इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक अंतः संक्रमण तत्व | Inter Transition Elementके बारे में जानकारी दी गयी है | अंतः संक्रमण तत्व व अंतः संक्रमण तत्वों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 5 “तत्वों का आवर्त वर्गीकरण” से लिया गया है |
अंतः संक्रमण तत्व (Inter Transition Element)
Defination of Inter Transition Element – वे तत्व जिनका बाह्यतम कोश अपूर्ण होता है , अंतः संक्रमण तत्व कहलाते है |
अर्थात
F- ब्लॉक के सभी तत्वों को अंतः संक्रमण तत्व कहते हैं |
- अंतः संक्रमण तत्वों का सामान्यतः इलेक्ट्रॉनिक विन्यास – (n-2)f 1-14 (n-1)d1-10 ns1-2
- कुल अंतः संक्रमण तत्वों की संख्या – 26
- 26 तत्वों में 14 लेंथेनोइड व 14 एक्टिनाइड तत्व होते हैं |
- अंतः संक्रमण तत्वों के अंतर्गत दो श्रेणियां होती है – लैंथेनाइड श्रेणी , एक्टिनाइड श्रेणी
Important Questions Related to Inter Transition Element
Question 1. अंतः संक्रमण तत्व किसे कहते है ?
Answer – वे तत्व जिनका बाह्यतम कोश अपूर्ण होता है , अंतः संक्रमण तत्व कहलाते है | अर्थात F- ब्लॉक के सभी तत्वों को अंतः संक्रमण तत्व कहते हैं |
Question 2. अंतः संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है ?
Answer – (n-2)f 1-14 (n-1)d1-10 ns1-2
Question 3. अंतः संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी होती है ?
Answer – 26
Question 4. अंतः संक्रमण तत्व कितनी श्रेणियों के रूप में पाये जाते है ?
Answer – दो श्रेणियां (I) लैंथेनाइड श्रेणी , (II) एक्टिनाइड श्रेणी
उपरोक्त पोस्ट में अंतः संक्रमण तत्व | Inter Transition Element के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here