अंत: स्त्रावी ग्रंथियां | Endocrine Glands

Endocrine Glands

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक अंत: स्त्रावी ग्रंथियां | Endocrine Glands के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में अंत: स्त्रावी ग्रंथियां, अंत: स्त्रावी ग्रंथियों के प्रकार, मानव में पाई जाने वाली अंतः स्त्रावी ग्रंथियों का चित्र, जंतुओं में हार्मोन, हार्मोन की परिभाषा, एवं हार्मोन की विशेषताएं आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7नियंत्रण एवं समन्वयसे लिया गया है |

जंतुओं में हार्मोन

  • जंतुओं में रासायनिक समन्वय हार्मोन द्वारा होता है । 
  • यह हार्मोन ग्रंथियों द्वारा स्रावित होते हैं । 
  • और रक्त के साथ मिलकर शरीर के सभी भागों तक पहुंचते हैं।

हार्मोन की परिभाषा (Definition of Hormone) –

  • वे रसायन जो जंतुओं की क्रियाओं, विकास एवं वृद्धि का समन्वय करते हैं, हार्मोन कहलाते हैं ।

हार्मोन की विशेषताएं

  • ये विशिष्ट रासायनिक संदेश वाहक होते हैं ।
  • हार्मोन का स्त्राव अंतः स्त्रावी ग्रंथियों से होता है ।
  • यह सीधे ही रक्त से मिलकर शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचते हैं ।
  • हार्मोन विशेष उत्तक या अंग पर क्रिया करते हैं, जिसे लक्ष्य अंग कहते हैं ।

अंतः स्त्रावी ग्रंथि (endocrine gland) – 

  • ये वो ग्रंथियां है जो अपने उत्पाद रक्त में हार्मोन का स्रावण करती है ।
See also  सजीव और निर्जीव की परिभाषा व अंतर | Definition and Difference of Animate and Inanimate

मानव में पाई जाने वाली अंतः स्त्रावी ग्रंथियों का आरेख

Endocrine Glands in Human
Endocrine Glands in Human

अंतः स्त्रावी ग्रंथियों के प्रकार – 

  1. अवटु ग्रंथि 
  2. पीयूष ग्रंथि 
  3. अधिवृक्क ग्रंथि 
  4. अग्नाशय ग्रंथि 
  5. वृषण व अंडाशय ग्रंथि 
  6. हाइपोथेलेमस ग्रंथि

अवटु ग्रंथि (थायराइड ग्रंथि/ Thyroid Gland) – 

  • अवटु ग्रंथि को थायराइड ग्रंथिभी कहते हैं ।
  • थायराइड ग्रंथि (अवटु ग्रंथि) से थायरोक्सिन हार्मोन का स्रावण होता है ।
  • अवटु ग्रंथि गर्दनमें होती है ।
  • थायराइड ग्रंथि का कार्य कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व वसा का उपापचयकरना होता है ।
  • अवटु ग्रंथि को थायरोक्सिन हार्मोन बनाने के लिए आयोडीनकी आवश्यकता होती है ।
  • आयोडीन की कमी से गला फूल जाता है, जिसे गायटर (गलगंड, घेंघा) रोग कहते हैं ।
  • अवटु ग्रंथि के सही रूप से कार्य करने के लिए आयोडीन युक्त नमक की आवश्यकता होती है ।

पीयूष ग्रंथि (मास्टर ग्रंथि)

  • पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथिभी कहते हैं ।
  • मास्टर ग्रंथि से वृद्धि हार्मोन का स्रावण होता है 
  • पीयूष ग्रंथि मस्तिष्कमें पाई जाती है ।
  • मास्टर ग्रंथि का कार्य वृद्धि व विकास का नियंत्रणकरना है ।

अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal gland) – 

  • अधिवृक्क ग्रंथि को एड्रिनल ग्रंथि भी कहते हैं ।
  • इस ग्रंथि से एड्रीनलीन हार्मोन का स्रावण होता है ।
  • अधिवृक्क ग्रंथि वृक्क (किडनी) के ऊपरपाई जाती है ।
  • इस ग्रंथि का कार्य B.P. (blood pressure), हृदय की धड़कन आदि का नियंत्रण करना है ।

अग्नाशय ग्रंथि – 

  • अग्नाशय ग्रंथि से इंसुलिन हार्मोन का स्रावण होता है ।
  • यह ग्रंथि उधर के नीचे के भाग में पाई जाती है ।
  • अग्नाशय ग्रंथि का कार्य रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण करना है ।
  • अग्नाशय ग्रंथि द्वारा स्रावित इंसुलिन हार्मोन की कमी से मधुमेह (डायबिटीज) रोग हो जाता है ।
  • इंसुलिन हार्मोन रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है ।
  • मधुमेह रोग के उपचार के लिए मरीज को इंसुलिन हार्मोन का इंजेक्शन दिया जाता है ।
See also  रंध्र की परिभाषा व कार्य | Definition And Function of Stomata

वृषण व अंडाशय ग्रंथि – 

  • वृषण ग्रंथि नरमें पाई जाती है ।
  • अंडाशय ग्रंथि मादामें पाई जाती है ।
  • वृषण ग्रंथि से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्रावण होता है ।
  • अंडाशय ग्रंथि में एस्ट्रोजन या प्रोजेस्ट्रोन हार्मोनका स्रावण होता है ।
  • वृषण व अंडाशय ग्रंथि पेट के निचले हिस्से में पाई जाती है ।
  • वृषण व अंडाशय ग्रंथि का कार्य यौवनारंभ से संबंधित परिवर्तन करना है।

