प्रतिवर्ती चाप का सचित्र वर्णन (illustration of reflex arc)
नमस्कार दोस्तों ! हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc के बारे में विस्तृत जानकारी | इस पोस्ट में प्रतिवर्ती क्रिया की परिभाषा, प्रतिवर्ती चाप की परिभाषा, प्रतिवर्ती चाप का चित्र एवं प्रतिवर्ती चाप की क्रियाविधि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 7 “नियंत्रण एवं समन्वय” से लिया गया है |
प्रतिवर्ती क्रिया की परिभाषा (Definition of Reflex Action) –
किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण – किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।
Definition of Reflex Arc (प्रतिवर्ती चाप की परिभाषा) –
प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।
Diagram of Reflex Arc (प्रतिवर्ती चाप का चित्र) –
प्रतिवर्ती चाप की क्रियाविधि (Mechanism of Reflex Arc) –
अनुक्रिया तीन प्रकार की होती है –
- ऐच्छिक
- अनैच्छिक
- प्रतिवर्ती क्रिया
ऐच्छिक अनुक्रिया – अग्र मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण – बोलना लिखना आदि
अनैच्छिक अनुक्रिया – मध्य मस्तिक एवं पश्च मस्तिक द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण – श्वसन, दिल का धड़कना आदि
प्रतिवर्ती क्रिया – मेरुरज्जु द्वारा नियंत्रित की जाती है । उदाहरण – गर्म वस्तु छूने पर हाथ को हटा लेना
प्रतिवर्ती क्रिया से मानव शरीर को बहुत जल्दी गरम या ठंडी वस्तु के स्पर्श का पता चलता है ।
Important Question –
Question 1. प्रतिवर्ती क्रिया किसे कहते है ?
Answer – किसी उद्दीपन के लिए प्रति तेज व अचानक की गई अनुक्रिया प्रतिवर्ती क्रिया कहलाती है । उदाहरण – किसी गर्म वस्तु को छूने पर हाथ को पीछे हटा लेना ।
Question 2. प्रतिवर्ती चाप किसे कहते है ?
Answer – प्रतिवर्ती क्रिया के दौरान विद्युत आवेग जिस पथ पर चलते हैं, उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं ।
उपरोक्त पोस्ट में प्रतिवर्ती चाप | Reflex Arc के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी निचे दिए हुए है –
Some Important Links
Rajasthan Daily Current Affairs
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here