व कब की गयी ?
जयपुर, 29 अक्टूबर, 1996
जोधपुर, 29 अक्टूबर, 1996
कोटा, 25 अक्टूबर, 1995
अजमेर, 25 अक्टूबर, 1995
राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. की स्थापना कब की गयी ?
1 अप्रैल, 1975
15 मार्च, 1978
1 अप्रैल, 1979
15 मार्च, 1982
राज्य सरकार का उपक्रम राजस्थान राज्य होटल निगम लिमिटेड कब व कहाँ स्थापित किया गया ?
1965, जयपुर
1967, उदयपुर
1969, अजमेर
1972, जैसलमेर
किस वर्ष में मोहम्मद युनूस समिति की सिफारिशों पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया ?
1979
1985
1989
1994
राजस्थान की पर्यटन नीति का उद्देश्य क्या है ?
पर्यटन को जन उद्योग के रूप में स्थापित करना
पर्यटन को राज्य के सामाजिक – आर्थिक विकास के साधन के रूप में विकसित करना
पर्यटन उद्योग का विकास कर रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि करना
उपर्युक्त सभी
भारतीय पर्यटकों को राजस्थान की खूबियों के बारे में बताकर यहाँ आने के लिए प्रेरित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा देश में कौनसा अभियान चलाया जा रहा है ?
राजस्थान कालिंग
पधारो सा
भ्रमण राजस्थान
वाइब्रेंट राजस्थान
प्रदेश के पहले मीरा संग्रहालय की स्थापना कहाँ पर की गयी ?
जैसलमेर में
उदयपुर में
चित्तोड़गढ़ में
मेड़ता में
राजस्थान के कौनसे नृत्य को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूचि में शामिल किया है ?
कालबेलिया
घुमर
गैर
गवरी
निम्न में से किस नीति का ‘ विश्व पर्यटन दिवस ’ के रूप में मनाया जाता है ?
8 मई
25 जुलाई
27 सितम्बर
21 अक्टूबर
देश में राजीव गाँधी पर्यटन विकास मिशन की स्थापना कब की गयी ?
5 जुलाई, 2001 को
10 अगस्त, 2002 को
15 सितम्बर, 2003 को
20 अक्टूबर, 2004 को
राज्य की प्रथम पर्यटन नीति की घोषणा कब की गयी ?
2001 में
2002 में
2003 में
2004 में
पर्यटन हेल्पलाइन सेवा कब शुरू की गयी ?
मई, 2000 में
अप्रैल, 2002 में
जून, 2004 में
जुलाई, 2006 में
धोरा एक्सप्रेस क्या है ?
राजस्थान के रेतीले इलाकों में यात्रियों के लिए चलाई गयी रेलगाड़ी
पर्यटकों को राजस्थान के धोरों का आनन्द दिलाने के लिए प्रारम्भ की गयी बस सेवा
जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर में पर्यटकों के लिए प्रारम्भ की गयी होटल सेवा
मरुभूमि की हस्तकलाओं को प्रोन्नत करने हेतु जैसलमेर में स्थापित किया गया हाट बाज़ार
राज्यस्तरीय मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है ?
पर्यटन मंत्री
श्रम व रोजगार मंत्री
गृह मंत्री
देवस्थान मंत्री
राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने तथा युवकों को रोजगार से जोड़ने के मकसद से कौनसी योजना प्रारम्भ की है ?
‘ पधारो सा ’ योजना
‘ पर्यटन विकास योजना ’
‘ पधारो म्हारे देश ’
‘ राजस्थान कालिंग ’
भारत – पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देशी – विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कौनसी योजना बनाई गयी है ?
राजस्थान कालिंग
बॉर्डर ट्यूरिज्म
पधारो सा
राजभ्रमण योजना
अजमेर, राजसमंद और उदयपुर के बीच कामली घाट की नयाभिराम वादियों में कौनसी ट्रेन चलाई जाएगी ?
मेवाड़ ट्रेन सफारी
द ग्रेट अरावली ट्रेन सफारी
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
पैलेस ऑन व्हील्स
पुष्कर आने वाले पर्यटकों के लिए कौन से स्थान को नये इकोट्यूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जायेगा ?
पंचकुंड
बघेरा
बुढा पुष्कर
इनमें से कोई नहीं
धोरा एक्सप्रेस किस यात्रा मार्ग के लिए प्रारम्भ की गयी बस सेवा है ?