हाइपोथेलेमस ग्रंथि – 

  • हाइपोथेलेमस ग्रंथि से मोचक हार्मोन का स्रावण होता है ।
  • यह ग्रंथि मस्तिष्कमें पाई जाती है ।
  • हाइपोथेलेमस ग्रंथि का कार्य पीयूष ग्रंथि से हार्मोन के स्रावण को प्रेरित करना है ।

अंतः स्रावी ग्रंथियों व बाह्य स्रावी ग्रंथियों में अंतर (difference between endocrine glands and exocrine glands) –

अंतः स्रावी ग्रंथियां बाह्य स्रावी ग्रंथियां 
1. ये ग्रंथियां नलिका विहीन होती है । 1. बाह्य स्रावी ग्रंथियां अपना स्रावण शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाती है ।
2. इन ग्रंथियों की अपनी नलिकाएं होती है ।2. ये ग्रंथियां विशेष अंगों की उचित वृद्धि और कार्यों के लिए उत्तरदायी होती है ।
3. अंतः स्रावी ग्रंथियों का स्रावण रक्त द्वारा संकेतिक अंग तक पहुंचाया जाता है ।3. ये ग्रंथियां भोजन और बाहृय पदार्थों पर कार्य करने में निपुणता रखती है ।

जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका की क्रियाविधि

  • इसमें एक एक्सोन के अंत में विद्युत आवेश का परिणाम है, जो कुछ रसायनों का विमोचन कराता है ।
  • तंत्रिका क्रियाविधि में सूचना अति तीव्र गति से आगे बढ़ती है ।
  • इसमें सूचना विशिष्ट एक या एक से अधिक तंत्रिका कोशिकाओं, न्यूरोनो आदि को प्राप्त होती है ।
  • इसका प्रभाव कम समय तक रहता है ।

जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए हार्मोन की क्रियाविधि

  • यह रक्त द्वारा भेजा गया रासायनिक संदेश है ।
  • हार्मोन क्रियाविधि में सूचना धीरेधीरे गति करती है ।
  • इसमें सूचना सारे शरीर को रक्त के माध्यम से प्राप्त हो जाती है, जिसे कोई विशेष कोशिका या तंत्रों द्वारा स्वंय प्राप्त कर लेता है ।
  • इसका प्रभाव देर तक रहता है ।
See also  स्वपोषी पोषण व विषमपोषी पोषण | Autotrophic Nutrition and Heterotrophic Nutrition

Important Questions Related to Endocrine Glands

Question 1. हार्मोन किसे कहते है ?

Answer – वे रसायन जो जंतुओं की क्रियाओं, विकास एवं वृद्धि का समन्वय करते हैं, हार्मोन कहलाते हैं ।

Question 2. अवटु ग्रंथि को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ?

Answer – थायराइड ग्रंथि

Question 3. थायराइड ग्रंथि से कौनसे हार्मोन का स्रावण होता है ?

Answer – थायरोक्सिन हार्मोन

Question 4. हाइपोथेलेमस ग्रंथि से कौनसे हार्मोन का स्रावण होता है ?

Answer – मोचक हार्मोन

Question 5. हाइपोथेलेमस ग्रंथि कहां पाई जाती है ?

Answer – मस्तिष्क में

Question 6. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ?

Answer – पीयूष ग्रंथि

Question 7. अंडाशय ग्रंथि से कौनसे हार्मोन का स्रावण होता है ?

Answer – एस्ट्रोजन या प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन

Question 8. मधुमेह (डायबिटीज) रोग किसे कहते हैं ?

Answer – अग्नाशय ग्रंथि द्वारा स्रावित इंसुलिन हार्मोन की कमी से होने वाली रोग को मधुमेह रोग कहते है ।

Question 9. मधुमेह रोग के उपचार के लिए मरीज को कौन सा इंजेक्शन दिया जाता है ?

Answer – इंसुलिन हार्मोन का इंजेक्शन

Question 10. घेंघा रोग किसे कहते हैं ?

Answer – आयोडीन की कमी से होने वाले रोग को घेंघा (गायटर, गलगंड) रोग कहते हैं ।

Question 11. पीयूष ग्रंथि कहां पाई जाती है ?

Answer – मस्तिष्क में

Question 12. पीयूष ग्रंथि को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

Answer – मास्टर ग्रंथि

Question 13. पीयूष ग्रंथि से कौन से हार्मोन का स्त्रावण होता है ?

Answer – वृद्धि हार्मोन

Question 14. अधिवृक्क ग्रंथि से कौन से हार्मोन का स्त्रावण होता है ?

Answer – एड्रीनलीन हार्मोन

Question 15. अग्नाशय ग्रंथि से कौन से हार्मोन का स्त्रावण होता है ?

Answer – इंसुलिन हार्मोन

Question 16. वृषण ग्रंथि से कौनसे हार्मोन का स्रावण होता है ?

Answer – टेस्टोस्टेरोन हार्मोन

उपरोक्त पोस्ट में अंत: स्त्रावी ग्रंथियां | Endocrine Glands के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top