7 फरवरी 2016 को आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त

7 फरवरी  2016 को  आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त 

हाँ दोस्तों ये कहना है राय पब्लिकेशन से नवरंग  राय जी का  उनके अनुसार 15 अगस्त 1947   से 8 मार्च 2016 लगभग 69 वर्षो मे यह पहला  अवसर हैं जब राजस्थान में आयोजित किसी परीक्षा में एक साथ 32 प्रश्न निरस्त किये गये हो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET का पेपर बनाने वाली टीम की उतरकुंजी की विशेषज्ञो से जाँच करने के पश्चात उनकी अनुशंसा के आधार पर Reet प्रश्न पत्र में से 6 मार्च 2016 को अंतिम रूप से 32  प्रश्न निरस्त कर दिए गये रीत परीक्षा में पूछे गये बाकि प्रश्नों पर अभी विद्यार्थियों की आपतियां आणि बाकि हैं सम्भावना है की इन आपतियो के मध्य नजर बोर्ड को कम से कम 15 और निरस्त करने पड़ेगे |

और कहा की  मै  माननीय उच्च न्यालय के मुख्य न्याधिस से यही अपील कर सकता हु की वे  स्वयं संज्ञान लेकर सविधान के अनुछेद 32 (सवेधानिक उपचारों का अधिकार ) के तहत परमादेश लेख (WRIT  OF  MANDAMUS) जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से पूछे की उनहे एसा गैर जिमेदाराना , अशुद्धियो से भरपूर REET का पेपर देकर लाखो अभियार्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़  करने का क्या अधिकार है

7 फरवरी 2016 को आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त  – नवरंग राय

Source Denik BHaskar

Reet news
7 फरवरी 2016 को आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त

Reet 1st Level Answerekey  Download Pdf And Image File

Reet 2nd Level Answerekey  Download Pdf And Image File

 

 

See also  सर्वनाम हिंदी व्याकरण Pronoun in HIndi

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top