जैव प्रक्रम | Biological Process

Biological Process

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक जैव प्रक्रम | Biological Process.

जैव प्रक्रम | Biological Process के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | जैव प्रक्रम की परिभाषा (Definition of Biological Process ) व जैव प्रक्रम के प्रकार (Type of Biological Process) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number 6जैव प्रक्रमसे लिया गया है |

जैव प्रक्रम (Biological Process)

Definition of Biological Process – वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से अनुरक्षण (maintenance) का कार्य करते हैं , जैव प्रक्रम कहलाते हैं |

जीव विज्ञान का जनक

Note – अरस्तुनामक वैज्ञानिक को जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है |

जैव प्रक्रम के प्रकार (Type of Biological Process)

जैव प्रक्रम निम्न चार कितने प्रकार के होते हैं

  1. पोषण (Nutrition)
  2. श्वसन (Respiration)
  3. वहन (Transportaion)
  4. उत्सर्जन (Excretion)

1. पोषण (Nutrition)

Defination of Nutrition – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो , यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |

अथवा

ऊर्जा के स्त्रोत को भोजन के द्वारा प्राणी के शरीर तक पहुंचाने की प्रक्रिया को पोषण कहते है |

See also  Medical science inventions

2. श्वसन (Respiration)

Defination of Respirationवह प्रक्रिया जिसमें शरीर के बाहर से ऑक्सीजन ग्रहण करना तथा कोशिकीय आवश्यकतानुसार खाद्य स्त्रोत के विघटन में उसका उपयोग करना, यह प्रक्रिया श्वसन कहलाती है |

3. वहन तन्त्र (Transportaion system)

Defination of Transportaion systemशरीर में भोजन एंव ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को वहन तन्त्र कहते है |

4. उत्सर्जन (Excretion)

Defination of Excretion शरीर से अपशिष्ट पदार्थो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते है |

FAQs

Question 1. जीव विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

Answer – अरस्तु नामक वैज्ञानिक को

Question 2. जैव प्रक्रम किसे कहते है ?

Answer – वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से अनुरक्षण (maintenance) का कार्य करते हैं , जैव प्रक्रम कहलाते हैं |

Question 3. पोषण किसे कहते है ?

Answer – वह प्रक्रिया जिसमें प्राणी भोजन के रूप में उन पोषक तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण व जल आदि को ग्रहण करता है जिससे प्राणी के शरीर में वृद्वि एंव विकास हो , यह प्रक्रिया पोषण कहलाती है |

Question 4. श्वसन किसे कहते है ?

Answer – वह प्रक्रिया जिसमें शरीर के बाहर से ऑक्सीजन ग्रहण करना तथा कोशिकीय आवश्यकतानुसार खाद्य स्त्रोत के विघटन में उसका उपयोग करना, यह प्रक्रिया श्वसन कहलाती है |

Question 5. वहन तन्त्र किसे कहते है ?

Answer – शरीर में भोजन एंव ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया को वहन तन्त्र कहते है |

Question 6. उत्सर्जन किसे कहते है ?

Answer – शरीर से अपशिष्ट पदार्थो को बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते है |

See also  वायवीय और अवायवीय श्वसन | Aerobic And Anaerobic Respiration

उपरोक्त पोस्ट में जैव प्रक्रम | Biological Process के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top