जैसलमेर के मरु उद्यान तक के लिए
बीकानेर के लाडेरा गाँव तक के लिए
जोधपुर के मंडोर तक के लिए
इनमें से कोई नहीं
राज्य स्तरीय मेला प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ पर स्थापित किया गया है ?
जोधपुर
जयपुर
बीकानेर
अजमेर
उदयपुर शहर को फतहसागर झील के किनारे कौनसा पार्क बनाया जा रहा है जिसमें अर्थ, साइंस एंव एनर्जी पार्क बनेंगे ?
विभूति पार्क
मेवाड़ पार्क
झील पार्क
पैलेस पार्क
राजस्थान की किस एतिहासिक धरोहर को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूचि में शामिल किया गया है ?
चित्तोड़ का किला
जंतर – मंतर वेधशाला
आमेर की हवेलियाँ
हवामहल
‘ कालबेलिया स्कूल ऑफ़ डांस ’ कहाँ स्थापित किया गया है ?
जोधपुर
भीलवाड़ा
पुष्कर
जयपुर
बुद्धा सर्किट विकसित कहाँ किया जायेगा ?
जयपुर – झालावाड़
कोटा – झालावाड़
जयपुर – अजमेर
अजमेर – बूंदी
राज्य में वर्तमान में कितने पर्यटन सम्भाग हो गये है ?
2
4
6
8
राजस्थान की जंतर – मंतर वेधशाला कहाँ स्थित है ?
जोधपुर
उदयपुर
जयपुर
अजमेर
जंतर – मंतर को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूचि में कब शामिल किया गया ?
30 जून, 2007
15 जुलाई, 2008
31 जुलाई, 2010
30 अगस्त, 2011
राज्य की इको ट्यूरिज्म नीति को कैबिनेट ने कब स्वीकृति दी ?
10 अगस्त, 2008
12 जुलाई, 2009
4 फरवरी, 2010
3 अप्रैल, 2011
राजस्थान का कौनसा स्थान ‘ नैचुरल हैरिटेज ’ की सूचि में शामिल है ?
राष्ट्रिय मरु उद्यान, जैसलमेर
घना पक्षी अभ्यारण्य, भरतपुर
रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, सवाईमाधोपुर
इनमें से कोई नहीं
राज्य में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के विभिन्न गंतव्यों पर सुविधाएँ प्रदान करने और उनकी यात्रा को सुविधा जनक बनाने के लिए राज्य विधानसभा द्वारा ‘ राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम ’ कब पारित किया गया ?
वर्ष 2009 – 10 में
वर्ष 2010 – 11 में
वर्ष 2011 – 12 में
वर्ष 2008 – 09 में
राज्य सरकार ने किन दो स्थानों को नया पुरातत्व सर्किट बनाया है ?
अजमेर एंव भरतपुर को
कोटा एंव बूंदी को
जैसलमेर एंव बाड़मेर को
पाली एंव सिरोही को
राजस्थान में केंद्र सरकार की मदद से विजिटर्स सेंटर्स और इकोलॉजी पार्क कहाँ पर बनेगा ?
लीलासेवड़ी ( पुष्कर )
अर्थुना ( बाँसवाड़ा )
गोगुन्दा ( उदयपुर )
इनमें से कोई नहीं
इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैरिटेज कंजर्वेशन कहाँ खोला गया है ?
चित्तोड़गढ़
जैसलमेर
जयपुर
जोधपुर
राज्य के पहले और देश के चौथे हैनिंग ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?
बाँसवाड़ा में माही नदी पर
प्रतापगढ़ में जाखम नदी पर
कोटा में चम्बल नदी पर
पाली में जवाई नदी पर
दो नये पर्यटन सम्भाग कहाँ बनाये गये है ?
जोधपुर – उदयपुर
उदयपुर – अजमेर
जोधपुर – कोटा
अजमेर – कोटा
राजस्थान की प्राचीन हवेलियाँ एंव किलों में संरक्षित समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से पर्यटकों से परिचित करने एंव उन्हें आवास सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रारम्भ की गयी योजना कौनसी है ?
पेइंग गेस्ट योजना
हैरिटेज ऑन व्हील्स योजना
हैरिटेज होटल योजना
हाडौती कॉम्प्लेक्स योजना
राजस्थान की शाही पर्यटन रेलगाड़ी ‘ पैलेस ऑन व्हील्स ’ को बड़ी लाइन पर कब से प्रारम्भ किया गया है ?
