Rajasthan Gk Important Question In Hindi

Rajasthan Gk Important Question In Hindi

Rajasthan Gk Important Question In Hindi

Read psychology important books and writers

Online Psychology Test in hindi

राजस्थान के जिले जंहा से कर्क रेखा गुजरती है- बांसवाड़ा, डूंगरपुर
अर्द्धशुष्क  जलवायु वाला जिला है- जोधपुर
गोगुन्दा व कुम्भलगढ के मध्य स्थित पठार का नाम है- भोराट
क्षेत्रफल की दृष्टी  से राजस्थान का सबसे बड़ा और छोटा जिला क्रमषः है- जैसलमेर धौलपुर
राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से मिलान है- मध्य प्रदेष
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का- 10.41ः
भारत मे सबसे प्राचीन पर्वत श्रृखंला है- अरावली
राजस्थान मे गुरू षिखर चोटी की ऊंचाई है- 1722 मीटर
छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भाग मे स्थित है- दक्षिण भाग मे
नदियां प्रायः समुद्र मे मिलती है किन्तु कुछ नदियां किसी भी समुद्र मे नही मिलती है भारत मे कुछ ऐसाी नदियां कौनसे राज्य मे है – राजस्थान मे
अरावली पर्वत श्रेणी का विकास किस काल मे होना माना जाता है- प्रिकेम्ब्रियन
सामान्यतः राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रो मे विभाजित कियाजाता है- पांच
राज्य का आर्द्र जिला कहलाता है- झालावाड़
राजस्थान का 33वां जिला जो 2007 मे बना है किस संभाग मे है- उदयपुर
राजस्थान  के कौनसे कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर भी नीचे है- बालोतरा
राजस्थान का स्थापना दिवस- 30 मार्च
पष्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान मे षीतकाल मे होने वाली वर्शा- मावठ
राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ। इसमे राजप्रमुख किसे बनाया गया- महाराव कोटा
पष्चिमी मरूस्थल राजस्थान के लगभग कितने क्षेत्र को घेरे है वह है- 60ः से अधिक
छप्पन बेसिन किस जिले मे है- बांसवाड़ा
राजस्थान के जून माह मे न्यूनतम वायुदाब जिस जिले मे सम्भावित है- जैसलमेर
अरावली पर्वतमाला की उच्चतम चोटी- माउंट आबू मे गुरू षिखर
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला – धौलपुर
उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ मे विलय कब हुआ- 18 अपै्रल 1948 को
राजस्थान मे अन्तर्राश्ट्रीय सीमा से जुड़े जिले- 4
अरावली की राजस्थान मे सबसे ऊंची चोटी- सिरोही मे
राजस्थान का यह जिला भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेष एवं मध्य प्रदेष से मिलती है- धैालपुर
राजस्थान के भूभाग क्षेत्रफल का कितना क्षेत्र रेगिस्तान है- 2/3
राजस्थान मे कौनसा षहर राश्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है- अलवर
मावट होती है- भूमध्यसागरीय चक्रवातो से
बरखान है- विषेश आकृति के बालू के टीले
राजस्थान नहर(इंदिरा गांधी नहर) मे पानी जंहा से आता है उस नदी के नाम- सतलज व व्यास
चम्बल एक संयुक्त परियोजना है जिसमे भागीदार है- मध्यप्रदेष एवं राजस्थान
राजस्थान राज्य की चार फसलों के अन्तर्गत सिचिंत क्षेत्र का प्रतिषत गिरते हुए क्रम मे- गेहूं, कपास, चना , तिलहन
राश्ट्रीय राजमार्ग न.15 जो पंजाब को गुजरात के साथ जोड़ता है वह राजस्थान के कई जिलो मे से होकर गुजरता है ऐसे जिलो की संख्या राज्य मे है- 5
थार लिंक एक्सप्रेस रेल जो जोधपुर एवं मुनाबाो स्टेषनो के बीच चलती है कितने किलोमीटर की दूरी तय करती है- 150 किमी.
कौनसा जिला राजस्थान मध्यप्रदेष सीमा पर स्थित है- उदयपुर
राज्य का कौनसा क्षेत्र डांग क्षेत्र के रूप मे जाना जाता है- करौली धौलपुर
किस जिले की सीमा उतरप्रदेष राज्य से मिलती है- भरतपुर
राजस्थान राज्य का पूर्व पष्चिम व उतर दक्षिण देषान्तरीय तथा अक्षांषीय विस्तार है- 8047’ तथा 7009’
राजस्थान के पष्चिमी रेतीले मैदान के ……… क्षेत्र मे बालूका स्तूप पाए जाते है-60:
राजस्थान मे क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला है- धौलपुर
राजस्थान का भौगोलिक फैलाव है- 3.42 लाख वर्ग किमी.
जैसलमेर, राजस्थान का सबसे बड़ा जिला धौलपुर जिले से बड़ा है- 12.66 गुना
वार्शिक वर्शा को प्रतिषत मात्रा मे अत्यधिक उतार चढाव वाला जिला – जैसलमेर
