microsoft office Important question answere in hindi

microsoft office Important question answere in hindi

ms office important question answere in hindi

       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(1)             प्रिंट के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ? – फाइल  

(2)             प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देता है उसे ….. कहते है – फाइल नेम

(3)             कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ? –  एडिट

(4)             रिलेटेड फाइलों के कलेक्शन को ….. कहा जाता है  – डाटाबेस

(5)             विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की ….. कहलाता है – एडिटिंग

(6)             वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता है ?  – टेबल्स, पेराग्राफ्स और इन्डेक्सेज

(7)             एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ? – फार्मूला बार

(8)             नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किसी विद्यमान फाइल को सेव करने के लिए आपको ….. कमांड का प्रयोग करना चाहिए – सेव एज

(9)             समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ? – CTRL + A

(10)       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है, जो ….. है  – सेल को रो और कॉलम लेबल

(11)       एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ? – इंसर्ट मेनू >> चार्ट्स

(12)       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में सेल एड्रेस में क्या होता है ? – पहले कॉलम फिर रो का नाम

(13)       किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते है ? – Ctrl + S

(14)       विंडोज आधारित पर्सनल कंप्यूटरों पर निम्नांकित में से कौन-सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया जाता है ? – एम.एस. एक्सेस

(15)       कंप्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ? – डायरेक्टरी

(16)       किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है ? – डाटा डिक्शनरी

(17)       शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते है ? – कट एंव पेस्ट

(18)       M.S एक्सेल क्या है ? – विंडो पर आधारित स्प्रेड शीट पैकेज

(19)       स्प्रेडशीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है ? – रोस एंड कॉलम्स

(20)        ‘एक्सेल वर्कबुक संग्रह है –  वर्कशीट

(21)       वर्ड प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय, इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिंटेड फार्म दोनों में पेज पर दीखते वर्ड्स चेंज करता है  – एडिटिंग टेक्स्ट

(22)       टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते है ? – वर्ड प्रोसेसर

See also  शानदार हेडफोंस जो बदल दे म्यूजिक लाइफ स्टाइल

(23)       M.S Word में स्पेलिंग को सही करने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग होता है ? – स्पेल चेक

(24)       स्प्रेडशीट प्रोग्राम में ….. सम्बन्ध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते है – वर्कबुक

(25)       डॉक्यूमेंट क्रिएट करने के लिए आप फाइल मेनू पर ….. कमांड का प्रयोग करते है – न्यू

(26)       ….. के प्रयोग से आप MS-Word आरम्भ कर सकते है  – स्टार्ट

(27)       फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते है ? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

(28)       सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ? – DOC

(29)       किसी कॉलम में टेक्स्ट प्राय: ….. अलाइन (Align) होते है – लेफ्ट

(30)       एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते है ? – चार्ट विजर्ड

(31)       बाई डिफ़ॉल्ट डॉक्यूमेंट ….. मोड में प्रिंट होता है  – पोर्ट्रेट

(32)       वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों से किस प्रकार की फाइल बनाई जा सकती है ? – डॉक्यूमेंट फाइल

(33)       प्रयोक्ता डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है उसे क्या कहते है ? – फाइलनेम

(34)       मोजुदा डॉक्यूमेंट को भिन्न नाम से सेव करना हो तो क्या करना होगा – सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें

(35)       जब आपका कोई पाठ (Text) एक पृष्ठ से अलग पृष्ठ पर ले जाना हो, तब सबसे अच्छा तरीका है – कट और पेस्ट करो

(36)       सेविंग यह ….. की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

(37)       डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को …… कहा जाता है – सब डायरेक्टरी

(38)       जुम आज्ञा/ कमांड चयनित किये जाने से – प्रदर्शित दस्तावेज को विस्तारण में बदलाव लाता है

(39)       यदि पहले सेव किया गया फाइल एडिट किया जाए तब – परिवर्तन को स्टोर करने हेतु फाइल फिर से सेव करना जरूरी है

(40)       बजट सृजित किये जाने हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को ….. कहा जाता है – स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर

(41)       सेल में दर्ज किये गये अंकों और सूत्रों/ फार्मूलों को ….. कहा जाता है आंकिक प्रविष्टियों/ न्यूमेरिक एंट्रीज

(42)       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस यह ….. का उदाहरण है – क्षितिज समानांतर मार्किट सॉफ्टवेयर

(43)       आप ….. का प्रयोग चयनित पाठ / टेक्स्ट्स को कॉपी करने और ….. दस्तावेज में पेस्ट करने हेतु होता है – CTRL + C, CTRL + V

(44)       ….. यूनिट के रूप में सेव्ड इनफार्मेशन का कलेक्शन होता है – फोल्डर

See also  Computer related words full forms

(45)       वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप एक्सेस में डाटा इंटर करते है उसे ….. कहते है – सेल

(46)       ….. एक विशेष विजुअल और ऑडियो इफेक्ट है जो पॉवरपॉइंट में टेक्स्ट या कंटेंट को अप्लाई किया जाता है – एनीमेशन

(47)       एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्सटेंशन है ….. – .xls and . xlsx

(48)       स्प्रेडशीट में जिस पॉइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते है उसे ….. कहते है – cell

