नमस्कार दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक पौधों में जल का परिवहन | Transport of Water in Plants.
पौधों में जल का परिवहन (Transport of Water in Plants) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है | जाइलम की परिभाषा (Definition of Xylem) व वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) आदि कक्षा 10 वी की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक है |
यह टॉपिक कक्षा 10 वी साइंस की Bookका Chapter Number – 6 “जैव प्रक्रम” से लिया गया है |
जाइलम की परिभाषा (Definition of Xylem)
जाइलम जो मृदा से प्राप्त जल और खनिज लवणों का वहन करता है, जाइलम (Xylem) कहते हैं |
- जाइलम उत्तक में जड़ों तनो और पत्तियों की वाहिनीकाएं तथा वाहिकाएं आपस में जुड़ कर जल संहवन वाहिकाओं का एक सतत जाल बनाती है, जो पादप के सभी भागों से संबद्ध होता है |
- जड़ों की कोशिकाएं मृदा के संपर्क में आती है, तथा वे सक्रिय रूप से आयन प्राप्त करती है |
- पौधों की जड़ और मृदा के मध्य आयन सांद्रण में एक अंतर उत्पन्न करता है |
- आयन सांद्रण के इस अंतर को समाप्त करने के लिए मृदा से जल जड़ में प्रवेश कर जाता है | इसका अर्थ है कि जल अनवरत गति से जड़ के जाइलम में जाता है | और जल के स्तंभ का निर्माण करता है, जो लगातार ऊपर की ओर धकेला जाता है |
- पौधे जाइलम द्वारा अपने सबसे ऊंचाई के बिंदु तक जल पहुंचाने का कार्य करते हैं |
- अर्थात पौधों में जल परिवहन का कार्य जाइलम द्वारा होता है |
वाष्पोत्सर्जन (Transpiration)
पौधे के ऊपरी भागों से जल वाष्प के रूप में वायुमंडल में चला जाता है , अर्थात पादप के वायवीय भागों द्वारा वाष्प के रूप में जल की हानि वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) कहलाती है |
FAQs
Question 1. जाइलम किसे कहते है ?
Answer – जाइलम जो मृदा से प्राप्त जल और खनिज लवणों का वहन करता है, जाइलम कहते हैं |
Question 2. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
Answer – जाइलम द्वारा
Question 3. वाष्पोत्सर्जन किसे कहते है ?
Answer – पौधे के ऊपरी भागों से जल वाष्प के रूप में वायुमंडल में चला जाता है , अर्थात पादप के वायवीय भागों द्वारा वाष्प के रूप में जल की हानि वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) कहलाती है |
उपरोक्त पोस्ट में पौधों में जल का परिवहन | Transport of Water in Plants के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है | इसके अतिरिक्त अगर आप विज्ञान के और भी अध्यायों का अध्यन करना चाहे तो आप हमारी वेबसाइट पर कर सकते है | कुछ महत्वपूर्ण लिंक निचे दिए है |
Other Topic Important Links
Science More Important Topics you can click here
Hindi More Important Topics you can read here
Rajasthan GK More Important Topics click here