जैसलमेर का कौनसा गांव रेगिस्तानी प्रभाग के लिए जाना जाता है- नाचना
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के दक्कन लावा पठार क्षेत्र से भैसरोड़गढ से लेकर बिजौलिया तक का पठारी भाग कहलाता है- ऊपरमाल
राजस्थान सीमा पर स्थित भारत पाक की अंतरराश्ट्रीय सीमा का नाम- रेडक्लिफ
भारत की सबसे प्राचीन वलित पर्वत श्रृखंला- अरावली
राजस्थान के साथ सबसे लम्बी अंतरराश्ट्रीय सीमस किस राज्य की लगती     है- मध्यप्रदेष
राजस्थान के संलग्न जिले है-सिरोही पाली नागौर
वह कौनसी प्रक्रिया है जिससे पष्चिमी राजस्थान की मिट्टियां अम्लीय तथा क्षारीय बन जाती है- नीचे से ऊपर की ओर कोषिकाओ द्वारा रिसाव
सेम किस स्थिति से संबंधित है- पारिस्थितिकी मे परिवर्तन
लाठी श्रृखंला क्या है- भूगर्भिय जलपट्टी
राजस्थान की कूबड़पट्टी कंहा है- नागौर अजमेर
माही बेसिन मे प्रतापगढ और बांसवाड़ा के बीच छप्पन नदी नालो का प्रवाह क्षेत्र कहलाता है- छप्पन का मैदान
राजस्थान की भूरी मिट्टी का प्रसान किस नदी का प्रवाह क्षेत्र माना जाता है- बनास
हाड़ौती पठार की मिट्टी है- लाल
मिटटी मे खारेपन व क्षारीयता की समस्या के समाधार हेतु किसका प्रयोग किया जाता है- जिप्सम
कर्नल जेम्स टाॅड ने किस पर्वम चोटी को सन्तो का षिखर कहा है- गुरूषिखर
अरावली श्रृखंला के उतर पष्चिम मे स्थित 12 जिलो मे राज्य की कितने प्रतिषत जनसंख्या निवास करती है- 40 प्रतिषत
राजस्थान के जिस जिले मे सूर्य की किरणो का तिरछापन सर्वाधिक होता है वह जिला है- श्रीगंगानगर
इनमे से राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नही मिलती है- हनुमानगढ
राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे बडा है- जैसलमेर
राजस्थान मे सबसे ऊंचा पर्वत षिखर किस जिले मे है-सिरोही
राजस्थान मे कम वर्शा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौनसी स्थिति कारण है- इसका मानसून के समानान्तर होना
बांसवाड़ा और डूंगरपुर का प्राचीन नाम- बागड़
राजस्थान देष के कौनसे भाग मे स्थित है- उत्तर पष्चिम
राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है- 5920 किमी.
राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेष व मध्यप्रदेष से मिलती है वह है- धौलपुर
राजस्थान की सर्दियो मे वर्षा  मुख्यतः आती है- उत्तरी पष्चिमी हवाओ से
किस दिषा मे राजस्थान मे वर्षा  मात्रा मे वृद्धि होती है- पष्चिम से दक्षिण पूर्व
राजस्थान के वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय  सीमा बनाते है’- श्रीगंगानगर जैसलमेर बीकानेर बाड़मेर
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिषत है- 10.41ः
राजस्थान के पड़ौसी राज्य- पंजाब हरियाणा उतरप्रदेष मध्यप्रदेष एवं गुजरात
मार्च 1997 को घोषित  राजस्थान का नया जिला कौनसा है- करौली
राजस्थान का नया जिला है- प्रतापगढ
राजस्थान मे जिले एवं संभाग का युग्म है- 33-7
राजस्थान की आकृति है- विशमकोण चतुर्भुज
झीलो की नगरी – उदयपुर
गुलाबी नगरी- जयपुर
राजस्थान का अक्षांषीय विस्तार कितना है- 230.3’ से उतरी अंक्षाष से 30012’ उतरी अक्षांष तक
राजस्थान का वह जिला जो अंतराज्यीय व  अंतर्राष्ट्रीय दोनो सीमा रेखाए बनाता है- श्रीगंगानगर
राजस्थान की अंतराश्ट्रीय सीमा की लम्बाई है- 1070 किमी.
शेखावाटी के निम्न भूभाग मे चूनेदार अधःस्तर अनावृत होने के कारण आसानी से बनाए गए कुंए स्थानीय भाशा मे क्या कहलाते है- जोहड़
राजस्थान का क्षेत्रफल लगभग है- 3.4 लाख वर्गकिमी.
शक सवत् के अनुसार 22 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप मे जाना जाता है- आशाढ
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा षहर कौनसा है- जोधपुर
राजस्थान के किस क्षेत्र विंध्य पठार का विस्तार है- दक्षिण -पूर्व
राजस्थान का कौनसा षहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है- गंगानगर
राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया- 25 मार्च 1948 को
किस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतराश्ट्रीय सीमा है वह       है- पजंाब
मरूस्थलीय क्षेत्र प्रतिषत- 60     जनसंख्या प्रतिषत- 40
