स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण | Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition

Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण | Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition.

स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण | Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutritionके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | पोषण की परिभाषा (Definition of Nutrition), पोषण के प्रकार (Type of Nutrition) , स्वपोषी पोषण (Autotrophic Nutrition), विषमपोषी पोषण (Heterotrophic Nutrition), विषमपोषी पोषण के प्रकार (Type of Heterotrophic Nutrition) , प्राणीसमपोषण (Animal Nutrition), मृतजीवी पोषण (Survival Nutrition), परजीवी पोषण (Parasitic Nutrition) व स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण में अंतर (Dfference Between Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number – 6 “जैव प्रक्रमसे लिया गया है |

पोषण (Nutrition)

Defination of Nutrition – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है, जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो, यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |

अथवा

ऊर्जा के स्त्रोत को भोजन के द्वारा प्राणी के शरीर तक पहुंचाने की प्रक्रिया को पोषण कहते है |

See also  important notes for rajasthan ldc

पोषण के प्रकार (Type of Nutrition) –

1. स्वपोषी पोषण (Autotrophic Nutrition)

2. विषमपोषी पोषण (Heterotrophic Nutrition)

सजीव अपना भोजन कैसे प्राप्त करते हैं ?

  • सभी जीवो में ऊर्जा तथा पदार्थ की सामान्य आवश्यकता समान होती है | लेकिन इसकी आपूर्ति भिन्नभिन्न विधियों से होती है | कुछ जीव अकार्बनिक स्त्रोतों से कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल के रूप में सरल पदार्थ प्राप्त करते हैं | यह जीव स्वपोषी होते हैं | जिनमें सभी हरे पौधे तथा कुछ जीवाणु है |
  • अन्य जीव जटिल पदार्थों का उपयोग करते हैं | इन जटिल पदार्थों को सरल पदार्थों में खंडित करना अनिवार्य है | ताकि यह जीवो की सम आरक्षण तथा वृद्धि एवं विकास में प्रयुक्त हो सके, इसे प्राप्त करने के लिए जैव उत्प्रेरक का उपयोग करते हैं | जिन्हें एंजाइम कहते हैं |
  • अतः विषमपोषी उत्तरजीविता के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वपोषी पर आश्रित रहते हैं | जंतु तथा कवक इसी प्रकार के विषमपोषी जीवो में सम्मिलित है |

स्वपोषी पोषण (Autotrophic Nutrition)

Defination of Autotrophic Nutrition – इस प्रकार के पोषण में जीव या हरे पौधे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सरल कार्बनिक पदार्थों जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और पानी की मदद से अपना भोजन बनाते हैं | इस प्रक्रिया को स्वपोषी पोषण (Autotrophic Nutrition) कहते है |

Example – हरे पौधे

अथवा

वे जीव या हरे पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते है, स्वपोषी पोषण कहलाता है | उदाहरण हरे पौधे

NOTE – स्वपोषी पोषण में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है |

विषमपोषी पोषण (Heterotrophic Nutrition)

Definition of Heterotrophic Nutrition – वे जीव जो अपने भोजन के लिए पूर्ण या आंशिक रूप से किसी दूसरे जीव पर आश्रित रहते हैं | विषमपोषी पोषण ( Heterotrophic Nutrition) कहलाता है |

See also  वायवीय और अवायवीय श्वसन | Aerobic And Anaerobic Respiration

उदाहरण मानव व अन्य जीव

अथवा

वे जीव जो अन्य जन्तुओ द्वारा बनाए गए भोजन से पोषण या भोजन प्राप्त करते हैं | विषमपोषी पोषण कहलाता है |

विषमपोषी पोषण के प्रकार (Type of Heterotrophic Nutrition)

विषमपोषी पोषण तीन प्रकार का होता है |

  1. प्राणीसमपोषण (Animal Nutrition)
  2. मृतजीवी पोषण (Survival Nutrition)
  3. परजीवी पोषण (Parasitic Nutrition)

1. प्राणीसमपोषण (Animal Nutrition) –

Definition of Animal Nutrition – वे जीव जो संपूर्ण भोज्य पदार्थों का अंतग्रहण करते हैं , तथा उनका पाचन शरीर के अंदर होता है | प्राणीसमपोषण कहलाते हैं | उदाहरण – अमीबा, मानव, मेंढक आदि

2. मृतजीवी पोषण (Survival Nutrition) –

Definition of Survival Nutrition – मृतजीवी अपना भोजन मृत जीवो के शरीर व सड़े गले कार्बनिक पदार्थों से प्राप्त करते हैं | जैसे फफूंदी, कवक, प्रोटोजोआ, बैक्टीरिया आदि

3. परजीवी पोषण (Parasitic Nutrition) –

Definition of Parasitic Nutrition – अन्य जीवों के शरीर के अंदर या बाहर रहकर, उनको बिना मारे, उनसे अपना पोषण प्राप्त करते हैं | परजीवी होते हैं | जैसे जोक, अमरबेल, जूं, फीतकृमि, मलेरिया परजीवी आदि

स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण में अंतर (Dfference Between Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition)

स्वपोषी पोषणविषमपोषी पोषण
1. वे जीव जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं, स्वपोषी कहलाते हैं |1. वे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरों पर आश्रित रहते हैं , विषमपोषी कहलाते हैं |
2. स्वपोषी पोषण में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है |2. जबकि विषमपोषी पोषण में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया नहीं होती है |
3. उदाहरण हरे पौधे 3. उदाहरण – मनुष्य, मेंढक ,अन्य जीव
See also  अंतः संक्रमण तत्व | Inter Transition Element

FAQs

Question 1. पोषण किसे कहते है ?

Answer – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो , यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |

Question 2. स्वपोषी पोषण किसे कहते है ?

Answer – वे जीव या हरे पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते है, स्वपोषी पोषण कहलाता है | उदाहरण हरे पौधे

Question 3. विषमपोषी पोषण किसे कहते है ?

Answer – वे जीव जो अपने भोजन के लिए पूर्ण या आंशिक रूप से किसी दूसरे जीव पर आश्रित रहते हैं | विषमपोषी पोषण कहलाता है | उदाहरण मानव व अन्य जीव

Question 4. प्राणीसमपोषण किसे कहते है ?

Answer – वे जीव जो संपूर्ण भोज्य पदार्थों का अंतग्रहण करते हैं , तथा उनका पाचन शरीर के अंदर होता है | प्राणीसमपोषण कहलाते हैं | उदाहरण – अमीबा, मानव, मेंढक आदि

Question 5. मृतजीवी पोषण किसे कहते है ?

Answer – मृतजीवी अपना भोजन मृत जीवो के शरीर व सड़े गले कार्बनिक पदार्थों से प्राप्त करते हैं | जैसे फफूंदी, कवक, प्रोटोजोआ, बैक्टीरिया आदि

Question 6. परजीवी पोषण किसे कहते है ?

Answer – अन्य जीवों के शरीर के अंदर या बाहर रहकर, उनको बिना मारे, उनसे अपना पोषण प्राप्त करते हैं | परजीवी होते हैं | जैसे जोक, अमरबेल, जूं, फीतकृमि, मलेरिया परजीवी आदि

Question 7. कौनसे पोषण में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपन्न होती है ?

Answer – स्वपोषी पोषण में

उपरोक्त पोस्ट में स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण | Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top