BSNL 5g में 7.13 रुपये रोजाना 3GB डेटा मिलता है। एक रिचार्ज में कहीं पर भी चलेगा WiFi, हो जाएंगे हैरान|

BSNL 5g में 7.13 रुपये रोजाना 3GB डेटा मिलता है। एक रिचार्ज में कहीं पर भी चलेगा WiFi, हो जाएंगे हैरान|

Table of Contents

BSNL तेजी से अपने FTTH नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिससे हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

यह प्रोजेक्ट ट्रायल फेज में है और जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

BSNL 5g में 7.13 रुपये रोजाना 3GB डेटा मिलता है। एक रिचार्ज में कहीं पर भी चलेगा WiFi, हो जाएंगे हैरान|

 

See also  Best budget laptop in 2024 || Under 30000 |

हाइलाइट्स

  • BSNL की तरफ से नया नेटवर्क लाया जा रहा है
  • एक FTTH सर्विस की तरफ काम करेगा
  • नई सर्विस का ट्रायल कई जगहों पर चल रहा
BSNL की तरफ से फास्ट इंटरनेट पर लगातार काम किया जा रहा है। अगर आप भी कोई ऐसे ही इंटरनेट की तलाश कर रहे हैं तो कंपनी के नए प्लान के बारे में जान लेना चाहिए। कंपनी की तरफ से FTTH नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने का काम भी किया जा रहा है।

 

क्या है ये पूरी स्कीम ?

अब आपको बताते हैं कि आखिर ये स्कीम क्या है और ये कैसे काम करने वाली है। उदाहरण के तौर पर, आपने अपने घर में BSNLका फाइबर कनेक्शन लगवाया हुआ है। अब आप उस जगह पर नहीं हैं तो आप इंटरनेट का इस्तेमाल ऐसी जगह से भी कर सकते हैं। जहां पर BSNL की FTTH सर्विस उपलब्ध है। इस सर्विस का उद्देश्य है कि यूजर्स कम से कमय मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करें। ये प्रोजेक्ट अभी ट्रायल फेज में है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रायल पूरा हो चुका है।

 

BSNL 5G सर्विस का इंतजार बहुत से लोगों को है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी 4G सर्विस को भी पूरी तरह से लॉन्च नहीं किया है. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादसिंधिया ने BSNL 5G पर पहली कॉल को एक्सपीरियंस किया है. टेलीकॉम मिनिस्टर ने कुछ वक्त पहले ही जानकारी दी थी

 

सभी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स- Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, सरकारी कंपनी BSNL अभी भी पुरानी कीमतकीमतों पर अपनी सर्विस दे रही है.

Reliance Jio ने जब टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा तो कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग को देखकर करोड़ों यूजर्स ने जियो में पोर्ट करा लिया. इससे BSNL को बड़ा डेंट लगा. अब जियो के प्लान्स महंगे हो गए हैं और BSNL ने दमदार वापसी की है. बीएसएनएल जल्द से जल्द पूरे देश में 4G सर्विस रोलआउट करने वाला है. अब खबर है कि 2025 के मध्य में 4जी सर्विस को रोलआउट कर दिया जाएगा.

See also  Huawei Mate XT - Ultimate Design World's First [Triple-Foldable phone] दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डिंग फोन, जानें भारत और पाकिस्तान में इस फोन की कीमत ?

BSNL 5g में 7.13 रुपये रोजाना 3GB डेटा मिलता है। एक रिचार्ज में कहीं पर भी चलेगा WiFi, हो जाएंगे हैरान|

SNL to launch 5G:;; हम सब इंटरनेट की तेज स्पीड चाहते हैं, 4G आने से भारत में इंटरनेट की स्पीड काफी सुधरी है। भारत में आने वाला दौर 5G का है, जिसके लिये टेलीकॉम कंपनियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। कुछ दिनों से टेलीकॉम कम्पनियों की मार्केट में 5G सर्विस को लेकर होड़ देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर अब सरकारी टेलीकॉम BSNL ने भी 5G के क्षेत्र में उतरने का मन बना लिया है। बता दें कि एयरटेल ने 1 अक्टूबर, 2022 को ही भारत के कई शहरों में 5G सेवाएं देना शुरू कर दी है।

https://www.rajasthangyan.in/technology/huawei-mate.html

 

मार्च, 2025 तक लगाए जाएंगे एक लाख टावर 

 भारतीय कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही हैं और बीएसएनएल इसे लागू कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम अक्टूबर के आखिर तक 80,000 टावर लगा देंगे और बाकी के 21,000 टावर अगले साल मार्च तक लगा दिए जाएंगे। यानी मार्च, 2025 तक 4G नेटवर्क के एक लाख टावर लगा दिए जाएंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top