तंत्रिका कोशिका अथवा न्यूरॉन का सचित्र वर्णन | Pictorial description of Nerve cell or Neuron

Pictorial description of Nerve cell or Neuron

नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक तंत्रिका कोशिका अथवा न्यूरॉन का सचित्र वर्णन | Pictorial description of Nerve cell or Neuron के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में तंत्रिका तंत्र की परिभाषा, ग्राही की परिभाषा एवं तंत्रिका कोशिका & न्यूरॉन का सचित्र वर्णन कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7नियंत्रण एवं समन्वयसे लिया गया है |

तंत्रिका तंत्र (Nervous system) –

  • नियंत्रण एवं अन्य तंत्रिका उत्तक द्वारा प्रदान किया जाता है ।
  • तंत्रिका तंत्र , तंत्रिका कोशिकाओं या न्यूरॉन के एक संगठित जाल का बना होता है और यह सूचनाओं को विद्युत आवेग के द्वारा शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक ले जाता है ।

ग्राही (Receptors) –

  • ग्राही तंत्रिका कोशिका के विशिष्टीकृत सिरे होते हैं जो वातावरण से सूचनाओं का पता लगाते हैं ये ग्राही हमारी ज्ञानेंद्रियों में स्थित होते हैं ।

For Example – 

  1. कान में सुनना (शरीर का संतुलन)
  2. आंख में प्रकाश ग्राही (देखना
  3. त्वचा में ताप ग्राही (गर्म एवं ठंडा , स्पर्श
  4. नाक में घ्राणग्राही (गंद का पता लगाना
  5. जीभ में रस संवेदी ग्राही (स्वाद का पता लगाना)
See also  प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc

न्यूरॉन अथवा तंत्रिका कोशिका का सचित्र वर्णन

तंत्रिका कोशिका अथवा न्यूरॉन 

तंत्रिका कोशिका, तंत्रिका तंत्र की एक संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ।

न्यूरॉन (तंत्रिका तंत्र) के कार्य

  • शरीर को प्रभावित करने वाली स्थिति में परिवर्तन की सूचना देना ।
  • शरीर के विभिन्न अंगों के कार्य का समन्वय करना ।
  • आसपास से सूचना प्राप्त करके उसकी व्याख्या करना ।
  • उत्तक में स्थित तंत्रिका कोशिकाओं में उत्पन्न आवेग को तंत्रिका तंत्र तक ले जाना और तंत्रिका तंत्र से अंगों के लिए आदेश लाना ।

तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) का चित्र – 

न्यूरॉन & तंत्रिका तंत्र का चित्र
न्यूरॉन & तंत्रिका तंत्र का चित्र

तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) के भाग

द्रुमिका

कोशिका से निकलने वाली धागे जैसी संरचनाएं, जो सूचना प्राप्त करती है उसे द्रुमिका कहते हैं ।

कोशिका काय प्राप्त की गई सूचना विद्युत आवेग के रूप में चलती है ।

तंत्रिकाक्ष (एक्सोन) –

यह सूचना के विद्युत आवेग को कोशिका काय से दूसरी न्यूरॉन की द्रुमिका तक पहुंचाता है ।

अंतर्गथन (सिनेप्स) –

यह तंत्रिका के अंतिम सीरे एवं अगली तंत्रिका कोशिका के द्रुमिका के मध्य रिक्त स्थान है । यहां विद्युत आवेग को रासायनिक संकेत में बदला जाता है, जिससे यह आगे संचरित हो सके ।

प्रतिवर्ती क्रिया

किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।

प्रतिवर्ती चाप

प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।

अनुक्रिया तीन प्रकार की होती है

  1. ऐच्छिक 
  2. अनैच्छिक 
  3. प्रतिवर्ती क्रिया
See also  हृदय की संरचना एवं कार्यप्रणाली | Heart Structure And Function

ऐच्छिक अनुक्रिया

अग्र मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण बोलना लिखना आदि 

अनैच्छिक अनुक्रिया

मध्य मस्तिक एवं पश्च मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण श्वसन, दिल का धड़कना आदि

प्रतिवर्ती क्रिया

मेरुरज्जु द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण गर्म वस्तु छूने पर हाथ को हटा लेना 

प्रतिवर्ती क्रिया से मानव शरीर को बहुत जल्दी गरम या ठंडी वस्तु के स्पर्श का पता चलता है ।

न्यूरॉन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Question 1. तंत्रिका तंत्र (न्यूरॉन ) किसे कहते हैं ?

Answer – तंत्रिका कोशिकाओं या न्यूरॉन का एक संगठित जाल का बना होता है, और यह सूचनाओं को विद्युत आवेग के द्वारा शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक ले जाता है । तंत्रिका तंत्र कहलाता है।

Question 2. प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते है ?

Answer – किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।

Question 3. प्रतिवर्ती चाप किसे कहते है ?

Answer – प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।

Question 4. ग्राही तंत्रिका किसे कहते है ?

Answer – ग्राही तंत्रिका कोशिका के विशिष्टीकृत सिरे होते हैं जो वातावरण से सूचनाओं का पता लगाते हैं ये ग्राही हमारी ज्ञानेंद्रियों में स्थित होते हैं ।

Question 5. आंख में कौनसी ग्राही तंत्रिका कोशिका होती है ?

Answer – प्रकाश ग्राही (देखना

Question 6. त्वचा में कौनसी ग्राही तंत्रिका होती है ?

See also  आयनिक त्रिज्या | Ionic Radius

Answer – ताप ग्राही (गर्म एवं ठंडा , स्पर्श

Question 7. नाक में कौनसी ग्राही तंत्रिका होती है ?

Answer – घ्राणग्राही (गंद का पता लगाना

Question 8. जीभ में कौनसी ग्राही तंत्रिका होती है ?

Answer – रस संवेदी ग्राही (स्वाद का पता लगाना)

उपरोक्त पोस्ट में तंत्रिका कोशिका अथवा न्यूरॉन का सचित्र वर्णन | Pictorial description of Nerve cell or Neuron के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है |

Some Important Links

Rajasthan Daily Current Affairs

Rajasthan Latest Job Alert

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top