जनवरी, 2005
1 जनवरी, 2006
सितम्बर, 2006
1 जनवरी, 2007
हाडौती कॉम्प्लेक्स योजना में शामिल जिले कौनसे है ?
झालावाड़ – कोटा – बूंदी – सवाईमाधोपुर
कोटा – बाराँ – बूंदी – झालावाड़
बाराँ – बूंदी – सवाईमाधोपुर – करौली
झालावाड – कोटा – बाराँ – सवाईमाधोपुर
पर्यटकों को ‘ घर से दूर घर की अनुभूति ’ करने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारम्भ की गयी योजना कौनसी है ?
हैरिटेज होटल योजना
पर्यटन सर्किट योजना
पेईंग गेस्ट योजना
‘ पधारो नि म्हारे देवरे ’ योजना
राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल कहाँ है ?
लालगढ़ पैलेस, बीकानेर
सामोद पैलेस, जयपुर
अजीत भवन, जोधपुर
सारस पैलेस, भरतपुर
अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने व उन्हें राजस्थान की शाही शानो – शोकत से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का पैकेज टूर उपलब्ध कराने वाली शाही रेलगाड़ी कौनसी है ?
फेयरी क्वीन
राजपुताना एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस
पैलेस ऑन व्हील्स
राज्य के राजसी ठाठ – बाट सहित विशेष सुविधाओं से युक्त ‘ पैलेस ऑन व्हील्स ’ नामक शाही रेलगाड़ी का शुभारम्भ किस वर्ष किया गया ?
1978 में
1982 में
1989 में
1993 में
राजस्थान में किस रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है ?
माउंट आबू रोपवे
कनक वृंदावन, जलमहल से जयगढ़ नाहरगढ़ रोपवे, जयपुर
पुष्कर अजमेर में सावित्री मंदिर तक का रोपवे
उपरोक्त सभी
राजस्थान में द्वितीय रोपवे कहाँ स्थापित किया गया है ?
अजमेर
उदयपुर
पुष्कर
जयपुर
राज्य में एडवेंचर टूरिज्म के लिए कौन से स्थान को पैरग्लाइन्डिंग के लिए राज्य का पहला स्पॉट चुना गया
सज्जनगढ़ पर्वत, उदयपुर
हर्ष पर्वत, सीकर
नाग पहाड़ियां, अजमेर
गोगुन्दा पहाड़ियाँ, उदयपुर
मेवाड़ कॉम्प्लेक्स योजना में गोगुन्दा में 27 मई, 2009 को किसकी मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ?
महाराणा सांगा
महाराणा प्रताप
महाराणा कुंभा
इनमें से कोई नहीं
‘ रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ’ ट्रेन का शुभारम्भ कब किया गया ?
1 जनवरी, 2007 को
15 जनवरी, 2008 को
11 जनवरी, 2009 को
26 जनवरी, 2010 को
राजस्थान का दूसरा रोप वे कब प्रारम्भ किया गया ?
25 दिसंबर, 2006
10 अगस्त, 2007
8 जून, 2008
16 जनवरी, 2009
वर्तमान में पेइंग गेस्ट योजना कितने जिलों में संचालित की जा रही है ?
10 जिले
12 जिले
11 जिले
समस्त राज्य में
विदेशी पर्यटकों की भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए देश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत राज्य में आयुर्वेद गाँव स्थापित कहाँ किये जायेंगे ?
उदयपुर – जोधपुर
जयपुर – जोधपुर
जयपुर – उदयपुर
अजमेर – जयपुर
राज्य में पर्यटन का आधारभूत ढाँचा तैयार करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन संस्थान की किस वर्ष में स्थापना की गयी ?
वर्ष 2000 में
वर्ष 2002 में
वर्ष 2003 में
वर्ष 2001 में
राज्य का पहला रोप वे कौनसे अभ्यारण्य में प्रारम्भ किया गया है ?
जोधपुर
जालौर
उदयपुर
जयपुर
टाइगर सफारी पार्क कौनसे अभ्यारण्य में बनाया जायेगा ?
रणथम्भौर अभ्यारण्य में
सरिस्का अभ्यारण्य में
केवलादेव अभ्यारण्य में
कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में
देश का पहला राज्य कौनसा है, कहाँ पर्यटन पुलिस तैनात की गयी है ?
उड़ीसा
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
हिमाचल प्रदेश
तीर्थ सर्किट में निम्न में से कौनसा स्थान शामिल किया गया है ?