(49)       वर्कशीट के ….. वर्टिकली एपीयर होते है और वर्कशीट विंडो के उपर अक्षरों द्वारा आइडेंटिफाई होते है – कॉलम

(50)       वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्टेड टेक्स्ट के सेन्टरिंग के लिए शार्टकट की क्या है ? CTRL + E

(51)       निम्नलिखित में से कौन-सा WORD सम्बन्धी पद नहीं है ? – स्लाइड शो

(52)       एक्सेल दस्तावेज ….. नामक फाइल के रूप में स्टोर किये जाते है  – वर्कबुक्स

(53)       वर्ल्ड डॉक्यूमेंट में किन शब्दों को रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता है ? सभी शब्द

(54)       वर्ल्ड में एलाइनमेंट और फोन्ट साइज़ के लिए कौन-सा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता है ? – फार्मेटिंग टूलबार

(55)       स्प्रेडशीट सम्बन्धी पद निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ? – ब्राउज़र

(56)       निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं है ? – प्रयोक्ता इसे बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्सटेंशन देता है

(57)       वर्ड डॉक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉन्ट का चुनाव करना हो तो ..- फार्मेट मेनू में फॉन्ट सिलेक्ट करें

(58)       एक्सेल वह प्रोग्राम है जिसका प्रयोग ….. तैयार करने के लिए किया जाता है – स्प्रेडशीट

(59)       बना लिए गये डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ है ….. – इसे करेक्ट करना

(60)       एक्सेल से सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ? एड्रेस

(61)       वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन ….. पर उपलब्ध है – एडिट मेनू

(62)       वर्ड में किसी शब्द पर ….. क्लिक किया जाए तो वह सिलेक्ट हो जाता है – दो बार

(63)       वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए – अन-डू कमांड का प्रयोग करें

(64)       टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ? – कर्सर

(65)       यदि आप ….. चाहते हो तो प्रिंट प्रीव्यू उपयोगी होता है – प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना

(66)       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डॉक्यूमेंट में प्रत्येक सेल को इसके सेल एड्रेस से जाना जाता है तो ….. होता है – सेल का रो और कॉलम लेबल

See also  Computer Online Test In Hindi part 1

(67)       ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन ….. पर स्थित है – स्टैण्डर्ड टूल बार

(68)       माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड डॉक्यूमेंट का नाम ….. और टास्क बार दोनों में डिस्प्ले होता है  – टाइटल बार

(69)       xls एक्सटेंशन का प्रयोग ….. फाइलों के लिए किया जाता है  – एक्सेल

(70)       जब आप वर्ड आरम्भ करते है, तो दिखने वाला नया डॉक्यूमेंट ….. पर आधारित होता है  – ब्लैंक डॉक्यूमेंट टेम्पलेट

(71)       = (C10+C11)/12+D 18 किसका उदाहरण है ? – फार्मूला

(72)       ….. एक प्रोफैशनली डिजाईन किया गया ‘एम्प्टी’ डॉक्यूमेंट है जिसे प्रयोक्ता की जरूरतों के मुताबिक ढाला जा सकता है – टेम्पलेट

(73)       वर्ड प्रोसेसिंग का कौन सा व्यू डॉक्यूमेंट में हेडर्स की हाइरार्की दर्शाता है ? – आउट लाइन व्यू

(74)       वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है ?-  सेल रेंज

(75)       निम्नलिखित सभी पद स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित है सिवाय … – वायरस डिटेक्शन

(76)       टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को बनाने, एडिट करने, फार्मेट करने, स्टोर करने, रिट्रीव और प्रिंट करने के लिए कुल मिलाकर एक शब्द कौन-सा है ? – वर्ड प्रोसेसिंग

(77)       इंटरसेक्टिंग कॉलम और रो का अक्षर और अंक ….. होता है – सेल एड्रेस

(78)       उन फार्मों को क्या कहते है जिनका प्रयोग बिसनेस डाटा को रोज और कॉलमों में व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है ? – स्प्रेडशीट्स

(79)       उस PC प्रोक्टिविटी टूल को ….. कहते है जो रोज और कॉलमों में व्यवस्थित डाटा को मैनिपुलेट करता है – स्प्रेडशीट

(80)       एक PC यूनिट के मदरबोर्ड पर विभिन्न घटक समानांतर इलेक्ट्रिकल कंडक्टिंग लइनों के सेटों से आपस में जुड़े रहते है, इन लइनों को क्या कहते है ?  –   बसेस

(81)       स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते है ? – रूट डिरेक्टरी

(82)       फाइल को अकसर ….. कहते है – डॉक्यूमेंट

(83)       न्यूमेरिकल और स्टैटिस्टिकल कैलकुलेशन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सर्वाधिक उपयुक्त होगा ? –स्प्रेडशीट

(84)       परस्पर सम्बन्धित रिकॉर्ड के समूह को ….. कहते है  –  डाटाबेस

(85)       नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ? – Ctrl + M

(86)       एमएस – वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के निचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ? – स्पेलिंग में त्रुटि

(87)       वर्ड रैप की क्या विशेषता है ? – आवश्यकता होने पर टेक्स्ट को अगली लाइन में स्वत: भेज देता है

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

Scroll to Top