संक्रमण तत्व | Transition Element

Transition Element

इस पोस्ट में विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक संक्रमण तत्व | Transition Element के बारे में जानकारी दी गयी है | संक्रमण तत्व संक्रमण तत्वों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है | यह टॉपिक कक्षा 10th के साइंस के Chapter – 5तत्वों का आवर्त वर्गीकरणसे लिया गया है |

संक्रमण तत्व (Transition Element)

Defination of Transition Element – वे तत्व जिनके परमाणु या आयन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में d – कक्षक अपूर्ण हो, संक्रमण तत्व कहलाते हैं |

अथवा

d – ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व कहते हैं |

  • संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (n-1)d1-10 ns1-2
  • वर्ग संख्या 3 से 11 तक के तत्व संक्रमण तत्व होते हैं |
  • आवर्त संख्या 4 से 7 तक
  • कुल संक्रमण तत्वों की संख्या 36
  • संक्रमण तत्व चार श्रेणियों के रूप में पाये जाते है 3d श्रेणी, 4d श्रेणी, 5d श्रेणी, 6d श्रेणी
  • संक्रमण तत्व , प्रत्येक श्रेणी में 9 तत्व तथा कुल तत्व 36 होते हैं |

NOTE –

जिंक (Zn), सिल्वर (Ag), केडीएम (Cd) संक्रमण तत्व नहीं कहलाते हैं, क्योंकि इनकी परमाण्विक अवस्था में तथा सर्वाधिक स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था में बाहृयतम कोश केवल एक अपूर्ण होता है | जबकि d कक्षक पूर्ण भरा होता है |

Important Questions Related to Transition Element

Question 1. संक्रमण तत्व किसे कहते है ?

Answer – वे तत्व जिनके परमाणु या आयन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास में d – कक्षक अपूर्ण हो, संक्रमण तत्व कहलाते हैं | अथार्त d – ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व कहते हैं |

See also  विद्युत ऋणता | Electricity Indebtedness

Question 2. संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होता है ?

Answer – (n-1)d1-10 ns1-2

Question 3. संक्रमण तत्व कौन कौनसे वर्ग में होते है ?

Answer – वर्ग संख्या 3 से 11 तक के तत्व संक्रमण तत्व होते हैं |

Question 4. संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी होती है ?

Answer – 36

Question 5. संक्रमण तत्व कितनी श्रेणियों के रूप में पाये जाते है ?

Answer – चार श्रेणियों के रूप में 3d श्रेणी, 4d श्रेणी, 5d श्रेणी, 6d श्रेणी

Question 6. d – block के कौनसे तत्व संक्रमण तत्व नहीं कहलाते है ?

Answer – जिंक (Zn), सिल्वर (Ag), केडीएम (Cd)

उपरोक्त पोस्ट में संक्रमण तत्व | Transition Element के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |

Other Topic Important Links

Science More Important Topics you can click here

Hindi More Important Topics you can read here

Rajasthan GK More Important Topics click here

Psychology More Important Topics you can read here

Follow us on Facebook

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top