अजमेर
पुष्कर
नाथद्वार व महावीरजी
उपरोक्त सभी
राजस्थान में सर्वप्रथम पर्यटन पुलिस का प्रारम्भ कब व कहाँ पर किया गया ?
1.9.2001 को उदयपुर में
1.10.2000 को जोधपुर में
1.8.2001 को बीकानेर में
1.8.2000 को जयपुर में
शिल्पग्राम योजना के अंतर्गत शिल्पग्राम कहाँ पर स्थापित किये गये है ?
पुष्कर एंव उदयपुर
सवाईमाधोपुर
पाल ( जोधपूर )
उपर्युक्त सभी स्थानों पर
सांस्कृतिक धरोहर सेवावाहिनी योजना प्रारम्भ करने वाला राजस्थान देश का कौनसा राज्य है ?
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
चतुर्थ
मेवाड़ – वागड़ धार्मिक सर्किट में कौनसे स्थान शामिल गई ?
उदयपुर, बाँसवाड़ा व डूंगरपुर
चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा व बाँसवाड़ा
डूंगरपुर, चित्तोड़गढ़ व उदयपुर
उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘ ब्रज भूमि रिलिजन सर्किट ’ में कहाँ के मंदिर शामिल है ?
मथुरा व वृंदावन के
बरसाना झील व केला देवी
अलवर व भरतपुर
उपर्युक्त सभी स्थलों के
हस्तशिल्प व कला की विधा को प्रचारित करने, हस्तशिल्पियों को एक स्थान पर एकत्रित करने व उन्हें बिचौलियों के हस्तक्षेप से बचाने हेतु राज्य में शिल्पग्राम स्थापित कहाँ किये गये है ?
पुष्कर, उदयपुर, सवाईमाधोपुर व पाल ( जोधपुर )
अजमेर, पुष्कर, जयपुर, कोटा
अजमेर, पुष्कर, उदयपुर व भरतपुर
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा
हाडौती सर्किट में शामिल जिले कौनसे है ?
कोटा – बूंदी – झालावाड़
बूंदी – बाराँ – झालावाड़
बाराँ – कोटा – बूंदी
बाराँ – कोटा – झालावाड़
हाथियों को प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने व पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु हाथी गाँव कहाँ बसाया गया है ?
कुंडा ग्राम, आमेर
कोठपुतली, जयपुर
मंडाना, कोटा
फलौदी, जोधपुर
राजस्थान में ‘ मरुत्रिकोण ’ पर्यटक परिपथ में शामिल जिले कौनसे है ?
जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर
जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर
बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बीकानेर
केवल जोधपुर, बीकानेर व जैसलमेर
केंद्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मंदिर को राष्ट्रिय महत्व का स्मारक कहाँ घोषित किया है ?
ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर
त्रिपुर सुन्दरी, बाँसवाड़ा
रणकपुर जैन मंदिर, पाली
करनी माता मंदिर, देशनोक
विद्यार्थियों को राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति का अध्ययन करवाकर एतिहासिक स्थलों व स्मारकों के संरक्षण व पुनरुद्धार में योगदान देने हेतु प्रारम्भ की गयी योजना कौनसी है ?
राजस्थान धरोहर संरक्षण योजना
विरासत संरक्षण कार्यक्रम
छात्र प्राइड योजना
सांस्कृतिक धरोहर सेवावाहिनी
प्रकृति पर्यटन नीति किसके द्वारा तैयार की गयी है ?
वन विभाग
पर्यटन विभाग
केन्द्रीय सरकार
राज्य सरकार
वह योजना कौनसी है, जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में प्राचीन स्मारकों को संरक्षण प्रदान करने में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना है ?
ई. डिस्ट्रिक्ट योजना
फ्रेंड्स योजना
एडोप्ट ए मोन्यूमेंट योजना
डिस्काउंट ए मोन्यूमेंट योजना
चयनित वन क्षेत्रों को इको ट्यूरिज्म साइट के रूप में विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना कौनसी है ?
प्रकृति पर्यटन
विरासत संरक्षण
लैंड बैंक योजना
वानिकी पर्यटन
राजस्थान में ‘ मरु त्रिकोण ’ किस से संबंधित है ?
राज्य के मरु क्षेत्र के विकास से
उर्जा के उत्पादन से
पर्यटन विकास से
जल की कमी वाले क्षेत्र से
स्वर्णिम त्रिकोण में शामिल राज्य कौनसे है ?