जिस अक्षांष पर वार्शिक तापांतर न्यूनतम होता है- भूमध्य रेखा
जिस दिषा मे अरावली श्रेणियो की चैड़ाई बढती जाती है वह है- उत्तर पूर्व से दक्षिण पष्चिम
अरावली श्रेणियो की दूसरे नम्बर की ऊंची चोटी का नाम है- सेर
सेवण घास किस जिले मे विस्तृत रूप मे उगती है-जैसलमेर
सापेक्षित दृश्टि से राजस्थान के निम्न भूआकृतिक प्रदेषो का  भाग जो अस्पश्ट अधर प्रवाह क्षेत्र है- दक्षिण पूर्वी
राजस्थान मे बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है- अरावली का दक्षिण पष्चिम से उतर पूर्व की ओर प्रसार
सर्वाधिक मात्रा मे षुश्क कृशि तीव्रता वाले जिले है- जैसलमेर बाडमेर
लगभग दो तिहाई राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस तिथि से है वह है- 1 नवम्बर 1956
राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है- बाड़मेर
राजस्थान के किस जिले मे 21 जून को सूर्य की सीधी किरणे पडती है वह है- बांसवाड़ा
राजस्थान मे बौद्ध संस्कृति के अवषेश कंहा मिलते है- बैराठ (जयपुर)
पोकरण किस जिले मे है- जैसलमेर
राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है-  धौलपुर
भारत का सबसे बड़ा राज्य – राजस्थान
राजस्थान का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला- जैसलमेर
राजस्थान के किस षहर को पूर्व का वेनिस कहा जाता है- उदयपुर
राजस्थान मे कितने कृषि  विश्वविधालय- दो
नवस्थापित राजस्थान का केन्द्रीय  विश्वविधालय- किषनगढ(अजमेर)
राजस्थान तकनीकी विष्वविधालय- कोटा
राजस्थान का सबसे बड़ा गैर सरकारी पुस्तकालय- पोकरण
बाडमेर का मालाड़ी क्षेत्र किस गौवंष का उत्पति क्षेत्र है- थारपारकर
मालानी नस्ल – घोड़ा
राजस्थान मे केन्द्रीय भेड़ प्रजनन एवं शोध केन्द्र कंहा है- अविकानगर
राजस्थान मे डेयरी विकास कार्यक्रम के अधीन पषु आहार संयत्र से संबंधित है-तबीजी अजमेर
तंग, मोरखा गोरबंद व पिलाण है- ऊंट के सजावट की वस्तुंए है
कांकरेज नस्ल किस पशु  की है- गाय
राजस्थान मे जिस पशु धन का सर्वाधिक प्रतिषत है वह पषु है- बकरी
दुग्ध उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्ले- थारपारकर एवं राठी
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है- अविकानगर टोंक मे
राजस्थान भारत मे किसका सर्वाधिक उत्पादक है- ऊन
केन्द्रीय ऊंट प्रजनन केन्द्र स्थित है- जोहड़बीड़ (बीकानेर)
थारपारकर प्रजाति कंहा पाई जाती है- राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र
राजस्थान का राज्य पक्षी कौनसा है- गोड़ावन
राजस्थान का राज्य पशु – चिंकारा
पीवणा किस जीव की प्रजाति है- सांप
भेड़ की नस्ल नही है- लोही
सींकला, झेरणा, नेतरा तथा गिड़गिड़ी संबंधित है- दही बिलौने से
मरूस्थल का जहाज – ऊंट
शेखावाटी क्षेत्र की भेड जो अच्छी ऊन के लिए प्रसिद्ध है- चोकला
नवीनतम पषु गणना 2003 के अनुसार राजस्थान मे सबसे कम पषु सम्पदा किस जिले मे है- धौलपुर
राजस्थान मे भैंस की मुख्यतः पांच नस्ले- मुर्राह, जाफराबादी, भदावरी, मुरादाबादी एवं नागपुरी
गाय की सर्वश्रेश्ठ नस्ल- राठी
राजस्थान मे किस राश्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई सबसे अधिक- NH.15
राजस्थान का कौनसा जिला रेल्वे सेवा मे अछूता है- बांसवाड़ा
मुनाबाव किस जिले मे है-बाड़मेर
NH.3 राजस्थान के किस जिले से गुजरती है-धौलपुर
कौनसा राश्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर षहरो से होता हुआ पंजाब तक जाता है- NH.15
राजस्थान की पहली रेल बस सेवा कंहा प्रारंभ की गई- मेड़ता सिटी
राजस्थान मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ की गई- 25 दिसम्बर 2000
मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है-थार एक्सप्रेस
मुनाबाव किस जिले मे है- बाड़मेर
जयपुर टोक, बूंदी कोटा तथा झालावाड़ से होकर गुजरने वाला – NH.12
सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा किस जिले से प्रारम्भ की गई – टोंक
राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंदरगाह- कांडला
मरू त्रिकोण मे षामिल जिले- जोधपुर जैसलमेर बीकानेर
See also  25 May 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top