नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक रक्तदाब | Blood Pressure.
रक्तदाब (Blood Pressure) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | रक्तदाब की परिभाषा (Definition of Blood Pressure), प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure) व अनुशिथिलन दाब (Diastolic Pressure) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |
यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number – 6 “जैव प्रक्रम” से लिया गया है |
रक्तदाब की परिभाषा (Definition of Blood Pressure)
रुधिर वाहिकाओं की भित्ति के विरुद्ध जो दाब लगता है उसे रक्तदाब कहते हैं |
- रक्तदाब शिराओं की अपेक्षा धमनियों में बहुत अधिक होता है |
- उच्च रक्तदाब को अति तनाव भी कहते हैं |
- उच्च रक्तदाब का कारण धमनियों का सिकुड़ना भी होता है |
- उच्च रक्तदाब से रक्त प्रवाह में प्रतिरोध बढ़ जाता है, जिस कारण धमनी फट सकती है तथा आंतरिक रक्त स्रावण हो सकता है |
रक्तदाब नापने वाला यंत्र (Blood Pressure Gauge)
- रक्तदाब को स्फाईग्मोमैनोमीटर नामक यंत्र से नापा जाता है |
रक्तदाब का चित्र (Diagram Of Blood Pressure)
प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure)
- निलय प्रकुंचन (संकुचन) के दौरान धमनी के अंदर रुधिर का दाब प्रकुंचन दाब कहलाता है |
- सामान्य प्रकुंचन दाब लगभग 120 मिलीमीटर (पारा) होता है |
अनुशिथिलन दाब (Diastolic Pressure)
- निलय अनुशिथिलन (शिथिलन) के दौरान धमनी के अंदर रुधिर का दाब अनुशिथिलन दाब कहलाता है |
- सामान्य अनुशिथिलन दाब लगभग 80 मिलीमीटर (पारा) होता है |
FAQs
Question 1. रक्तदाब किसे कहते हैं ?
Answer – रुधिर वाहिकाओं की भित्ति के विरुद्ध जो दाब लगता है उसे रक्तदाब कहते हैं |
Question 2. संकुचन दाब किसे कहते हैं ?
Answer – निलय प्रकुंचन संकुचन के दौरान धमनी के अंदर रुधिर का दाब प्रकुंचन दाब कहलाता है |
Question 3. अनुशिथिलन दाब किसे कहते हैं ?
Answer – निलय अनुशिथिलन शिथिलन के दौरान धमनी के अंदर रुधिर का दाब अनुशिथिलन दाब कहलाता है |
Question 4. सामान्य प्रकुंचन दाब कितना होता है ?
Answer – लगभग 120 मिलीमीटर पारा
Question 5. सामान्य अनुशिथिलन दाब कितना होता है ?
Answer – 80 मिलीमीटर पारा
Question 6. रक्त दाब को कौन से यंत्र से मापा जाता है ?
Answer – स्फाईग्मोमैनोमीटर
उपरोक्त पोस्ट में रक्तदाब | Blood Pressure के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here