रंध्र की परिभाषा व कार्य | Definition And Function of Stomata

Definition And Function of Stomata

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक रंध्र की परिभाषा व कार्य | Definition And Function of Stomata.

रंध्र की परिभाषा व कार्य (Definition And Function of Stomata) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | रंध्र की परिभाषा ( Definition of Stomata), रंध्र की खोज (Search For Stomata), रंध्र के कार्य (Function of Stomata), खुला रंध्र (Open Stomata) व बंद रंध्र (Closed Stomata) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number 6 “जैव प्रक्रमसे लिया गया है |

रंध्र की परिभाषा ( Definition of Stomata)

पत्तियों की सतह पर जो सूक्ष्म छिद्र होते हैं ,जिससे पौधों में गैसों का आदान प्रदान होता है , इन सूक्ष्म छिद्रों को रंध्र कहते हैं |

रंध्र की खोज (Search For Stomata)

Stomata (रंध्र) की खोज जूलियन जोसेफ वेस्कनामक वैज्ञानिक ने की थी |

रंध्र के कार्य (Function of Stomata)

  • प्रकाश संश्लेषण के लिए गैसों का अधिकांश आदानप्रदान इन्हीं छिद्रों के द्वारा होता है |
  • लेकिन गैसों का आदानप्रदान तने, जड़ और पत्तियों की सतह से भी होता है |
  • इन रंध्रो से पर्याप्त मात्रा में जल की भी हानि होती है |
  • अतः जब प्रकाश संश्लेषण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की आवश्यकता नहीं होती तब पौधा इन छिद्रों को बंद कर लेता है |
  • छिद्रों का खुलना और बंद होना द्वार कोशिकाओं का मुख्य कार्य है |
  • जब द्वार कोशिकाओं में जल अंदर जाता है, तो वे फूल जाती है , और रंध्र का छिद्र खुल जाता है |
  • इसी तरह जब द्वार कोशिकाएं सिकुड़ती है , तो छिद्र बंद हो जाता है |
See also  धातु अधातु एवं उपधातु | Metals Non metals And Metalloids

खुला रंध्र (Open Stomata)

जब द्वार कोशिकाओं में जल अंदर जाता है, तो वे फूल जाती है , और रंध्र का छिद्र खुल जाता है | इसे खुला रंध्र कहते है |

open and closed Stomata

बंद रंध्र (Closed Stomata)

जब द्वार कोशिकाएं सिकुड़ती है , तो छिद्र बंद हो जाता है | इसे बंद रंध्र कहते है |

FAQs

Question 1. रंध्र किसे कहते है ?

Answer – पत्तियों की सतह पर जो सूक्ष्म छिद्र होते हैं ,जिससे पौधों में गैसों का आदान प्रदान होता है , इन सूक्ष्म छिद्रों को रंध्र कहते हैं |

Question 2. रंध्र की खोज कौनसे वैज्ञानिक ने की थी ?

Answer – रंध्र की खोज जूलियन जोसेफ वेस्क नामक वैज्ञानिक ने की थी |

Question 3. रंध्र का मुख्य कार्य क्या है ?

Answer – रंध्र का कार्य पौधों में गैसों का आदान प्रदान करना |

Question 4. खुला रंध्र किसे कहते है ?

Answer – जब द्वार कोशिकाओं में जल अंदर जाता है, तो वे फूल जाती है , और रंध्र का छिद्र खुल जाता है | इसे खुला रंध्र कहते है |

Question 5. बंद रंध्र किसे कहते है ?

Answer – जब द्वार कोशिकाएं सिकुड़ती है , तो छिद्र बंद हो जाता है | इसे बंद रंध्र कहते है |

उपरोक्त पोस्ट में रंध्र की परिभाषा व कार्य | Definition And Function of Stomata के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

See also  पौधों में भोजन का परिवहन | Transport of Food in Plants

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top