अपोहन या कृत्रिम वृक्क | Dialysis or Artificial Kidney

Dialysis or Artificial Kidney

नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक अपोहन या कृत्रिम वृक्क | Dialysis or Artificial Kidney.

अपोहन या कृत्रिम वृक्क (Dialysis or Artificial Kidney) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | अपोहन की परिभाषा (Definition of Dialysis) कृत्रिम वृक्क (अपोहन) की प्रक्रिया का चित्र (Diagram of Procedure Dialysis ) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |

अपोहन की परिभाषा (Definition of Dialysis)

वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया को अपोहन कहते है |

  • मानव की उत्तरजीविता के लिए वृक्क जैव अंग है |
  • कई कारक जैसे संक्रमण आघात या वृक्क में सिमित रुधिर प्रवाह वृक्क की क्रियाशीलता को कम कर देते है |
  • यह शरीर में विषैले अपशिष्ट को संचित कर कराता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है |
  • वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जा सकता है |
  • एक कृत्रिम वृक्क नाइट्रोजनी अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा निकालने की एक युक्ति है |

कृत्रिम वृक्क (अपोहन) की प्रक्रिया का चित्र (Diagram of Procedure Dialysis )

Dialysis or Artificial Kidney
Dialysis or Artificial Kidney
  • कृत्रिम वृक्क बहुत सी अर्धपारगम्य आस्तर वाली नलीकाओं से युक्त होती है |
  • ये नलिकाएं अपोहन द्रव से भरी टंकी में लगी होती है |
  • इस द्रव का परासरण दाब रुधिर जैसा ही होता है लेकिन इसमें नाइट्रोजनी अपशिष्ट नहीं होते हैं |
  • रोगी के रुधिर को इन नलिकाओं में प्रवाहित कराते हैं |
  • इस मार्ग में रुधिर से अपशिष्ट उत्पाद विसरण द्वारा अपोहन द्रव में आ जाते हैं |
  • शुद्धीकरण रुधिर वापस रोगी के शरीर में पंपित कर दिया जाता है |
  • यह वृक्क के समान कार्य करता है लेकिन एक अंतर है कि इसमें कोई पुनरवशोषण नहीं होता है |
  • प्रायः एक स्वस्थ व्यस्क में प्रतिदिन 180 लीटर आरंभिक निस्यंद वृक्क में होता है |
  • यद्यपि एक दिन में उत्सर्जन मूत्र का आयतन वास्तव में एक या 2 लीटर होता है, क्योंकि शेष निस्यंद वृक्क नलिकाओं में पुनरवशोषित हो जाता है |
See also  अम्ल क्षारक व इनके गुणधर्म | Acid Bases and Their Properties

FAQs

Question 1. अपोहन किसे कहते हैं ?

Answer – वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में कृत्रिम वृक्क का उपयोग किया जाता है, इस प्रक्रिया को अपोहन कहते है |

Question 2. 1 दिन में उत्सर्जित मूत्र का आयतन कितना होता है ?

Answer – एक या 2 लीटर

उपरोक्त पोस्ट में अपोहन या कृत्रिम वृक्क | Dialysis or Artificial Kidney के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top