लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में अंतर | Difference Between Sexual and Asexual Reproduction

Difference Between Sexual and Asexual Reproduction

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में अंतर | Difference Between Sexual and Asexual Reproduction के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में लैंगिक प्रजनन की परिभाषा, अलैंगिक प्रजनन की परिभाषा, एवं लैंगिक प्रजनन और अलैंगिक प्रजनन में अंतर आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 8जीव जनन कैसे करते हैसे लिया गया है |

लैंगिक प्रजनन की परिभाषा (Defination of Sexual Reproduction)

जनन की वह विधि जिसमें नर एवं मादा दोनों भाग लेते हैं, लैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

अलैंगिक प्रजनन की परिभाषा (Defination of Asexual Reproduction)

जनन की वह विधि जिसमें सिर्फ एकल जीव ही भाग लेते हैं, अलैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में अंतर (Difference Between Sexual and Asexual Reproduction)

लैंगिक प्रजननअलैंगिक प्रजनन
1. इस प्रजनन में दो जीव (एक नर व एक मादा) मिलकर नया जीव उत्पन्न करते हैं ।1. अलैंगिक प्रजनन में एकल जीव मिलकर नये जीव का निर्माण करते है ।
2. इसमें नर युग्मक व मादा युग्मक बनते हैं ।2. इसमें युग्मक का निर्माण नहीं होता है ।
3. लैंगिक प्रजनन प्रजाति में विभिन्नता उत्पन्न करने में सहायक होता है ।3. अलैंगिक प्रजनन सतत गुणन के लिए एक बहुत ही उपयोगी माध्यम है ।
4. इसमें नया जीवन अनुवांशिक रूप से पैतृक जीवो के समान होता है, परंतु समरूप नहीं ।4. इसमें नया जीव पैतृक जीव के समान व समरूप होता है ।
5. लैंगिक प्रजनन उच्च वर्ग के जीवो में पाया जाता है ।5. अलैंगिक प्रजनन निम्न वर्ग के जीवो में अधिक पाया जाता है ।
See also  ऊर्जा की परिभाषा प्रकार नियम रूपांतरण Definition of Energy and Type Rule Conversion

FAQs

Question 1. लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में अंतर बताइए ?

Answer – लैंगिक प्रजनन लैंगिक प्रजनन में दो जीव (एक नर व एक मादा) मिलकर नया जीव उत्पन्न करते हैं । इसमें नर युग्मक व मादा युग्मक बनते हैं । लैंगिक प्रजनन प्रजाति में विभिन्नता उत्पन्न करने में सहायक होता है । इसमें नया जीवन अनुवांशिक रूप से पैतृक जीवो के समान होता है, परंतु समरूप नहीं । लैंगिक प्रजनन उच्च वर्ग के जीवो में पाया जाता है ।

अलैंगिक प्रजनन अलैंगिक प्रजनन में एकल जीव मिलकर नये जीव का निर्माण करते है । इसमें युग्मक का निर्माण नहीं होता है । अलैंगिक प्रजनन सतत गुणन के लिए एक बहुत ही उपयोगी माध्यम है । इसमें नया जीव पैतृक जीव के समान व समरूप होता है । अलैंगिक प्रजनन निम्न वर्ग के जीवो में अधिक पाया जाता है ।

Question 2. लैंगिक प्रजनन किसे कहते है ?

Answer – जनन की वह विधि जिसमें नर एवं मादा दोनों भाग लेते हैं, लैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

Question 3. अलैंगिक प्रजनन किसे कहते है ?

Answer – जनन की वह विधि जिसमें सिर्फ एकल जीव ही भाग लेते हैं, अलैंगिक प्रजनन कहलाता है ।

उपरोक्त पोस्ट में लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन में अंतर | Difference Between Sexual and Asexual Reproduction के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

See also  विज्ञान के महत्वपूर्ण उपकरण व उनके अनुप्रयोग

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top