नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक पादपों में हार्मोन | Hormones in Plants के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में पादपों में हार्मोन, पादप हार्मोन के प्रकार, ऑक्सिन हार्मोन, जिबरेलिन हार्मोन, साइटोकिनिन हार्मोन, एवं एब्सिसिक अम्ल हार्मोन आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7 “नियंत्रण एवं समन्वय” से लिया गया है |
पादपों में हार्मोन (Hormones in Plants)
पादप हार्मोन पौधे में पाया जाने वाला रासायनिक पदार्थ है ।
यह पदार्थ पौधे में नियंत्रण और समन्वय का कार्य करते हैं ।
पादप हार्मोन के प्रकार –
- ऑक्सिन हार्मोन
- जिबरेलिन हार्मोन
- साइटोकिनिन हार्मोन
- एब्सिसिक अम्ल हार्मोन
ऑक्सिन हार्मोन –
यह हार्मोन प्ररोह के अग्रभाग में संश्लेषित होता है ।
तथा कोशिकाओं की लंबाई में वृद्धि में सहायक होता है ।
जिबरेलिन हार्मोन –
यह हार्मोन पौधे के तने की वृद्धि में सहायक होता है ।
साइटोकिनिन हार्मोन –
यह हार्मोन फलों और बीजों में कोशिका विभाजन तीव्र करता है ।
फल व बीज में अधिक मात्रा में पाया जाता है ।
एब्सिसिक अम्ल –
यह हार्मोन वृद्धि का संदमन करने वाले हार्मोन का एक उदाहरण है ।
पत्तियों का मुरझाना एब्सिसिक अम्ल हार्मोन के प्रभाव में सम्मिलित है ।
FAQs
Question 1. पादप हार्मोन कितने प्रकार के होते हैं नाम बताइए ?
Answer – पादप हार्मोन चार प्रकार के होते हैं | (ऑक्सिन हार्मोन, जिबरेलिन हार्मोन, साइटोकिनिन हार्मोन, एब्सिसिक अम्ल हार्मोन)
Question 2. पादपों में ऑक्सिन हार्मोन का क्या कार्य होता है ?
Answer – कोशिकाओं की लंबाई में वृद्धि में सहायक होता है ।
Question 3. फल व बीज में अधिक मात्रा में कौनसा हार्मोन पाया जाता है ?
Answer – साइटोकिनिन हार्मोन
उपरोक्त पोस्ट में पादपों में हार्मोन | Hormones in Plantsके बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है –
Some Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here