दिल्ली – आगरा – जयपुर
दिल्ली – जोधपुर – ग्वालियर
लखनऊ – चेन्नई – बंगलौर
दिल्ली – आगरा – उदयपुर
महाराणा प्रताप संग्रहालय कहाँ निर्मित किया गया है ?
गोगुन्दा
चावंड
कुंभलगढ़
हल्दीघाटी
राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 11 धार्मिक स्थलों व धार्मिक महत्व के 13 केन्द्रों को कौनसी योजना के तहत चिन्हित किया है ?
पधारो सा
पधारो म्हारे देवरे
पधारो म्हारे देश
इनमें से कोई नहीं
प्रदेश में होटल प्रबन्धन संस्थान किन जिलों में संचालित है ?
जयपुर – उदयपुर
जयपुर – जोधपुर
कोटा – अजमेर
अजमेर – जोधपुर
प्रदेश के किन जिलों में ‘ फ़ूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट ’ संचालित है ?
जयपुर – जोधपुर
अजमेर – उदयपुर
कोटा – बूंदी
धौलपुर – दौसा
खांगडी व सिन्दरू मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
पाली
चित्तोडगढ
बाड़मेर
जैसलमेर
सांभर झील को पर्यटन के क्षेत्र में किस नाम से पुकारा जाता है ?
बडौदा साइट
रायसेन साइट
पियरसन साइट
रामसर साइट
राज्य में पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या किस पर्यटन परिपथ में आती है ?
मरु परिपथ
जयपुर परिपथ
मेवाड़ परिपथ
अलवर परिपथ
राज्य की नई होटल नीति – 2006 कब घोषित की गयी ?
12 जून, 2006
18 जून, 2006
1 अप्रैल, 2006
31 मार्च, 2006
राज्य की नई होटल नीति का उद्देश्य क्या है ?
पर्यटन के क्षेत्र में विनियोजन को बढ़ावा देना व आधारभूत सरंचना का विकास करना
निवेशकों को राज्य में आकर्षक वातावरण प्रदान करना
पर्यटकों की संख्या व आधारभूत आवासीय सुविधाओं के अनुपात को संतुलित करना
उपरोक्त सभी
आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपना धाम – अपना काम – अपना नाम योजना किसके द्वारा प्रारम्भ की गयी ?
देवस्थान विभाग द्वारा
पर्यटन विभाग द्वारा
RTDC द्वारा
राज्य सरकार द्वारा
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव कहाँ होता है ?
जोधपुर
बीकानेर
उदयपुर
जयपुर
बृज महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है ?
अलवर
भरतपुर
दौसा
सवाईमाधोपुर
राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा ‘ जैसलमेर पतंग महोत्सव ’ का आयोजन किस माह में किया जाता है ?
जनवरी
फरवरी
मार्च
अप्रैल
निम्न में से कौनसी झील रमणीक झील योजना में शामिल की गयी है ?
फतेहसागर, पिछोला, आनासागर, नक्की व पुष्कर
स्वरुपसागर, जयसमंद, आनासागर व पुष्कर
राजसमंद, रामगढ, फॉयसागर, पिछोला व पुष्कर
फतेहसागर, जयसमंद, आनासागर व पुष्कर
राजस्थान में ‘ डेजर्ट – फेस्टिवल ’ कहाँ मनाया जाता है ?
बाड़मेर
जोधपुर
जैसलमेर
बीकानेर
पर्यटन के नवीन आयामों में जो शामिल नहीं है, वह कौनसा है ?
साहसिक पर्यटन
शहरी पर्यटन
ग्रामीण पर्यटन
सहकारी पर्यटन
शेखावटी की कलात्मक हवेलियों की देशी विदेशी पर्यटकों को सैर करने हेतु उत्तरी – पशिचमी रेलवे द्वारा मीटर गेज पर पुराने भाप के इंजन से चलने वाली 2003 में प्रारम्भ की गयी पर्यटन रेलगाड़ी को नाम क्या है ?
शेखावटी एक्सप्रेस
फेरी क्वीन
विलेज ऑन व्हील्स
राजस्थानी क्वीन
‘ आइसलैंड रिसोर्ट ’ नामक होटल किस झील पर बनाया गया है ?
पिछोला झील
नक्की झील
जयसमंद झील
माधोसागर झील
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 1
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 2
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 3
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 4
राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न पार्ट 5
Source – लक्ष्य बुक