वायवीय और अवायवीय श्वसन | Aerobic And Anaerobic Respiration

Aerobic And Anaerobic Respiration

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक वायवीय और अवायवीय श्वसन | Aerobic And Anaerobic Respiration.

Aerobic And Anaerobic Respiration (वायवीय और अवायवीय श्वसन) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | वायवीय श्वसन (Aerobic Respiration), अवायवीय श्वसन ( Anaerobic Respiration), ATP (Adenosine Triphosphate) व वायवीय श्वसन व अवायवीय श्वसन में अंतर (difference between aerobic respiration and anaerobic respiration) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number 6 “जैव प्रक्रमसे लिया गया है |

वायवीय श्वसन (Aerobic Respiration)

कोशिका द्रव्य तथा माइट्रोकांड्रिया में ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला वह प्रक्रम जिसमें ग्लूकोज का पूर्ण विघटन होता है, तथा विघटन के दौरान जल व कार्बनडाइऑक्साइड का निर्माण होता है, यह प्रक्रम वायवीय श्वसन कहलाता है |

  • वायवीय श्वसन में ग्लूकोज अणुओं से 38 ATP प्राप्त होते हैं |
  • Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) में अधिक ऊर्जा का उत्पादन होता है |
  • वायवीय श्वसन पौधों पर विषकारी प्रभाव नहीं डालता है |
  • वायवीय श्वसन उच्च पादपों में हमेशा जारी रहता है |
  • Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है |
  • वायवीय श्वसन में शर्करा या ग्लूकोज का पूर्ण विघटन होता है |
  • वायवीय श्वसन में उत्पाद के रूप में जल व कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होता है |
  • Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) कोशिका द्रव्य तथा माइट्रोकांड्रिया में संपन्न होता है |
See also  Development of Indian Atomic Energy Program

अवायवीय श्वसन ( Anaerobic Respiration)

कोशिका द्रव्य में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाला वह प्रक्रम जिसमें ग्लूकोज का पूर्ण विघटन नहीं होता है, तथा उत्पाद के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड व इथाइल एल्कोहल या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है, अवायवीय श्वसन कहलाता है |

  • अवायवीय श्वसन में कम उर्जा का निर्माण होता है |
  • Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) में ग्लूकोज अणुओं से दो एटीपी ऊर्जा प्राप्त होती है |
  • अवायवीय श्वसन उच्च पादपों में अस्थाई रूप से असामान्य परिस्थितियों में होता है |
  • अवायवीय श्वसन पौधों पर विषकारी प्रभाव डालता है |
  • Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है |
  • अवायवीय श्वसन में शर्करा या ग्लूकोज का पूर्ण विघटन नहीं होता है |
  • अवायवीय श्वसन में उत्पाद के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड व इथाइल एल्कोहल या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है |
  • Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) की क्रिया कोशिका द्रव्य में संपन्न होती है |

ATP (Adenosine Triphosphate)

  1. कोशिकीय श्वसन द्वारा मोचित ऊर्जा तत्काल ही एटीपी नामक अणु के रूप में प्रयुक्त हो जाती है |
  2. ATP के विखंडन से एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा मुक्त होती है , जो कोशिका के अंदर होने वाली क्रियाओं का परिचालन करती है |
  3. श्वसन क्रिया में मोचित ऊर्जा का उपयोग ADP तथा अकार्बनिक फास्फेट से ATP अणु का निर्माण किया जाता है |

ADP + P Energy ADP P = ATP

P = फास्फेट

NOTE –

जर्मन रसायनज्ञ कार्ल लोहमैनने 1929 में ATP की खोज की थी |

ग्लूकोज का विखंडन

breakdown of glucose

वायवीय श्वसन व अवायवीय श्वसन में अंतर (Difference Between Aerobic Respiration and Anaerobic Respiration)

वायवीय श्वसनअवायवीय श्वसन
1. Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है |1. Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है |
2. वायवीय श्वसन में शर्करा या ग्लूकोज का पूर्ण विघटन होता है |2. अवायवीय श्वसन में शर्करा या ग्लूकोज का पूर्ण विघटन नहीं होता है |
3. वायवीय श्वसन में उत्पाद के रूप में जल व कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होता है |3. अवायवीय श्वसन में उत्पाद के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड व इथाइल एल्कोहल या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है |
4. Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) में अधिक ऊर्जा का उत्पादन होता है | 4. Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) में कम उर्जा का निर्माण होता है |
5. वायवीय श्वसन पौधों पर विषकारी प्रभाव नहीं डालता है |5. अवायवीय श्वसन पौधों पर विषकारी प्रभाव डालता है |
6. वायवीय श्वसन उच्च पादपों में हमेशा जारी रहता है |6. अवायवीय श्वसन उच्च पादपों में अस्थाई रूप से असामान्य परिस्थितियों में होता है |
7. Aerobic Respiration (वायवीय श्वसन) कोशिका द्रव्य तथा माइट्रोकांड्रिया में संपन्न होता है |7. Anaerobic Respiration (अवायवीय श्वसन) की क्रिया कोशिका द्रव्य में संपन्न होती है |
8. वायवीय श्वसन में ग्लूकोज अणुओं से 38 ATP प्राप्त होते हैं |8. अवायवीय श्वसन में ग्लूकोज अणुओं से दो एटीपी ऊर्जा प्राप्त होती है |
See also  धातु और धातुओं के भौतिक गुणधर्म | Metal and Physical Properties of Metals

 

FAQs

Question 1. वायवीय श्वसन किसे कहते हैं ?

Answer – कोशिका द्रव्य तथा माइट्रोकांड्रिया में ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला वह प्रक्रम जिसमें ग्लूकोज का पूर्ण विघटन होता है, तथा विघटन के दौरान जल व कार्बनडाइऑक्साइड का निर्माण होता है, यह प्रक्रम वायवीय श्वसन कहलाता है |

Question 2. अवायवीय श्वसन किसे कहते हैं ?

Answer – कोशिका द्रव्य में ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने वाला वह प्रक्रम जिसमें ग्लूकोज का पूर्ण विघटन नहीं होता है, तथा उत्पाद के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड व इथाइल एल्कोहल या लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है, अवायवीय श्वसन कहलाता है |

Question 3. ATP क्या है ?

Answer – श्वसन क्रिया में मोचित ऊर्जा का उपयोग ADP तथा अकार्बनिक फास्फेट से ATP अणु का निर्माण किया जाता है |

Question 4. वायवीय श्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है ?

Answer – कोशिका द्रव्य तथा माइट्रोकांड्रिया में

Question 5. अवायवीय श्वसन की क्रिया कहां संपन्न होती है ?

Answer – कोशिका द्रव्य में

Question 6. वायवीय श्वसन की क्रिया में क्या उत्पाद बनता है ?

Answer – जल व कार्बन डाइऑक्साइड

Question 7. अवायवीय श्वसन में उत्पाद के रूप में किसका निर्माण होता है ?

Answer – कार्बन डाइऑक्साइड व इथाइल एल्कोहल या लैक्टिक अम्ल का

Question 8. ATP की full form क्या है ?

Answer – एडेनोसाइन ट्रायफ़ोस्फेट (Adenosine triphosphate)

उपरोक्त पोस्ट में वायवीय और अवायवीय श्वसन | Aerobic And Anaerobic Respiration के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

See also  कार्बन के अपरूप | Allotropes of Carbon

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top