7 फरवरी 2016 को आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त
हाँ दोस्तों ये कहना है राय पब्लिकेशन से नवरंग राय जी का उनके अनुसार 15 अगस्त 1947 से 8 मार्च 2016 लगभग 69 वर्षो मे यह पहला अवसर हैं जब राजस्थान में आयोजित किसी परीक्षा में एक साथ 32 प्रश्न निरस्त किये गये हो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET का पेपर बनाने वाली टीम की उतरकुंजी की विशेषज्ञो से जाँच करने के पश्चात उनकी अनुशंसा के आधार पर Reet प्रश्न पत्र में से 6 मार्च 2016 को अंतिम रूप से 32 प्रश्न निरस्त कर दिए गये रीत परीक्षा में पूछे गये बाकि प्रश्नों पर अभी विद्यार्थियों की आपतियां आणि बाकि हैं सम्भावना है की इन आपतियो के मध्य नजर बोर्ड को कम से कम 15 और निरस्त करने पड़ेगे |
और कहा की मै माननीय उच्च न्यालय के मुख्य न्याधिस से यही अपील कर सकता हु की वे स्वयं संज्ञान लेकर सविधान के अनुछेद 32 (सवेधानिक उपचारों का अधिकार ) के तहत परमादेश लेख (WRIT OF MANDAMUS) जारी कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से पूछे की उनहे एसा गैर जिमेदाराना , अशुद्धियो से भरपूर REET का पेपर देकर लाखो अभियार्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का क्या अधिकार है
7 फरवरी 2016 को आयोजित REET परीक्षा हो सकती है निरस्त – नवरंग राय
Source Denik BHaskar
Reet 1st Level Answerekey Download Pdf And Image File
Reet 2nd Level Answerekey Download Pdf And Image File