संतुलित भोजन व भोजन के अवयव

संतुलित भोजन व भोजन के अवयव (Balanced Diet and Food Ingredients

साइंस के ये प्रश्न पढ़ लिए तो आपका एग्जाम में बेड़ा पार है बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन है यह बहुत बार इनमें से प्रश्न आ चुके हैं हाल ही में वह कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर एक्जाम में 5 से 6 प्रश्न पूछे जा चुके हैं

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक संतुलित भोजन व भोजन के अवयव (Balanced Diet and Food Ingredients) के बारे में जानकारी दी गयी है | संतुलित भोजन की परिभाषा, संतुलित भोजन के अवयव और विटामिन आदि टॉपिक्स दिए गए है जो निम्न प्रकार है

संतुलित भोजन

Defination :- ऐसा भोजन जिसमे शरीर की आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं संतुलित भोजन कहलाता है।

भोजन के अवयव

संतुलित भोजन इसके मुख्य 6 अवयव है

1. कार्बोहाइड्रेड 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेड से 4.1 कैलोरी उर्जा प्राप्त होती है।

2. वसा 1 ग्राम वसा से 9 कैलोरी उर्जा प्राप्त होती है|

3. खनिज लवण

4. प्रोटीन 1 ग्राम प्रोटीन से 6.7 कैलोरी उर्जा प्राप्त होती है |

5. जल शरीर का लगभग 70 से 80% भाग जल होता है।

  • प्रतिदिन ऊर्जा कार्बोहाइट्रेड से प्राप्त होती है।
  • विटामिन व खनिज लवण उपापचय नियंत्रक है।
  • प्रोटीन की कमी से कवशिक्योर मेरस्मस रोग हो जाता है।

6. विटामिन –  विटामिन ऐसा कार्बनिक पदार्थ जिससे प्रतिदिन ऊर्जा नहीं मिलती बल्कि ये उपापचय में काम आते हैं। इनकी कमी से रोग हो जाते है जिन्हें अभाव रोग कहते हैं।

  • विटामिन की खोज – Hopkins [ होपकिन्स ] ने की
  •  नाम –  Casimir Funk
See also  मानव मस्तिष्क का सचित्र वर्णन | Pictograph of Human Brain

विटामिन , रसायनिक नाम व इनकी कमी से होने वाले रोग

नामरसायनिक नामअभाव से रोग
Aरेटिनॉलरतोधि
Cऐस्कोर्बिकस्कर्वी, सेलर
Dकेल्सिफेरोलरिकेटस
विटामिन D हार्मोन की तरह कार्य करता है
सूर्य के प्रकाश में इसका निर्माण त्वचा के द्वारा होता है।
Eटोफोफेरोलबांझपन
Kफिलाक्विनॉनएनिमिया
विटामिन K की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता
हिपेरिन वर्णक के कारण हमारा रक्त नहीं जमता
B1थायमिनबेरी-बेरी (पालीन्यूराइट्स)
B2राइबोफ्लेविनकोलोसिस (होठों का फटना)
B3पेन्टोथेनिक एसिडबाल सफेद होना
B5नियासिनपेलेग्रा (UD)
B6पाइरीडाक्सिनपरसीनियस एनिमिया
B9टेरोग्लूटेमिक एसिडरक्त की कमी
विटामिन B9 को फोलिक एसिड भी कहते है
B12सायनोकोवालेमिनएनिमिया

 Very Important Question

Question 1. संतुलित भोजन क्या है ?

Answer – ऐसा भोजन जिसमें शरीर की आवश्यकता अनुसार सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं

Question 2. संतुलित भोजन के कितने अवयव होते हैं ?

Answer – 6 अवयव

Question 3. 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट में कितनी ऊर्जा होती है ?

Answer – 4.1 कैलोरी

Question 4. 1 ग्राम वसा में कितनी उर्जा होती है ?

Answer – 9 कैलोरी

Question 5. 1 ग्राम प्रोटीन में कितनी ऊर्जा होती है ?

Answer – 6.7 केलोरी

Question 6. मानव शरीर के कितने प्रतिशत भाग में जल होता है ?

Answer – लगभग 70 से 80%

Question 7. संतुलित भोजन की कौनसे अवयव उपापचय नियंत्रक है ?

Answer – विटामिन व खनिज लवण

Question 8. प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – कवशिक्योर मेरस्मस

Question 9. विटामिन की कमी से होने वाले रोग को क्या कहते हैं ?

Answer – अभाव रोग

Question 10. विटामिन की खोज किसने की थी ?

See also  जंतुओं का वर्गीकरण

Answer – होपकिन्स ने

Question 11. विटामिन A का रसायनिक नाम क्या है ?

Answer – रेटिनोल

Question 12. विटामिन A की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – रतौंधी

Question 13. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – एस्कोरबिक

Question 14. विटामिन C की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – स्कर्वी , सेलर

Question 15. विटामिन D रसायनिक नाम क्या है ?

Answer – कैलसिफेरोल

Question 16. विटामिन D की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – रिकेट्स

Question 17. कौन सा विटामिन हार्मोन की तरह कार्य करता है ?

Answer – विटामिन D

Question 18. विटामिन D का निर्माण कैसे होता है ?

Answer – सूर्य के प्रकाश में विटामिन D का निर्माण त्वचा के द्वारा होता है

Question 19. विटामिन E का रसायनिक नाम क्या है ?

Answer – टोफोफेरोल

Question 20. विटामिन E की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – बांझपन

 

Science very Important MCQ in Hindi

 

Question 21. विटामिन K का रसायनिक नाम क्या है ?

Answer – फिलाक्विनोन

Question 22. विटामिन K की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – एनीमिया

Question 23. कौन से वर्णक के कारण शरीर में रक्त नहीं जमता ?

Answer – हिपेरिन वर्णक

Question 24. विटामिन B1 का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – थायमिन

Question 25. विटामिन B 1 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – बेरी बेरी (पोलीन्यूराइट्स)

Question 26. विटामिन B2 का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – राइबोफ्लेविन

Question 27. विटामिन B2 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – कोलोसिस

See also  रंध्र की परिभाषा व कार्य | Definition And Function of Stomata

Question 28. कौनसे विटामिन की कमी से होठों का फटना संभव होता है ?

Answer – विटामिन B2

Question 29. विटामिन B3 का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – पैंटोथैनिक एसिड

Question 30. विटामिन B 3 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – बालों का सफेद होना

Science Important MCQ about Vitamins

Question 31. विटामिन B 5 का रासायनिक नाम क्या है?

Answer – नियासिन

Question 32. विटामिन B 5 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – पेलेग्रा

Question 33. विटामिन B 6 का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – पाइरीडॉक्सिन

Question 34. विटामिन B 6 की कमी से कौन सा रोग हो जाता है ?

Answer – परसिनियम एनीमिया

Question 35. विटामिन B 9 का रासायनिक नाम क्या है ?

Answer – टेरोग्लूटेमिक एसिड

विज्ञान के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स – 

भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विकास

Diseases caused by Virus Tricks

विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

विटामिन के  रासायनिक नाम – Chemical Name of Vitamins

General science Top Fact

Medical science inventions

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top